भारत के अलग-अलग क्षेत्रों और राज्यों में अलग-अलग प्रकार के पकवान खाये जाते हैं। देश के अलग-अलग शहरों में नाश्ते के लिए कई सारे छोटे-छोटे व्यापारी काम करते हैं। इन नाश्तों में पापड़ - पकोड़ी का बिज़नेस बहुत चलता है। आज कई ऐसे स्टार्टअप हैं, जो चाय के साथ पापड़ - पकोड़ी जैसे कई भारतीय स्नैक्स परोस रहे हैं।

यदि आप भी लोगों को पापड़ - पकोड़ी का स्वाद चखाना चाहते हैं और चाहते हैं कि आप भी एक ब्रांड बन जाएँ और लोगों की जीभ पर आपके प्रोडक्ट का स्वाद और आपके ब्रांड का नाम हमेशा बना रहे।

पापड़ - पकोड़े के बिजनेस को बड़ा कैसे बनाए?

आज हम आपको बता रहे हैं कुछ तरीके जो आपके लिए बहुत कारगर होंगे –

  • सामान की क्वालिटी :

    किसी भी बिज़नेस या ब्रांड की सबसे बड़ी मार्केटिंग उसकी क्वालिटी होती है। जब कोई बिज़नेस अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को मेंटेन करता है, तो कस्टमर उस प्रॉडक्ट को बार-बार खरीदना पसंद करते हैं। ये बात पकोड़े - पापड़ के बिज़नेस में भी लागू होती है, यदि आप इसे बनाने के लिए अच्छे सामान का इस्तेमाल करते हैं, इसे बनाते समय साफ़ सफाई रखते हैं, तो लोग आपके पकोड़े-पापड़ खाने के लिए दूर-दूर से आते हैं।

  • सही मार्केटिंग :

    वर्तमान में पकोड़ी - पापड़ के कई ऐसे बिज़नेस हैं, जो अपनी मार्केटिंग के कारण आज ब्रांड बन चुके हैं। आपमें से कई लोगों को लिज्जत पापड़ का वह ऐड याद होगा, जिस ऐड में खरगोश लिज्जत पापड़ का स्वाद चखते हैं। लिज्जत पापड़ ने अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी पर विशेष ध्यान दिया। इसमें ध्यान रखने वाला सबसे ज़रूरी पॉइंट है कि आपको अपने प्रोडक्ट की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना होगा।

  • सोशल मीडिया मार्केटिंग :

    आज हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है और अपनी पसंद के हिसाब से सोशल मीडिया पर चीजों और ब्रांड्स को सर्च करता रहता है। आज लगभग सभी ब्रांड्स सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। अमूल जैसा बड़ा ब्रांड भी हर सोशल मीडिया ट्रेंड पर अपने हिसाब से ट्वीट ज़रूर करता है। सोशल मीडिया के द्वारा आप अच्छे से और काफी कम दाम में अपनी मार्केटिंग कर सकते हैं, जो आपके बिज़नेस के लिए काफी फायदेमंद रह सकता है।

  • अच्छे ऑफर :

    मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के साथ ही आपको अच्छे-अच्छे ऑफर्स भी देने होंगे। सिर्फ पकोड़ी - पापड़ के बिज़नेस में ही नहीं, किसी भी बिज़नेस में कस्टमर हमेशा अच्छे ऑफर्स चाहता है। यदि आप भी चाहते हैं कि कस्टमर आपके पास हमेशा आता रहे, तो उन्हें आपको अच्छे-अच्छे ऑफर देने होंगे।

  • इनोवेटिव नाम और मेनू :

    आज कई स्टार्टअप्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपना कुछ इनोवेटिव नाम रखा है और वे उनके नाम के कारण लोगों में बहुत प्रसिद्धि पा रहे हैं। आपको अपने बिज़नेस का एक अच्छा और इनोवेटिव नाम रखना होगा। इसके साथ ही अगर आप देखें तो आज मेनू में भी डिशेस को इनोवेटिव तरीके से लिखा जाता है। इस तरह से आपके डिशेस भी लोगों को याद रहेंगे।

पापड़ - पकोड़ी हमारे देश में खाया जाने वाले स्वादिष्ट स्नैक्स हैं। ऐसे में अगर आप इन तरीकों का इस्तेमाल करते हुए इसका बिज़नेस करते हैं, तो जल्द ही आपका बिज़नेस बड़ा बिज़नेस बन जाएगा।


आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा और आप इनके अलावा और किस बिज़नेस के बारे में जानकारी चाहते हैं, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा अगर आप स्टूडेंट हैं, खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या बिजनेस कर रहे हैं या आप किसी भी प्रकार से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के Free "Anybody Can Earn" वेबिनार का हिस्सा ज़रूर बनना चाहिए।