कई तरह के बिजनेस भारत में काफी प्रचलित हैं, लेकिन कुछ बिजनेस ऐसे भी हैं, जिनका विस्तार लगातार होता जा रहा है. लॉजिस्टिक बिजनेस ऐसे ही बिजनेस में से एक हैं, जो लगातार भारत के साथ ही दूसरे बड़े देशों में भी काफी तेज़ी से आगे बढ़ने वाला व्यापार है. इस व्यापार के अधिक विस्तार का कारण ई-कॉमर्स बिजनेस है. नई तकनीकों के उपयोग से प्रोडक्ट्स और पार्सल की अच्छी तरह से पैकिंग कर उसे कस्टमर तक पहुंचाना लॉजिस्टिक व्यापार का मुख्य काम होता है.

अगर आपका विचार भी इस बिजनेस की शुरुआत करना है तो यह नए स्टार्टअप बिजनेस (Startup Plan for New Business) का अच्छा प्लान हो सकता है. इसके लिए आपको इस बिजनेस की अच्छी जानकारी भी जुटानी होगी और लॉजिस्टिक व्यापार के नियमों को भी बखूबी जानना होगा. यहाँ हम आपको लॉजिस्टिक कंपनी को हायर करने के कुछ बेसिक, लेकिन बेहतरीन टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

1. कंपनी की सप्लाई चेन की करें जांच (Check Their Supply Chain) 

क्या आपका बिजनेस केवल देश के अंदर तक ही सीमित है या फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी आप अपनी सर्विसेस को कस्टमर तक पहुंचाते हैं? अगर आपका व्यापार अंतर्राष्ट्रीय स्तर का भी है तो आपको लॉजिस्टिक कंपनी में सबसे पहले उसकी सप्लाई चेन के बारे में ही जानकारी प्राप्त करनी चाहिए. जिस लॉजिस्टिक कंपनी के साथ आप व्यापार करने का मन बना रहे हैं, उसकी सप्लाई चेन कहाँ तक है? क्या वह केवल राष्ट्रीय स्तर पर ही अपनी सर्विस को उपलब्ध कराती है या फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी काम करती है. लॉजिस्टिक कंपनी को हायर करने से पहले ही आपको इस बात की जांच जरूर कर लेनी चाहिए.

2. स्टोरिंग सर्विस के बारे में जानकारी करें प्राप्त (Know About their Storing Services)

आपके स्टार्टअप बिजनेस (Best Small Business to Start) को कस्टमर का भरोसा ही बेस्ट बिजनेस बनाता है. इसलिए आपको भी उस भरोसे को शुरुआत से ही कायम कर चलना होगा. लेकिन जब आप लॉजिस्टिक कंपनी की तलाश कर रहे होते हैं, इस बात का ध्यान आपको तब भी रखना होगा. लॉजिस्टिक कंपनी के पास किस तरह की स्टोरिंग सर्विस है और वह किस तरह के वेयरहाऊस का उपयोग प्रोडक्ट्स को रखने के लिए करती है. इन बातों की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए. कल जब आप कंपनी के साथ जुड़कर काम करेंगे तो आपके प्रोडक्ट्स और पार्सल्स को भी उन्ही स्टोरिंग हाऊस या वेयरहाऊस में रखा जाएगा. अगर कंपनी की लापरवाही के कारण प्रोडक्ट्स को कोई नुकसान होता है तो इससे आपके बिजनेस की सर्विस पर भी बुरा असर हो सकता है. कस्टमर आपके बिजनेस के प्रति खराब रिव्यू दे सकता है, जिसका असर मार्केट में आपकी बिजनेस वैल्यू पर भी होता है. इसलिए शुरुआत में ही आपको लॉजिस्टिक कंपनी की स्टोरिंग सर्विस की भी एक बार जरूर जांच कर लेनी चाहिए.

3. बाजार रिसर्च भी है जरूरी (Market Research Would be a Good Option) 

मार्केट वह स्थान होता है, जहाँ से आपको हर तरह की विस्तारपूर्वक जानकारी मिल जाती है. आपको भी बाजार से अच्छी लॉजिस्टिक कंपनी के बारे में जानकारियाँ जुटानी हैं और उसके बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचना होगा. कई ऐसी लॉजिस्टिक कंपनियाँ हैं जो अपनी केस स्टडीज़ उपलब्ध कराती हैं, जिनमें उनके काम के बारे में पूरी जानकारी मौजूद होती है. केस स्टडी के माध्यम से कंपनी की सर्विसेस और उनकी कंपनी के माइंडसेट या फिर कंपनी के लक्ष्यों का पता लगाया जा सकता है. मार्केट रिसर्च और केस स्टडीज़ के जरिए आप लॉजिस्टिक कंपनी के बारे में अच्छी जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं. यही रिसर्च आपको एक बेहतर निर्णय लेने में भी काफी मदद करेगी.

बिजनेस आइडियाज (Best Startup Business Plan) में लॉजिस्टिक कंपनी को हायर करने का आपका विचार सबसे उत्तम साबित हो सकता है. बशर्ते आपने उसकी शुरुआत से पहले अच्छी रिसर्च की हो और उसके बाद ही किसी निर्णय को लिया हो. दिए गए टिप्स के माध्यम से आप लॉजिस्टिक कंपनी को हायर करने में मदद पा सकते हैं.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.