खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए हमें पैसों की जरुरत होती है. एक वक्त ऐसा था जब बैंक से बिजनेस के लिए लोन लेना आसान नहीं हुआ करता था, लेकिन आज के समय में बिजनेस शुरू (Start Business) करवाने में सरकार लोगों की हर प्रकार से सहायता कर रही हैं. आजकल कई बैंक (Bank Loan) ऐसे हैं जो लोन मुहैया करा रहे हैं, देश में छोटे उद्यमों (MSME) को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजना लॉन्च कर रही हैं.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Mudra loan) से व्यापारी आराम से अपने बिजनेस के लिए लोन लेकर स्टार्टअप की शुरुआत कर सकते हैं. सरकार द्वारा चलाई जा रही इन योजनाओं की मदद से आप अपने बिजनेस के लिए 50,000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं. आइए जानते हैं लोन लेने (Loan Process) का पूरा प्रोसेस:-
बिजनेस लोन क्या है?
यह आपकी कारोबारी जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया जाने वाला लोन है, इस लोन की मदद से लोग बिना किसी परेशानी के अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है. लेकिन इस लोन को हासिल करने के लिए कुछ शर्तें हैं.
- सबसे पहले विस्तृत से बिजनेस प्लान बनाएं.
- जिस भी बैंक से आपको लोन लेना है,उसे अच्छे से अपना बिजनेस प्लान (Business Plan) बताए.
- इसके बाद सोचे कि आपको कितना लोन चाहिए
- अपने क्रेडिट स्कोर (Credit Score) के बारे में पता करें
बता दें कि बैंक सबसे पहले लोन देते समय कर्ज़दार की पूरी तहकीकात करता है. बैंक Credit Score और Annual Income को चेक करता है. जब बैंक को लगने लगता है कि लोन लेने वाले व्यक्ति की Financial Condition अच्छी है और वो लोन के पैसे चुका सकता है, तभी बैंक की तरफ से लोन सैंक्शन किया जाता है.
कौन कर सकता है लोन के लिए आवेदन?
- खुद का व्यवसाय कर रहा व्यक्ति अप्लाई कर सकता है.
- प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां.
- पार्टनरशिप फर्म.
बिजनेस लोन के लिए क्या हैं जरुरी डॉक्यूमेंट्स?
- पैन कार्ड
- आयकर रिटर्न
- आधार कार्ड
- बिजनेस एड्रेस प्रूफ
- बैंक स्टेटमेंट
अगर आप पहले से कोई छोटे स्तर पर बिजनेस कर रहे हैं और उसको बड़े स्तर तक लेकर जाना है तो,आप सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकते है.