Small Business Idea: देशभर में तेज़ी से फैल रहे कोरोना वायरस के चलते बहुत से लोगों की नौकरी चली गई है, लोगों को अपना खर्च चलाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा. वहीं COVID-19 की वजह से लोग पहले से कई गुना ज्यादा हाईजीन पर ध्यान दे रहे हैं. लोग अपने घरों,ऑफिस, गाड़ी इत्यादि हर जगह को काफी अच्छे से साफ़ कर रहे हैं.
ऐसे में होटल से लेकर ऑफिस तक पेपर नैपकिन की मांग बढ़ती ही जा रही है. लोग अपने साथ टिश्यू पेपर (Tissue Paper) हर समय कैरी कर रहे हैं. ऐसे में अगर आप कोई बिजनेस शुरू (New Business Idea) करना चाहते हैं तो आप टिश्यू पेपर का बिजनेस शुरू (Tissue Paper Making Business) कर सकते हैं . इसको शुरू करने में सरकार भी आपकी मदद करेगी और आप कम लागत में भी ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.
शुरू करें टिश्यू पेपर का बिजनेस:-
टिश्यू पेपर एक ऐसी चीज़ है जिसकी जरूरत (Tissue Paper Requirements) लोगों में हमेशा बरक़रार रहती है. लोग ट्रेवल से लेकर खाते समय तक टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करते हैं. खासकर होटल में इसकी डिमांड काफी ज्यादा रहती है. कोरोना के समय में पहले से भी ज्यादा टिश्यू पेपर ने मार्केट में अपनी जगह बनाई है. ऐसे में अगर आप बिजनेस (Business Startup) करने की सोच रहे हैं तो टिश्यू पेपर का बिजनेस शुरू कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. यह एक ऐसा बिजनेस है जिसकी जरुरत लोगों को हमेशा रहती है, चाहें वो घर पर हो या फिर कही बाहर.
बिजनेस को शुरू करने के लिए निवेश:-
टिश्यू पेपर के बिजनेस को शुरू करने के लिए हमें 3.50 लाख रुपए का निवेश करना होगा, लेकिन आपको घबराने की जरुरत नहीं है. क्योंकि आप मोदी सरकार द्वारा शुरू किए मुद्रा स्कीम (Mudra Loan) के तहत लोन लेकर ये व्यापर शुरू कर सकते हैं. आपको टर्म लोन के तौर पर लगभग 3 लाख 10 हजार रुपए और वर्किंग कैपिटल लोन 5.30 लाख रुपए तक मिल जाएगा. इसके अलावा इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मशीन पर लगभग 4.40 लाख रुपए खर्च करने होंगे, लेकिन इस पैसे को केवल एक बार ही खर्च करना होगा.
टिश्यू पेपर के बिजनेस को शुरू कर आप हर महीने काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. यह एक ऐसा बिजनेस है जिसकी जरूरत हर किसी को होती है. खाने से लेकर ऑफिस तक लोग ज्यादातर समय टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करते हैं ताकि वो खुद को स्वस्थ रख सके और उन्हें किसी भी प्रकार की बीमारियों का सामना न करना पड़े.