Paper Cup Making Business Idea: देशभर में बढ़ते पल्यूशन और उससे होने वाली बीमारियों की वजह से गांव से लेकर शहरों तक में अब कागज़ से बने पेपर कप (Paper Cup) का इस्तेमाल किया जा रहा है. आज कल शादियों और पार्टियों में भी पेपर कप, प्लेट और बाउल का ही यूज़ किया जा रहा है. इसके अलावा दुकानों पर भी चाय, जूस से लेकर लस्सी पीने तक के लिए लोग पेपर कप का ही इस्तेमाल कर रहे हैं.
ऐसे में अगर आप खुद का स्टार्टअप (Business Startup) शुरू करने के बारे में सोच रहे है तो पेपर कप (Paper Cup) और प्लेट का बिजनेस शुरू कर सकते है. ये बिजनेस आपके लिए काफी फायदे का सौदा साबित हो सकता है, क्योंकि इसकी भविष्य में डिमांड और भी ज्यादा बढ़ने वाली है. तो आइए जानते है कि इस बिजनेस को कैसे शुरू किया जा सकता है.
पेपर कप मेकिंग बिजनेस:-
आज के समय में पेपर कप (Paper Cup) बिजनेस का डिमांड हर जगह है, चाहें कस्बा हो या शहर. सरकार ने जब से प्लास्टिक पर बैन लगाया है, तब से मार्केट में पेपर कप की डिमांड बढ़ गयी है. इनका इस्तेमाल ज्यादातर जूस और कोल ड्रिंक की दुकानों पर होता है, क्योंकि कागज से बने होने की वजह से इसे आसानी से डिस्पोज किया जा सकता है. इससे हमारे पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होता है. अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते है तो करीब 1 से 2 लाख के भीतर शुरू कर सकते है. इस बजट में 90 से लेकर 200 एमएल तक की ग्लास और कप का प्रोडक्शन किया जा सकता हैं.
छोटी मशीन (Paper Cup Machine) केवल एक ही साइज के कप तैयार करती हैं, लेकिन बड़ी मशीन हर आकार के ग्लास/कप तैयार करती है. आप अपने बजट के मुताबिक मशीन का चयन कर सकते हैं. वैसे आप बिजनेस की शुरुआत छोटी मशीन के साथ कर सकते हैं, क्योंकि छोटे कप की भी डिमांड आजकल मार्केट में बहुत है.
सरकार करेंगी मदद-
अगर आप अपने बिजनेस (Business) को काफी बड़े स्तर पर लेकर जाना चाहते है तो, आप मुद्रा योजना (Mudra Loan) के तहत लोन प्राप्त कर सकते हैं. मुद्रा योजना के तहत 75 फीसदी लोन सरकार देगी और 25 फीसदी आपको अपने पास से निवेश करना होगा. बता दें कि मुद्रा लोन के तहत सरकार ब्याज पर सब्सिडी देती है.
कहां से खरीदे मशीन?
पेपर कप बनाने की मशीन आप दिल्ली, हैदराबाद, आगरा एवं अहमदाबाद समेत कई शहरों से खरीद सकते है. इसके अलावा आप 'इंडिया मार्ट' और 'अलीबाबा' की वेबसाइट पर जाकर भी मशीनों को खरीद सकते है. यहां आपको छोटी से लेकर बड़ी मशीन बिना किसी परेशानी के मिल जाएंगी.