कोरोना काल में कई लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा है. बहुत से लोगों की नौकरियां भी चली गई, जिसके चलते वे कमाई का दूसरा ऑप्शन खोजने लगे. ऐसे में लोगों की रुचि बिजनेस की तरफ बढ़ी है. युवाओं से लेकर नौकरीपेशा और रिटायरमेंट ले चुके लोग भी बिजनेस की तलाश में हैं. ऐसे में हम आपको ऐसे ही एक बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें बिना ज्यादा इन्वेस्ट किए आप खूब पैसे कमा सकते हैं.

ये बिजनेस है केले के चिप्स बनाने का. केला सेहत के लिए कितना फायदेमंद है, यह हम सभी जानते हैं. इसलिए केले के चिप्स बनाने का बिजनेस खूब चलेगा. केले के चिप्स हेल्दी भी होते हैं और टेस्टी भी. पिछले कुछ दशकों से बनाना चिप्स लोकप्रिय स्नैक के तौर पर इस्तेमाल होने लगा है. केले के चिप्स आलू के चिप्स से अधिक स्वास्थ्य वर्धक होते हैं, इसलिए इनका बिजनेस खूब चलेगा. इन 5 वर्क फ्रॉम होम बिज़नेस आइडिया के साथ करें तगड़ी कमाई.

आप इस बिजनेस को छोटे या बड़े किसी भी स्तर पर शुरू कर सकते हैं. अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको सिर्फ कच्चे माल और विभिन्न प्रकार के कुछ वेजिटेबल कटर पर खर्चा करना होगा. आप हाथ से ही इनकी पैकिंग कर लोकल मार्केट में चिप्स बेच सकते हैं. आज के समय में कई लोग इसी तरह यह बिजनेस चला रहे हैं. आप विभिन्न प्रकार के अलग-अलग मसाले डालकर कई फ्लेवर्स के चिप्स बना सकते हैं. इन हैंडमेड चिप्स का टेस्ट हर किसी को खूब लुभाता है.

इसके अलावा अगर आप यह बिजनेस बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं, तो आपको कच्चे माल सहित विभिन्न प्रकार की मशीनों पर निवेश करना होगा. इसके साथ ही आपको एरिया की भी जरूरत होगी. बड़े स्तर पर यह बिजनेस शुरू करने के लिए आपको वर्कर्स भी हायर करने होंगे. अपनी जरूरत के अनुसार वर्कर्स को हायर करें. इस बिजनेस से आप रोजाना 3 से 4 हजार तक कमाई कर महीने में लाखों कमा सकते हैं.