आंत्रप्रेन्योरशिप जर्नी किसी भी नए व्यापारी के लिए आसान नहीं होती है. टीम मैनेजमेंट से लेकर क्लाइंट प्रोपोजल और दूसरे डेली टास्क की जिम्मेदारी आंत्रप्रेन्योर के कंधों पर होती है. ऐसे में अपने स्टार्टअप बिजनेस प्लान (Startup Business Plan) को सफल बनाने के लिए यहाँ सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है आपकी आदतें. आपकी आदतें ही आपकी आंत्रप्रेन्योरशिप जर्नी को सफल भी बना सकती हैं और आपको असफलता भी दिला सकती हैं. इसलिए आज हम आपको उन बुरी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके और आपके बिजनेस दोनों के लिए ही काफी हानिकारक साबित हो सकती हैं.

अगर आपमें ये बुरी आदतें है तो आपको इन्हें तुरंत ही दूर कर देना चाहिए क्योंकि यही आदतें आपके स्टार्टअप बिजनेस (Startup Business) को ग्रोथ दिलाने और उसे आगे बढ़ने से रोकने का काम करती हैं.

1. महत्वपूर्ण कामों को कल पर टालने की आदत (Procrastination)

क्या आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जो अपने महत्वपूर्ण काम को भी कल पर टालने का काम करते हैं? अगर हाँ तो आपकी यही आदत आपकी आंत्रप्रेन्योरशिप की जर्नी में सबसे बड़ी रूकावट बनने वाली है. काम को कल पर टालने या फिर काम में देरी जैसी आदत आपके टास्क की वैल्यू डाउन करने का काम करती है. जब आप कल पर कोई काम टालते हैं तो आपके अगले दिन के टास्क में एक और काम जुड़ जाता है और ज्यादा टास्क आपके दिन के लिए तैयार हो जाते हैं. ज्यादा टास्क का हो जाना आपके काम की गुणवत्ता भी कम करता है और आप पर ज्यादा प्रैशर भी बनाता है.

इसलिए अगर आपने इस आदत को अपने भीतर शुमार किया हुआ है तो आपको इससे जल्द ही छुटकारा पा लेना चाहिए क्योंकि यह आपके बिजनेस और उसकी ग्रोथ के लिए काफी हानिकारक है. आपको हर टास्क को समय पर पूरा कर लेना चाहिए और उन्हें कल पर नहीं छोड़ना चाहिए.

2. निर्णय लेने में देरी करना (Always Wait for Too Long to Take Important Decision)

आपके बेहतरीन निर्णय लेने की काबिलियत ही आपको एक अच्छा आंत्रप्रेन्योर बनाती है, लेकिन अगर आप महत्वपूर्ण निर्णयों को लेने में देरी करते हैं तो आपकी यही आदत आपके बिजनेस को काफी नुकसान पहुंचाने का काम करती है. बिजनेस में फास्ट जीसिजन मेकर ही फास्ट मूवर होता है और फास्ट मूवर ही एक सफल आंत्रप्रेन्योर होता है. किसी भी टास्क, क्लाइंट या फिर एम्पलॉयी के लिए जब कोई निर्णय लेने की बारी आती है तो सोच-विचार कर, अपने बिजनेस और बाकी चीज़ों को ध्यान में रख कर तुरंत ही निर्णय लेना चाहिए.  इसलिए देरी से किसी नतीज़े पर पहुंचने की अपनी इस आदत को बदलना होगा तभी आप अपने स्टार्टअप बिजनेस प्लान को बेस्ट बिजनेस प्लान (Best Startup Business Plan) बना पाएंगे.

3. दूसरों पर अधिक निर्भरता (Relaying on Others)

अपने स्टार्टअप बिजनेस प्लान को सफल बनाने के लिए आप बहुत से लोगों से बात करते हैं. कुछ आपके परिवार से हो सकते हैं तो कुछ आपके दोस्त और कुछ इंडस्ट्री के वो लोग होते हैं जो फिलहाल सफलता पूर्वक अपना बिजनेस चला रहे हैं. नए स्टार्टअप बिजनेस प्लान (Startup Plan for New Business) का निर्माण करने के लिए आपको अच्छी रिसर्च की जरूरत होती है और उसके लिए ही लोगों से बात भी आपको करनी होगी. लेकिन क्या आप हर निर्णय लेने के लिए दूसरों पर निर्भर रहते हैं? अगर आप सभी निर्णयों के लिए दूसरों पर अधिक निर्भर रहते हैं तो आपकी ये आदत,  सफल आंत्रप्रेन्योर बनने की राह में सबसे बड़ी रूकावट साबित हो सकती है.

अपने स्टार्टअप बिजनेस में आपको ही सभी निर्णय लेने चाहिए क्योंकि दूसरों पर निर्भरता आपके बिजनेस को कमजोर करने का काम करती है. बिजनेस में जो भी जरूरी निर्णय लिए जाने चाहिए वो सिर्फ आप ही को लेने चाहिए.

स्टार्टअप बिजनेस हर आंत्रप्रेन्योर का सपना होता है लेकिन कुछ अच्छी आदतों के साथ आप उसे सफल बना सकते हैं तो कुछ बुरी आदतें आपके बिजनेस को फेल भी कर सकती हैं. इसलिए आपको इन बुरी आदतों को हमेशा के लिए अलविदा कहना होगा तभी आप एक सक्सेसफुल आंत्रप्रेन्योर बनने की रेस में सबसे आगे भी रहेंगे और जीत भी पाएंगे.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आप Problem Solving Course के माध्यम से उन्हें दूर कर सकते हैं और अपने कारोबार को परेशानीमुक्त कारोबार बना सकते हैं.