यदि आप भी अपना बिज़नेस शुरु करने की सोच रहें और आपके मन में अनगिनत सवाल हैं कि कौन सा बिजनेस शुरु किया जाए, जिसमें कम पैसा लगे तो आपके सभी सवालों का जवाब यहां हैं। आज हर कोई अपना खुद का बिज़नेस शुरु करना चाहता है। आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम बढ़ाना चाहता है। अक्सर लोगों के साथ ऐसा होता है कि वह अपना एक नया बिज़नेस (New Business) तो शुरु करना चाहते हैं लेकिन अच्छे बिजनेस आइडियाज (Business Ideas) न होने के कारण वह हताश हो जाते हैं। पैसों की कमी के चलते अपना बिज़नेस शुरु करने का ख्याल बस ख्याल बनकर ही रह जाता है। जब बात कम लागत वाले बिज़नेस की आती है तो बहुत से लोगों को लगता है की इनमे मुनाफा भी कम होगा। यह बात एक हद तक सच है, लेकिन अब ऐसा नहीं है। हम आपको ऐसे 5 स्मॉल बिजनेस (Small Business ideas) के बारे में बता रहें हैं जिन्हें शुरु करने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है। आप कम खर्च (Llow investment Ideas) में इन बिजनेस आइडिया को अपना कर अपना खुद का बिज़नेस शुरु कर सकते हैं।
- सजावट का काम: अगर आपका दिमाग क्रिएटिव है, और आपको नई चीजों को करने में मज़ा आता है तो आपके लिए यह काम सबसे बेस्ट रहेगा। यह बहुत ही नया बिजनेस आइडिया है जो आजकल बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय होता जा रहा है। इस बिज़नेस को शुरु करने में आपकोज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है। बस आपको अपने दिमाग का उपयोग करके जो भी आपका कस्टमर है उसके लिए डेकोरेशन करना होगा। यह काम शादी, पार्टी किसी के लिए भी हो सकता है।
- होम कैंटीन: होम कैंटिन एक बढ़िया बिज़नेस आइडिया है। आजकल लोगों के पास काम के कारण समय नहीं होता है कि वह अपने घर जाकर या कहीं बाहर जाकर खाना बनाएं और खाएं। कई लोग घर से बाहर रहते हैं। ऐसे में खाना बनाना बहुत मुश्किल होता है। जिसे देखते हुए आज होम कैंटीन की डिमांड बढ़ती जा रही है। आप एकहोम कैंटीन खोल कर उनके खाने की जरुरतों को पूरा कर सकते हैं। जिसकी मदद से आप अपने घर से ही अच्छी-खासी आमदनी कर सकते हैं और नया बिज़नेस शुरु कर सकते हैं।
इवेंट मैनेजमेंट : इवेंट मैनेजमेंट एक अच्छा बिज़नेस बनकर सामने आया है। जिसमें आप कम पैसा लगाए (cheapest business to start) बिज़नेस शुरु कर सकते हैं। आजकल लगभग लोग शादी, जन्मदिन तथा छोटे बड़े मौके पर इवेंट ऑर्गेनाइज कराते ही रहते हैं। ऐसे में लोगों को इवेंट का सारा काम खुद ही करना पड़ता है जिसके कारण सही मैनेज नहीं हो पाता। और वो चाहते हैं कि कोई ऐसा व्यक्ति मिले जो यह सब जिसें अरेंज कर के दे सकें। आप एक इवेंट मैनेजमैंट बनकर यह काम अच्छे से कर सकते हैं। इसमें आपको इवेंट मैनेजर बनकर ईवेंट के पूरे खर्चे पर अपना प्रॉफिट जोड़कर अपने कस्टमर से फीस लेनी होती है।
- पुराना सामान खरीदने और बेचने का बिज़नेस: यह एक अलग बिज़नेस हैं जिसमें आप कम खर्च में ज्यादा प्रोफिट कमा सकते हैं। लोगों के घरों में पुराना समान ज्यादा होता है जिसे वो बेचना चाहते हैं लेकिन सही ग्राहक ना मिलने के कारण वो बेच नहीं पाते। लोग अपनी लाइफ स्टाइल को हमेशा अपग्रेड करते रहते हैं, जिसके लिए वो अपने घर की चीजें बदलते रहते हैं। इसलिए वो जो सामान पहले इस्तेमाल करते हैं वह उनके लिए कबाड़ बन जाता है। इसके अलावा कई ऐसे इलेक्ट्रॉनिक सामान भी होते हैं जो कि जल्दी खराब हो जाते हैं, या उनके लिए कबाड़ बन जाते हैं। आपके लिए एक अच्छा मौका है। आप यह कबाड़ बेहद सस्ते दामों में खरीद सकते हैं। इसके बाद आप इसे रिसाइकल सेंटर में बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते है। जो एक फायदे का सौदा है। जो कम खर्च वाला बिज़नेस low investment business ideas है।
- मछली पालन का बिज़नेस: मछली पालने का काम पहले यही समझा जाता था कि यह सिर्फ गांव के लोग करते हैं। लेकिन आज यह काम शहरों में भी बड़े शोक से किया जाता है। अगर आपके पास एक छोटा सा तालाब है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। आप मछली पालन का व्यापार बिज़नेस शुरु कर सकते हैं। इस काम में आपकी मदद सरकार भी कर सकती है। आपको बैंक की सहायता भी मिल सकती है। यह एक अच्छा विकल्प है।
इन बिज़नेस को शुरु कर आप भी अपना सफलता (success) की कहानी लिख सकते हैं। ऐसे अन्य बिज़नेस की अधिक जानकारी के लिए आप डॉ विवेक बिंद्रा द्वारा संचालित कोर्स को भी कर सकते हैं। यदि आप जिंदगी में कुछ अलग करना चाहते हैं, अपनी खुद की एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं और अपने बिज़नेस को बड़ा करना चाहते हैं तो आप हमारी लाईफ टाईम मेंबरशिप कों ज्वॉइन करें। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads पर Visit करें।