तकनीक किसी भी बिज़नेस की तरक्की के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारक हो सकता है, लेकिन कुछ व्यक्ति ऐसे भी हो सकते हैं, जिन्हें तकनीक का कम ज्ञान हो, लेकिन व्यापार करने के गुण उनके भीतर शुमार होते हैं. ऐसे व्यापारियों के लिए तकनीक किसी परेशानी से कम नहीं होती है. चलिए आज बात ऐसे ही स्टार्ट-अप बिज़नेस आइडियाज़ (Startup Business Ideas) की करते हैं, जिनमें तकनीक का उपयोग या तो नहीं होता है या अगर होता है तो नाम मात्र के बराबर. अगर तकनीक इन कामों में शामिल भी होगी तो इतनी साधारण होगी कि हर सामान्य व्यक्ति को बड़ी ही आसानी से समझ में आ जाती है. उन लोगों के लिए यह बिज़नेस किसी वरदान से कम नहीं हैं जो केवल तकनीक में कमजोर होने की वजह से व्यापार की दिशा में कदम नहीं बढ़ा रहे हैं. 

  1. फर्नीचर निर्माण व्यवसाय (Furniture Contracture Business)

घर की शान में चार चांद घर में मौजूद फर्नीचर ही लगाता है. होम डेकोर की श्रेणी में सबसे पहले फर्नीचर को शामिल किया जाता है. फर्नीचर निर्माण के बिज़नेस का श्रीगणेश कर आप भी होम डेकोर के इस व्यवसाय में खुद को शुमार कर सकते हैं. फर्नीचर निर्माण का बिज़नेस उन बिज़नेस में से एक हैं, जिसमें किसी खास तकनीक की जरूरत नहीं होती है. आपके पास कुछ खास कारीगर होने चाहिए, जो बेहतरीन डिसाइन के साथ हर प्रकार के फर्नीचर का निर्माण करना जानते हों. इस व्यापार की शुरुआत कर आपको बस इसके विज्ञापन पर खास ध्यान देना होगा, क्योंकि जब आपके शानदार डिजाइन बाजार में अपनी पहचान कायम करेंगे तभी आपके बिज़नेस को भी पहचान मिलेगी और वह आगे बढ़ेगा. विज्ञापन के बहुत से तरीके हैं, आपको अपने बजट और सहुलियत के आधार पर उनका निर्णय लेना होगा. फर्नीचर बिज़नेस ऐसा विचार (Money Making Ideas) है, जिसमें कमाई का बेहतरीन अवसर भी है.

यहाँ देखे  Covid Proof & Recession Proof Business Ideas:

  1. मूविंग सर्विस (Moving Service Business Plan)

एक शहर से दूसरे शहर या फिर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाकर शिफ्ट करना बेहद मुश्किल भरा काम होता है, लेकिन नौकरी के लिए किसी दूसरे शहर में शिफ्ट करने की जब बारी आती है तो इस सिरदर्दी को कम करने का काम मूविंग सर्विस के जरिए किया जाता है. मूविंग सर्विस बिज़नेस में तकनीक का उपयोग है, लेकिन उस तकनीक को आप आसानी से समझ सकते हैं. आपको इस बिज़नेस की शुरुआत के लिए एक ऑनलाइन साइट का निर्माण करना होगा. जिसके माध्यम से आप लोगों को अपने बिज़नेस के बारे में बता पाएंगे. इसमें आपको मैनपावर की आवश्यकता होगी और साथ ही कुछ वाहनों की जरूरत होगी, जिनके ज़रिए सामान को एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाने का काम किया जाएगा. मूविंग बिज़नेस भी फिलहाल सबसे अच्छा स्टार्ट-अप बिज़नेस (Best Startup Business Plan) है, जिसे शुरू कर अच्छा मुनाफा पाया जा सकता है.

  1. बेकरी बिज़नेस (Bakery Shop Business)

बेकरी शॉप की शुरुआत करके भी एक बेहतरीन बिज़नेस मॉडल की नींव ड़ाली जा सकती है. अगर आप खुद से बेकरी प्रोडक्ट् का निर्माण करना जानते हैं तो यह सोने पर सुहागा जैसी बात होगी, लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. किसी अच्छे ऐरिया में दुकान की तलाश करने के बाद आपको किसी ऐसे शेफ को ढूढ़ना होगा, जो केक, पेस्ट्री, और कूकीज़ बनाना जानता हो. जब आप अपनी तलाश पूरी कर लें तो इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं और मोटी कमाई का अवसर उत्पन्न कर सकते हैं.

  1. पेंटिंग शॉप (Painting Shop Business)

घर और ऑफिस की साज-सज्जा की दूसरी वस्तु है पेंटिंग. यह एक ऐसी रचना होती है, जिसे देखकर बनाने और देखने वाले दोनों ही व्यक्तियों को खुशी होती है. बाजार में पेंटिंग की अच्छी खासी डिमांड होती है. अगर आप खुद पेंटिंग करना जानते हैं तो आप खुद से मास्टरपीस का निर्माण कर पेंटिंग शॉप की शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो आप पेंटिंग खरीदकर भी पेंटिंग शॉप की शुरुआत कर सकते हैं. यह बिज़नेस भी तकनीक रहित बिज़नेस है. बल्कि आप अगर चाहे तो खूबसूरत पेंटिंग्स को एक्जीबीशन (Painting Exhibition)  में शामिल करा कर अच्छे दाम भी पा सकते हैं. 

  1. किड्स पार्टी प्लैनर (Kids Party Planner)

बच्चों के लिए पार्टी प्लैनर की काफी तलाश की जाती है, क्योंकि बच्चों के लिए पार्टी की तैयारी करना कोई छोटा काम नहीं है. बच्चों के खेलने की व्यवस्था से लेकर उनके पसंददीदा खान-पान की व्यवस्था करना पार्टी प्लैनर के ही हिस्से आता है. किड्स पार्टी प्लैनर के लिए आपको अच्छे वेंडर्स की तलाश करनी होगी, जो खेल-कूद के लिए सभी इक्वीप्मेंट्स आपको हर पार्टी से पहले उचित दामों पर उपलब्ध करा दे. किड्स पार्टी प्लैनर के लिए आपको अपने बिज़नेस का रजिस्ट्रेशन कराना होगा और ऑनलाइन बिज़नेस साइट का निर्माण करना होगा, ताकि आप अपने बिज़नेस का ऑनलाइन विस्तार भी कर पाएं और ज्यादा लोगों तक पहुंच पाएं.

नॉक-टेक बिज़नेस की तलाश करने वाले व्यापारियों के लिए यह कुछ ऐसे बिज़नेस आइडियाज़ हैं, जिन्हें शुरू किया जा सकता है और इन बिज़नेस से मोटा मुनाफा जुटाया जा सकता है, लेकिन ध्यान रहे कि किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले आप उसके बारे में अच्छी तरह से पड़ताल जरूर कर लें. अच्छी तरह से की गई रिसर्च ही आपको बिज़नेस में तरक्की भी दिलाती है और सफल व्यापारी भी बनाती है. आप हमारे द्वारा लिखे गए इस आर्टिकल पर अपने सुझाव कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दे सकते हैं.

इसके अलावा अगर आप बिज़नेस करते हैं और बिज़नेस में किन्ही जटिल परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो उन सभी जटिल परेशानियों को आप Problem Solving Courses के माध्यम से दूर कर सकते हैं.