टी शर्ट प्रिंटिंग ऐसा बिजनेस है जिसे कम इन्वेस्टमेंट में आसानी से शुरू किया जा सकता है. हालांकि यह बिजनेस शहरों में अधिक सफल होगा. अगर आप कम इन्वेस्टमेंट में कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए टी-शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस काफी फायदेमंद हो सकता है. प्रिंटेड टी-शर्ट की इन दिनों बाजार में काफी डिमांड है. लोग प्रिंटेड टी शर्ट खुद भी खूब पहनते हैं और गिफ्ट देने के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं. आज कल प्रिंटेड टी शर्ट ट्रेंड में हैं. कई कंपनियां और ऑर्गेनाइजेशन भी कस्टमाइज्ड टी-शर्ट प्रिंट बनवाते हैं. कुल मिलाकर इस बिजनेस में काफी प्रॉफिट है.

टी शर्ट प्रिंटिंग का बिजनेस कम पूंजी में शुरू किया जा सकता है. इस बिजनेस को आप केवल 50 हजार रुपये से 70 हजार रुपये के निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें कामयाब होने पर आप अपने निवेश को बढ़ाकर बिजनेस का दायरा बढ़ा सकते हैं. इसके बाद आपकी इनकम लाखों में पहुंच जाएगी.

सक्सेस के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स

ब्रांड बिल्डिंग और मार्केटिंग

अपने बिजनेस के लिए एक अटरेक्टिव नाम सोचे. इसके लिए एक वेबसाइट जरूर बनाएं. सोशल मीडिया पर अपनी पहुंच बढ़ाएं, इससे आपकी मार्केटिंग आसान होगी.

डिजाइन

ग्राहकों को टी शर्ट के कई डिजाइन उपलब्ध करवाएं. आपके पास डिजाइन की वैराइटी जितनी ज्यादा होगी, ग्राहक उतने आकर्षित होंगे. अपने स्टोर पर कई प्रकार की टी शर्ट रखें. ग्राहकों को कस्टमाइज्ड डिजाइन का ऑप्शन भी दें.

क्वालिटी

वैराइटी के साथ हमेशा क्वालिटी को ध्यान में रखें, इससे कभी समझौता न करें. टी शर्ट फैब्रिक और प्रिंटिंग क्वालिटी को बनाए रखें.

ऑनलाइन बिजनेस

आजकल ऑनलाइन बिजनेस खूब चलता है, इसलिए टी शर्ट ऑनलाइन बेचना शुरू करें. अपनी वेबसाइट बनाएं, या अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी पॉपुलर वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट्स बेचें.

प्राइस और ऑफर्स

अपने प्रोडक्ट को बहुत अधिक दाम पर ना बेचें. अपने मुनाफे को देखते हुए किफायती दाम में ग्राहकों को टी शर्ट बेचें. फेस्टिवल और किसी खास मौके पर सेल्स को बढ़ाने के लिए ग्राहकों को आकर्षक ऑफर्स दें.