हर सेक्टर में महिलाएं अपने काम से लगातार आगे बढ़ रही हैं, लेकिन बात जब इनवेस्टमेंट की आती है तो इस क्षेत्र में महिलाएं अभी भी पीछे ही हैं. लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी हैं जो इनवेस्ट भी करती है और अपने पैसों को सुरक्षित भी कर लेती हैं. इसी के साथ अधिकतर महिलाएं इनवेस्ट तो करती हैं, लेकिन कम जानकारी के चलते इनवेस्ट करते समय अक्सर ऐसी गलितयाँ कर जाती हैं, जो काफी कॉमन होती हैं. हम आपको ऐसी तीन बड़ी गलतियाँ के बारे में बताने जा रहे हैं, जो महिलाएं अक्सर करती हैं. साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि आखिर ऐसी गलतियों के पीछे कारण क्या होता है?
1. इंवेस्टमेंट में देरी और कम इनवेस्टमेंट होती है पहली गलती (Invest Too Little & Too Late)
महिलाएं अक्सर सबसे पहली गलती इनवेस्टमेंट में देरी करने की ही करती हैं और अगर करती भी हैं तो शुरूआत में कम इनवेस्टमेंट के साथ शुरूआत करती हैं. इनवेस्ट करते समय महिलाएं मार्केट ट्रेंड को भी कई बार अनदेखा करती हैं. कई बार किसी दूसरे व्यक्ति के जरिए सुझाए गए विकल्पों पर भी इनवेस्ट करने में महिलाएं देरी नहीं लगाती हैं और यही गलती उनके लिए ज्यादा हानिकारक साबित हो जाती है. ये दोनों गलतियाँ ही महिला इनवेस्टर के प्रोफाइल के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो जाती हैं.
2. क्रेडिट कार्ड पर अधिक निर्भरता बनाती है कमजोर (Dependency on Credit Cards)
कैश नहीं होने पर पेयमेंट के लिए कई ऑप्शन्स उपलब्ध हैं, जिनमें से सबसे पहला क्रेडिट कार्ड ही है, लेकिन क्रेडिट कार्ड पर अधिक निर्भरता किसी भी इनवेस्टर के लिए सबसे अधिक नकारात्मक भूमिका निभाती है. महिलाएं दूसरी बड़ी गलती क्रेडिट कार्ड पर अपनी अधिक निर्भरता को बढ़ा कर करती हैं. क्रेडिट कार्ड महिलाओं की इनवेस्टमेंट की आदत को कमजोर करने का काम करता है. जिस पैसे को महिलाओं को इनवेस्टमेंट के लिए खर्च करना चाहिए उसका इस्तेमाल वह क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान करने के लिए करती हैं. क्रेडिट कार्ड महिलाओं की इनवेस्टमेंट क्षमका को कमजोर कर देता है. इसलिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग अधिक नहीं करना चाहिए.
3. हैल्थ केयर के लिए इनवेस्ट न करना (Don’t Invest On Health Care Sector)
गैर जरूरी खर्चों पर लगाम लगाने में महिलाएं सबसे अव्वल होती हैं, लेकिन वही बात जब हैल्थ पर आती है तो महिलाएं हैल्थ सेक्टर में इनवेस्ट करना अपनी लिस्ट में शामिल नहीं करती हैं. महिलाएं हमेशा ही हैल्थ के लिए इनवेस्ट करने में पुरूषों की तुलना में अधिक पीछे रहती हैं. हैल्थ में इनवेस्ट न करने की उनकी यही आदत उनके लिए सबसे हानिकारक साबित होती है. जबकि इनवेस्टिंग के लिए महिलाएं बड़ी ही आसानी से किसी कोर्पोरेट ट्रेनर (Best Corporate Trainer in India) या किसी अच्छे इनवेस्टर की मदद भी ले सकती हैं और अपनी इसी गलती को सुधार सकती है और सफल इनवेस्टर बन सकती हैं.
इनवेस्टमेंट हर व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी और महत्वपूर्ण भी है, अगर आप भी महिला हैं और अपनी इनवेस्टमेंट की आदत को सुधारना चाहती हैं तो इन गलतिओं से आपको भी बचना चाहिए और अच्छे इनवेस्टर्स के सुझाव पर ही बेहतरीन सेक्टर का चुनाव कर इनवेस्ट करने की शुरूआत करनी चाहिए.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.