लोग गर्मियों में गर्मी से राहत पाने के लिए ऐसी चीज़े ढूंढ़ते है जिससे उनको ठंडक मिले और साथ-साथ गर्मी से राहत भी मिल सके। वहीं जो लोग अपना business शुरू करना चाहते हैं उनके लिए गर्मी का समय किसी अवसर से कम नहीं है। इस article में आप जानेंगे कि कैसे कम पैसों में गर्मी के Top 5 Summer Business Ideas क्या हैं जो गांव और शहर दोनों जगह बहुत profit कमा सकते हैं। 

You May Read Also:

इन 5 स्मॉल बिज़नेस (Small Business) को शुरु करें, वो भी कम खर्च पर

 बर्फ (Ice) का Business 

शादी, पार्टी, होटल, ठेले, कोल्ड ड्रिंक स्टॉल, सभी जगह हमेशा बर्फ की demand रहती है, चाहे सर्दी हो या गर्मी बर्फ का Business एक ऐसा Business है जो कभी नहीं रुकता। इसे शुरू करने के लिए सबसे पहले आप एक Ice Maker Machine खरीदें या किसी Ice Factory में थोक में बर्फ खरीदकर उसे छोटे टुकड़ों में भी बेचें सकते हैं। Local दुकानों से संपर्क बनाएं और बेचना शुरू करें।

Cold Drinks और Soft Beverages का Stall 

गर्मियों में Cola, Lemon, Soda, Mango Drink, Energy Drink, Flavored Milk, जैसे Cold Drinks और Soft Beverages की demand आसमान छूती हैं। एक छोटा stall लगाएं और थोक में cold drinks खरीदें, थोक में ख़रीदने से आपको कम दाम में सामान मिल जायेगा और ज़्यादा मुनाफ़ा भी होगा। Home-made शरबत, नींबू पानी, बेल का जूस, मसाला छाछ जैसी चीज़ें रखने से आपकी दुकान की बिक्री बढ़ जाएगी।

You May read Also:

Small Business Idea:- 5 हजार में शुरू करें ये शानदार बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई

Ice Cream और Kulfi का Business 

बच्चे से लेके बूढ़े सभी Ice Cream और कुल्फी को पसंद करते हैं क्योंकि यह खाने में स्वदिष्ट और ठंडक का एहसास देती है। Amul, Mother Dairy, Vadilal जैसे बड़े brands से जुड़ें या फिर खुद home-made कुल्फी बनाकर बेचना शुरू करें। अपनी Ice Cream और Kulfi की दुकान किसी रोड, स्कूल के बाहर या किसी ऐसी जगह लगाएं जहाँ लोगों का ज़्यादा आना-जाना हो।

Seasonal फल और Juice Stall

गन्ने का रस, मौसमी का रस और बेल का रस की गर्मियों में सबसे ज़्यादा बिक्री होती है। Seasonal फल काटकर उसकी fruit चाट बनाकर बेचें, Juice Extract Machine खरीदें और उससे गन्ने, मौसमी, बेल आदि Seasonal फल का रस बेचें। ग्राहक गर्मियों में  juice पीना और फल खाना ज़्यादा पसंद करते है क्योंकि यह एक सस्ता और सेहतमंद option हैं। अगर आपका hygiene और taste अच्छा होगा तो आपके ग्राहक बार-बार आपकी दुकान पर ही आएंगे। 

Flavored Water और Detox Drink Business (New Trend)

Flavored Water और Detox Drink आजकल युवाओं में बहुत trend में हैं। क्योंकि यह एक unique और healthy option है। Flavored Water (Mint, Lemon, Ginger) या Detox Drink (Cucumber + Lemon + Honey) बेचकर भी आप पैसे कमा सकते हैं। Gym, Parks और Offices को target करें। 

You May Read Also:

Small Town Startups: बड़े शहरों को दे रहे हैं कड़ी टक्कर!

गर्मी के मौसम में आप बहुत तरह के business कर सकते हैं और कम investment से भी बड़ा मुनाफ़ा कमा सकतें हैं। बस आपके idea में दम होना चाहिए और customer की value देने की सोच होनी चाहिए।अगर आप भी गर्मियों में अपना Business शुरू करना चाहते है तो यह Top 5 Business Ideas आपके लिए हैं।

अगर आप भी Business में Low Sales की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं तो ये Article आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। इसके अलावा अगर आप Business में किसी भी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं और एक एक्सपर्ट सलाह चाहते हैं तो Leadership Funnel Program के इस लिंक पर क्लिक करके अभी हमसे संपर्क करें।