नया साल अब कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. साल 2020 बिजनेस के लिए मुश्किलों भरा रहा. कोरोना काल में कुछ महीनों तक रहे सख्त लॉकडाउन के कारण बिजनेस की स्थिति बेहद खराब थी. हालांकि अनलॉक के साथ अब व्यवसायों ने भी गति पकड़ ली है. साल 2020 सभी व्यापारियों के लिए कठिनाइयों से भरा हुआ रहा, लेकिन नए साल को लेकर व्यापारियों का जोश बना हुआ है. नए साल को लेकर बिजनेस जगत में उम्मीदें बनी हुई हैं. इसके लिए व्यापारी अपने स्तर पर तैयारियां कर रहे हैं.

नए साल पर सेल बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी है ग्राहकों को आकर्षित करना. यहां आपको यह समझने की जरूरत है कि आप ग्राहकों को कैसे आकर्षित कर सकते हैं. यहां हम आपको ऐसे 5 टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप इस न्यू ईयर पर सेल बढ़ा सकते हैं. Startup Tips: इन 5 गलतियों की वजह से फेल हो जाते हैं अधिकतर स्टार्टअप्स.

डॉ विवेक बिंद्रा ने बताया बड़ा बिजनेस के परिवार में शामिल होने का तरीका-

फेस्टिव थीम प्रमोशन

नए साल की शुरुआत में बिक्री बढ़ाने के सबसे आसान तरीकों में से एक है फेस्टिव थीम सेल. नए साल पर अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए अच्छे फेस्टिव ऑफर्स दें. इसके लिए आप कई गेम्स का आयोजन कर ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं. आप मिनी गेम्स जैसे बिंगो, पहेली, क्विज या ऑनलाइन क्विज का आयोजन कर सकते हैं. गेम्स में विजेताओं को शॉपिंग पर छूट दें.

प्रोडक्ट कॉम्बिनेशन ऑफर

ग्राहकों को आकर्षित करने का एक और तरीका यह है कि उन्हें अधिक प्रोडक्ट्स की खरीद पर ऑफर दें. एक के साथ एक फ्री, दो पर एक फ्री, 1000 से अधिक की खरीदी पर 10 पर्सेंट ऑफ जैसे कई ऑफर आप इस नए साल पर ग्राहकों को दे सकते हैं. ऐसे ऑफर ग्राहकों को खूब आकर्षित करते हैं. नए साल पर आप कुछ लिमिटेड दिनों तक ग्राहकों को ऐसे ऑफर देकर सेल बढ़ा सकते हैं.

फ्री गिफ्ट्स या कूपन दें

नए साल पर ग्राहकों को सरप्राइज गिफ्ट्स दें, इससे ग्राहक खुश होंगे. आप चाहें तो ग्राहकों को कूपन भी दे सकते हैं. गिफ्ट्स और कूपन की प्लानिंग पहले ही कर लें. निर्धारित करें कि 500 या 1000 की शॉपिंग पर आप क्या देंगे, 2000 तक की शॉपिंग पर क्या गिफ्ट देंगे. बड़ी शॉपिंग जैसे 5000 से अधिक की खरीदी पर आप ग्राहकों को कुछ बड़ा गिफ्ट देकर उनका दिल जीत सकते हैं. ऐसी ही प्लानिंग कूपन के लिए भी करें.

लकी ड्रॉ

नए साल पर सेल बढ़ाने के लिए आप लकी ड्रॉ का आयोजन कर सकते हैं. ग्राहकों को एक निश्चित अमाउंट की खरीदी पर लकी ड्रॉ दें. लकी ड्रॉ में आप 10 या 20 या उससे अधिक लोगों के लिए अलग-अलग इनाम रख सकते हैं. इससे ग्राहकों का उत्साह बढ़ेगा और आपकी बिक्री भी बढ़ेगी.

न्यू ईयर सेल/डिसकाउंट

ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करने का सबसे अधिक आजमाया और परखा हुआ तरीका है सेल या डिसकाउंट. आप न्यू ईयर पर ग्राहकों को भारी छूट देकर अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए लिमिटेड पीरियड में छूट दें.