क्रिसमस और नए साल का त्योहार सभी के लिए ढेरों खुशियां लेकर आता है। यह वो समय होता है जब पूरे साल काम करके लोग आराम करने के लिए छुट्टियां मनाते हैं। लेकिन इनमें कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो इस समय छोटा बिज़नेस (small business ideas)  शुरू कर पैसे कमाने की इच्छा रखते हैं। यदि आप क्रिसमस  और नए साल के त्यौहार (new year business ideas) के समय पड़ने वाली छुट्टियों में कोई बिज़नेस  शुरू करना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते हैं, तो हम आपको 5  ऐसे क्रिसमस बिज़नेस आईडिया (Christmas business ideas) के बारे में बताएगें जिन्हें अपनाकर आप अपने बिज़नेस को बड़ा कर सकते हैं और सबके लिए एक मोटिवेशन (motivation) का काम कर सकते हैं।

 

  1. आर्टिफीसियल फूल बनाना:– आर्टिफीसियल फूल बनाना क्रिसमस और नए साल के मौसम में सबसे अच्छा गिफ्ट है। आप इसे खुद से आसानी से बना सकते हैं। लोग सजावट के लिए अच्छी क्वालिटी वाले फूलों का अरेजमेंट भी चाहते हैं। ऐसे में यह बिज़नेस बहुत ही लाभकारी होगा, क्योकि आप अलग – अलग तरह के फूल बनाकर सजावट के लिए बेच सकते हैं। छुट्टियों में यह बिज़नेस आइडिया (holiday business ideas) आपके लिए अच्छा रहेगा।

 

  1. सेंटा के कपड़े एवं लाइट इंस्टालर :– सभी क्रिसमस के त्यौहार के समय अपने घर की सजावट के लिए लाइटिंग करते हैं। साथ ही यह बात भी सब जानते हैं कि क्रिसमस में सेंटा के कपड़े एवं उसकी टोपी की बहुत अधिक सेल होती है। इसके लिए वे अलग – अलग प्रकार की लाइटिंग और कपड़ो को बनाने का काम कर सकते हैं। इसमें ज्यादा पैसे की जरुरत नहीं होती। आप इस बिज़नेस को बिना किसी परेशानी के आराम से शुरू कर सकते हैं। आप इन छोटी – छोटी लाइट्स को बनाकर एवं उसे बेचकर अपना बिज़नेस एंव नया स्टार्टअप शुरु कर सकते हैं।

 

  1. रोलर स्केटिंग :– अगर आपके पास ज्यादा पैसा है और आप ऐसे बिज़नेस की तलाश में हैं जिसे आप क्रिसमस में शुरू कर सकते हैं। तो रोलर स्केटिंग का बिज़नेस एक अच्छा उपाय है।  लेकिन इस बिज़नेस के लिए आपको क्रिएटीव होना पड़ेगा।  आपको रचनात्मक होने की आवश्यकता होगी, आप अलग-अलग तरह के कस्टमर को टारगेट कर ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

 

  1. पार्टी एटंरटेंनर :– यह एक अच्छा बिज़नेस है। जैसा कि आप जानते हैं कि क्रिसमस एवं नए साल के जश्न के लिए बहुत से लोग अपने घर पर या बाहर कहीं पार्टी होस्ट करते हैं। और आम तौर पर ये पार्टियाँ बच्चों एवं युवाओं के लिए होती हैं। इन पार्टियों को मैनेज करने के लिए एवं पार्टी की शोभा बढ़ाने के लिए पार्टी एटंरटेनर की जरुरत होती है। जिसे आप पूरा कर सकते हैं। आप छोटे बच्चों को बॉल जग्लिंग लाइट मैजिक ट्रिक्स, और इसी तरह की कुछ ट्रिक्स से अट्रेक्ट कर सकते हैं। आप लोगों के लिए एंटरटेंमेंट का काम कर सकते हैं। अगर आपका ह्यूमर अच्छा है तो आप लोगों को हंसा सकते हैं।

 

  1. रैपिंग:– क्रिसमस के साथ अन्य त्योहारों में भी उपहार देने का सिलसिला चलता रहता है। जिसमे लोग अपने दोस्तों, घरवालों एवं रिश्तेदारों को गिफ्ट देते हैं। ऐसे में गिफ्ट की खूबसूरत पैकिंग की भी बहुत जरुरत होती है। गिफ्ट से ज्यादा उसकी पैंकिंग लोगों का ध्यान आकर्षित करती है। इसलिए आप इस बिज़नेस में हाथ आजमा सकते हैं। आप विभिन्न तरह के डिजाईन के जरिए उपहार को पैक करें।

 

इस तरह से आप क्रिसमस की छुट्टियों का सही उपयोग कर अपना एक नया बिज़नेस शुरु कर सकते हैं। बिज़नेस की अधिक जानकारी के लिए आप डॉ। विवेक बिंद्रा द्वारा चलाए जा रहे कोर्स को भी कर सकते हैं। इन कोर्स को करने और फॉर्म भरने के लिए हमारी इस वेबसाईट https://www.badabusiness.com/life-time-membership  पर विज़िट करें और खुद को एक सक्सेसफुल (success) बिज़नेसमैन बनाने की ओर एक कदम बढ़ाएं। आपकी सफलता दूसरों के लिए एक मोटिवेशन(motivation) बन सकती हैं।  तो आज ही मैबरशिप ले और अपने बिज़नेस को दें एक नई पहचान।