नौकरी हर किसी के अरमान पूरे कर जाए ऐसा बहुत ही मुश्किल होता है. कुछ लोगों के लिए नौकरी महीने के अंत में सैलरी से मिलने वाली तसल्ली हो सकती है तो किसी के लिए नौकरी उसका ड्रीम या पैशन भी हो सकता है, लेकिन अक्सर ऐसे इम्पलॉयी भी होते हैं, जो इन दोनों कैटेगिरी से थोड़े से अलग होते हैं और जो हमेशा खुद को एक आंत्रप्रेन्योर के तौर पर देखते हैं, लेकिन अनुभव की ललक और अच्छे मार्गदर्शन की चाहत उन्हें नौकरी से बांधे रखने का काम करती है. ऐसे इम्पलॉयी खुद के स्टार्टअप बिजनेस (Startup Business) के अरमान को तो अपने भीतर हमेशा बनाए रखते हैं, लेकिन कुछ बंदिशे उन्हें ऐसा करने से रोकती भी रहती हैं. अगर आप भी ऐसे ही व्यक्ति या इम्पलॉयी हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि नौकरी छोड़कर अपने स्टार्टअप की जर्नी की शुरुआत आपको कब करनी चाहिए. कब आपको इस बात का निर्णय लेना चाहिए कि यह समय आपके स्टार्टअप के लिए एकदम मुनासिब समय है?

1. आपकी हालिया जॉब बताएगी आपके स्टार्टअप का स्टेटस (Your Current Job Status)

आपकी जॉब आपके स्किल सेट को निखारने और उनकी वैल्यू बढ़ाने के साथ ही आपको फाइनेंशियली तौर पर आत्मनिर्भर भी बनाती है. इसके साथ ही आप उसी जॉब के बलबूते खुद को फाइनेंशियली मजबूत बनाकर अपने स्टार्टअप की नींव ड़ाल सकते हैं और फिर धीरे-धीरे उसमें स्थिरता ला सकते हैं. जब आपका स्टार्टअप अच्छा रेवेन्यू जेनेरेट करने की स्थिति में हो तो आप अपनी नौकरी को अलविदा कह सकते हैं. लेकिन बावजूद इसके, अगर आपकी हालिया जॉब में आप अपने स्किल सेट्स को नहीं निखार पा रहे हैं और आपकी नौकरी आपके मानसिक तनाव का कारण भी बन गई है तो आपको नौकरी को ब्रेक देकर गंभीरता से अपने स्टार्टअप पर विचार करना चाहिए और उसकी शुरुआत अच्छी बिजनेस प्लानिंग (Business Planning) के साथ कर देनी चाहिए.

2. स्टार्टअप लांचिंग टाइमिंग पर भी निर्भर करती है सफलता (Startup Launching Timing)

आपका स्मॉल बिजनेस प्लान (Small Business Startup Plan) हो या फिर किसी बड़े वेंचर की तैयारी,  उसकी सफलता उसे लांच करने का समय ही निर्धारित करता है. सही समय पर लांच किया गया स्टार्टअप बिजनेस मार्केट में काम्पीटेटिव नज़रिये से भी महत्वपूर्ण होता है. अगर आप सही समय पर स्टार्टअप का लांच करते हैं तो आपके स्टार्टअप बिजनेस को शुरुआत में ही बाजार में अच्छी बढ़त मिल जाती है, लेकिन अगर टाइमिंग सही नहीं है तो आपको कुछ समय रूक कर ही बिजनेस का आरंभ करना चाहिए. तब तक आप अपनी नौकरी के साथ अपने लिए बेस्ट स्टार्टअप बिजनेस प्लान (Best Startup Business Plan) को तैयार कर सकते हैं.

3. स्ट्रांग बैकअप का करें निर्माण (Make Your Backup Strong)

सफलता की गारंटी देना बहुत मुश्किल होता है. भारत में बहुत से स्टार्टअप बिजनेस हैं, जो छोटी शुरुआत के साथ अस्तित्व में आए लेकिन आज करोड़ों का टर्नओवर पाकर मिसाल कायम कर रहे हैं, लेकिन बहुत से ऐसे भी स्टार्टअप हैं, जिन्हें असलफता की भेंट भी चढ़ना पड़ा है. इसलिए आपको नकारात्मक होकर काम की शुरुआत तो नहीं करनी चाहिए लेकिन अपना बैकअप भी स्ट्रांग जरूर बना लेना चाहिए.

आपको स्टार्टअप बिजनेस की शुरुआत से पहले ही 10 महीने की बजट प्लानिंग कर लेनी चाहिए. आपके पास इतना बजट होना चाहिए की अगर आपका स्टार्टअप किन्हीं चुनौतियों का सामना करता है तो आपके पास उन चुनौतियों से पार पाने के लिए पर्याप्त साधन होने चाहिए और आप एक बार फिर से खड़े होने की क्षमता रख सके, इतना स्ट्रांग बैकअप आपका हो, इसका आपको ध्यान रखना चाहिए. अगर आप असफलता का सामना भी करते हैं तो कुछ समय तक आप सरवाइव कर सकें, इतना आपके पास फंड होना चाहिए.

4. आपकी मानसिक शांति है जरूरी (Peace of Mind is also essential)

ह्यूमन माइंड इस तरह से डिजाइंड है कि व्यक्ति अगर चाहे तो एकाग्रता के साथ किसी भी काम को कम समय और निपुणता के साथ पूरा कर सकता है, लेकिन इसके लिए व्यक्ति को तनाव रहित दिमाग की आवश्यकता होती है. आपके स्टार्टअप वेंचर के लिए भी आपको चिंतामुक्त मन और दिमाग की जरूरत होगी. अगर आप तनाव से घिरे हैं, तो शायद आप अपने स्टार्टअप को उस तरह का अटेंशन या उस तरह से समय नहीं दें पाएंगे, जिस तरह के समय की डिमांड एक स्टार्टअप बिजनेस करता है. शुरुआत में आपको सबसे ज्यादा समय और क्रीएटिव विचार अपने स्टार्टअप वेंचर (Startup Venture) को देने की जरूरत होती है. अगर आप इस तरह का माइंड सेट नहीं रखते हैं तो आपको समय लेकर ही स्टार्टअप की शुरुआत करनी चाहिए.

स्टार्टअप विचार किसी भी आंत्रप्रेन्योर द्वारा लिया जाने वाला एक अच्छा विचार है, क्योंकि स्टार्टअप ही भारत की अर्थव्यवस्था को बलवान करने में सबसे अधिक कारगर साबित हो रहे हैं और देश की तरक्की में अपना योगदान दे रहे हैं. इसलिए ही स्टार्टअप को काफी सपोर्ट भी मिलता है, लेकिन स्टार्टअप की शुरुआत करने से पहले आपको रिसर्च करनी चाहिए और फिर सही समय पर ही बिजनेस वेंचर को लांच करना चाहिए. अगर आप एक इम्पलॉयी हैं और आंत्रप्रेन्योर बनने का सपना संजो रहे हैं तो आपको नौकरी छोड़कर व्यापार की नींव ड़ालने से पहले इन बिंदुओं पर नज़र जरूर ड़ालनी चाहिए.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर बिज़नेस को शुरुआत से समझने के लिए किसी बिज़नेस कोर्स की मदद चाहते हैं तो आपको Entrepreneurship Course का चयन करना चाहिए. जहाँ पर आपको बिज़नेस इंडस्ट्री से जुड़े बड़े उद्यमियों से बिज़नेस की बारीकियों को सीखने का अवसर मिलता है.