आज दुनिया में लगभग हर किसी के पास मोबाइल है, और जाहिर सी बात है जितने मोबाइल हैं, उससे कई ज्यादा मोबाइल कवर्स हैं. स्मार्टफोन एक्सेसरीज का बाजार अब बहुत बड़ा हो गया है. ऐसे में अगर आप मोबाइल कवर का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो यह बहुत ही बढ़िया निर्णय है. आज के समय में इसकी खूब डिमांड है. मोबाइल की डिमांड के साथ-साथ मोबाइल कवर की डिमांड भी बढ़ती ही जा रही है. इसलिए इस बिजनेस को शुरू करना एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.

आज के समय में लगभग हर व्यक्ति स्मार्टफोन का उपयोग कर रहा है. लोग अपने मोबाइल के लिए अलग-अलग तरह के मोबाइल कवर पसंद करते हैं. ऐसे में मोबाइल कवर प्रिंटिंग बिजनेस आपके लिए फायदेमंद रहेगा. इस बिजनेस के लिए आपके पास टेक्निकल नॉलेज होना जरूरी है. इस बिजनेस को आप 1 लाख तक के निवेश में शुरू कर सकते हैं.

मोबाइल बैक कवर प्रिंटिंग बिजनेस के लिए आपको मशीनरी और रॉ मटेरियल में निवेश करना होगा. इस बिजनेस में आपको कंप्यूटर, सब्लीमेशन मशीन, एक सब्लीमेशन प्रिंटर, सब्लीमेशन पेपर्स, सब्लीमेशन टेप, डाई आदि रॉ मटेरियल और मशीनरी की जरुरत होती है. ये सभी चीजें आप ऑनलाइन या स्टोर पर जाकर खरीद सकते हैं.

इस बिजनेस में आपको अपनी क्रिएटिविटी दिखानी होगी. जितनी क्रिएटिविटी होगी आपका बिजनेस उतना अच्छा चलेगा. मोबाइल कवर पर आपको यूनिक और अट्रैक्टिव डिजाइन प्रिंट करने होंगे. डिजाइनिंग के लिए Adobe Photoshop और Corel Draw जैसे कुछ प्रोग्राम की जानकारी होनी चाहिए, ताकि आप डिजाइन बना सकें. आप चाहें तो इसके लिए डिजाइनर हायर कर सकते हैं.

प्रिंटेड मोबाइल कवर ऑनलाइन खूब बिकते हैं. इसके लिए आप Amazon, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, ईबे जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप खुद की वेबसाइट बनाकर अपने ब्रांड के नाम से प्रिंटेड मोबाइल कवर बेच सकते हैं.