हर एक उद्यमी अपने बिजनेस को सफलता के शिखर पर पहुंचाने के लिए मेहनत करता है, पर इसके कई बावजूद स्टार्टअप्स फेल हो जाते हैं. किसी भी स्टार्टअप के फेल होने के पीछे कई कारण होते हैं. स्टार्टअप शुरू करने से पहले उससे जुड़ी हर चीज पर रिसर्च करना बेहद जरुरी होता है. रीसर्च के आधार पर ही आगे की प्लानिंग बननी होती है. Social Media Marketing: सोशल मीडिया मार्केटिंग से बिजनेस को मिलेगी ग्रोथ, फॉलो करें ये 5 टिप्स
एक स्टार्टअप विभिन्न कारणों से असफल होता है. इसमें से एक मुख्य कारण प्रोडक्ट को सही तरीके से पेश नहीं करना है. मार्केट में कौन सा प्रोडक्ट चल सकता है, यह समझना बेहद जरूरी है. एक स्टार्टअप को बचाए रखना तब मुश्किल हो जाता है जब उसका प्रोडक्ट मार्केट डिमांड पर खरा नहीं उतरता है. साथ ही आपके प्रोडक्ट का मार्केट में पहले से उपलब्ध प्रोडक्ट से अलग होना बेहद जरुरी है, जिससे आप ग्राहकों को अपने प्रोडक्ट की तरफ आकर्षित कर सकें. आगे हम आपको कुछ ऐसे कारण बता रहे हैं जिनके कारण स्टार्टअप्स फेल होते हैं.
कंज्यूमर डिमांड समझने में विफल रहना:
कई स्टार्टअप इसलिए फेल हो जाते हैं क्योंकि उनका प्रोडक्ट कंज्यूमर (उपभोक्ता) की अपेक्षा को पूरा करने में विफल रह जाता है. इसलिए, मार्केट में अपने प्रोडक्ट को लॉन्च करने से पहले बढ़ियां मार्केट रिसर्च करना बहुत महत्वपूर्ण है.
डॉ विवेक बिंद्रा ने बताया बड़ा बिजनेस के परिवार में शामिल होने का तरीका-
विज्ञापन:
स्टार्टअप पर पैसे समझदारी से खर्च करने की जरूरत होती है. कंज्यूमर का ध्यान आकर्षित करने के चक्कर में उद्यमी स्टार्टअप के विज्ञापन पर बहुत खर्चा कर देते हैं. टीवी विज्ञापन के लिए किसी सेलिब्रिटी को चुनना, मैगजीन या न्यूज पेपर में फुल पेज विज्ञापन देना कई ऐसे बड़े खर्चे हैं जो आपका बजट तो हिला देती हैं लेकिन जरुरत के मुताबिक कंज्यूमर का ध्यान आकर्षित करने में फेल हो जाती है.
कैश फ्लो:
एक स्टार्टअप को सफलतापूर्वक चलाने के लिए कैश फ्लो को अच्छे से समझना बेहद जरुरी है. बहुत से स्टार्टअप इसलिए फेल हो जाते हैं क्योंकि वो अपने कैश फ्लो को ठीक से नहीं मैनेज करते. बिजनेस के लिए आप मार्केट से चाहे जितना भी पूंजी क्यों न जुटा लें, लेकिन आपको अपने खर्चे और आमदनी का तालमेल ठीक रखना आना चाहिए, तभी आपका बिजनेस बना रहेगा.
गलत नेतृत्व:
कई बार गलत लीडरशीप के चलते स्टार्टअप फेल हो जाते हैं. एक अच्छे लीडर के पास स्टार्टअप को आगे लेकर जाने के कई विकल्प होते हैं. टीम को मोटिवेशन देना, टीम मेंबर्स में आपसी तालमेल बनाए रखना यह सब एक लीडर का काम होता है. नेतृत्व की कमी किसी भी बिजनेस को नुकसान पहुंचा सकती है.
संकट के समय के लिए प्लान न होना:
किसी भी बिजनेस में संकट का एक दौर जरूर आता है और इसके लिए अगर आप प्लान के साथ तैयार हैं तो आप जरुर इस मुश्किल से निकल जाएंगे. लेकिन वहीं अगर आपके पास संकट के लिए कोई प्लान रेडी नहीं है तो आपके बिजनेस को खतरा हो सकता है. यहां तक की आपका कारोबार बंद पड़ सकता है. कोरोना काल में यह और भी महत्त्वपूर्ण हो गया है.