जब भी हमने खर्चे या कमाई की बात की है, तब-तब हमें हमसे बड़े लोगों ने यही जवाब दिया है कि पैसे पेड़ पर नहीं उगते। आज भी कई लोगों का यही मानना होता है कि पैसे कमाना आसान नहीं होता। लेकिन सच तो यह है कि आज के समय में यदि हमारे पास कोई स्किल है, तो हम उसकी सहायता से आसानी से कमाई कर सकते हैं।

यदि आपके पास भी ऐसी कोई स्किल है, जिसके द्वारा आप कमाई कर सकते हैं, तो आज के इस आर्टिकल में जानिये ऐसी ही कुछ स्किल्स के बारे में जिन्हें आप यदि अपना लें, तो ना सिर्फ फ्रीलांसिंग के रूप में, बल्कि इसे आप अपनी कमाई का मुख्य जरिया भी बना सकते हैं -

पैसा पेड़ों पर उग सकता है अगर आपके यें पास हुनर हैं

वॉइस ओवर आर्टिस्ट

आज यदि आप अपनी आवाज़ से जादू बिखेर सकते हैं, तो वॉइस ओवर आर्टिस्ट आपके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आप किसी कार्टून कैरेक्टर को अपनी आवाज़ दे सकते हैं या किसी मूवी के कैरेक्टर के लिए डबिंग कर सकते हैं। इन सभी तरीकों से आप घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग

आज का समय डिजिटल मार्केटिंग का समय है। आज लगभग सभी कम्पनियां अच्छे से डिजिटल प्रेसेंस बनाना चाहती हैं। यदि आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, वेबसाइट और एसईओ आदि के बारे में अच्छे से जानते हैं और इनके द्वारा किसी भी कंपनी की अच्छे से मार्केटिंग कर सकते हैं तो आप इससे अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग

यदि आपकी कोई वेबसाइट या ब्लॉग है या किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपके अच्छे फॉलोवर्स हैं, तो आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं। जब आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को प्रमोट करते हैं, तो इसे एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं। वहीं यदि आप अपने पर्सनल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स या सर्विसेज को प्रमोट करते हैं, तो उसे इन्फ्लुएंसर्स मार्केटिंग कहते हैं। यह भी आपके लिए ऑनलाइन कमाई का एक अच्छा साधन हो सकता है।

स्मॉल बिज़नेस शुरू करना

आज हर कोई एंटरप्रेन्योर बनना चाहता है। यदि आपके पास पूंजी लगाने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है, तो आप कोई स्मॉल बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं। कुछ बिज़नेस ऐसे होते हैं, जिन्हें आप कम लागत में भी शुरू कर सकते हैं और ये बिज़नेस आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

 और पढ़े:- Kam Lagat Me Business (यूनिक मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडियाज)

यदि आप भी एक सफल एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं और इसको पूरी तरह से समझने के लिए किसी अच्छे कोर्स की तलाश कर रहे हैं, तो आपकी तलाश यहाँ समाप्त होती है। Bada Business आपके लिए लाया है जीएलए यूनिवर्सिटी द्वारा मान्यता प्राप्त Entrepreneurship Course, जिसे आप बहुत ही कम कीमत में कर सकते हैं।

अपनी स्किल को ऑनलाइन ले जाना

आज आप यूट्यूब या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देखते हैं कि कई सारे लोग अपनी स्किल को लोगों के सामने लाकर अच्छी कमाई कर रहे हैं। यदि आपके पास ऐसी कोई भी स्किल है, जैसे कुकिंग, पेंटिंग, सिंगिंग, एक्टिंग तो आप इससे जुड़े वीडियोज़ बनाकर ऑनलाइन अपनी प्रेसेंस बढ़ा सकते हैं और इससे अच्छी कमाई भी कर सकते हैं।

ऑनलाइन क्लासेस

आज ऐसे कई लोग और कंपनियां हैं, जो ऑनलाइन एजुकेशन देकर बहुत बड़ी कम्पनियां बन चुकी हैं। यदि लोगों की बात करें, तो खान सर, फिजिक्स वाला के अलख पांडे, इसके अलावा कोर्सेरा, अनएकेडमी जैसे कई सारे प्लेटफॉर्म्स हैं। यदि आप भी किसी स्किल के या किसी सब्जेक्ट के एक्सपर्ट हैं, तो अपने यूट्यूब चैनल के द्वारा अच्छी कमाई कर सकते हैं।

ऑडियोबुक्स

आज के समय में लोग पढ़ने से ज्यादा सुनना पसंद करते हैं, यही कारण है कि आज पॉकेटFM, ऑडिबल जैसे कई प्लेटफॉर्म्स हैं, जिन पर हमें कई बुक्स ऑडियो के फॉर्मेट में मिल जाएंगी। यदि आप चाहें, तो ऐसे प्लेटफॉर्म्स से डील करके आप किसी भी बुक को अपनी वॉइस में रिकॉर्ड करके उसे ऑडियोबुक का रूप दे सकते हैं। इस काम के लिए आपको अच्छे पैसे मिल सकते हैं।

ऊपर बताई गईं इन स्किल्स में से आप यदि किसी एक या एक से ज्यादा में पारंगत हैं, तो इनके द्वारा आप अच्छी कमाई कर सकते हैं और इसी में अपना करियर भी बना सकते हैं।


entrepreneurship-courses