कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया भर में हर बिजनेस को प्रभावित किया है. नौकरी के नुकसान से लेकर हर छोटे कारोबार और हर बिजनेस को नुकसान उठाना पड़ा है. यह समय छोटे कारोबारियों के लिए अधिक कठिन रहा है, जैसे कि गिफ्ट शॉप, जो लॉकडाउन के कारण कई महीनों तक बंद रही. कोरोना लॉकडाउन के बाद बाजार खुल तो गया है लेकिन महामारी के खतरे के चलते अब चीजें पहले जैसी नहीं रही है. गिफ्ट शॉप प्रॉफिटेबल बिजनेस है, लेकिन इस समय जब कोरोना का प्रकोप जारी है, हर व्यवसायी को बिजनेस में प्रॉफिट और सक्सेस के कुछ चीजों को ध्यान में रखना होगा.

कोरोना महामारी के बावजूद इस त्योहारी सीजन से कारोबारियों की काफी उम्मीदें हैं. इस सीजन में आप कुछ चीजों का ध्यान रखकर अपनी गिफ्ट शॉप को पहले की तरह चला सकते हैं. यहां हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनसे आप कोरोना संकट के इस दौर में भी अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं.

ये 5 टिप्स करें फॉलो

बिजनेस को ऑनलाइन बनाएं: आज के युग में बिजनेस की सफलता के लिए आपको ऑनलाइन का विकल्प चुनना होगा. खास कर इस समय में जब लोग घरों से कम बाहर निकल रहे हैं. इस समय ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा दे रहे हैं. इसके लिए आपको ई-कॉमर्स वेबसाइट से लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी उपस्थिति बढ़ानी होगी.

हाइजीन पर ध्यान दें: चूंकि आप महामारी के बीच दुकान खोल रहे हैं, इसलिए आपको हाइजीन का सबसे ज्यादा ध्यान रखना होगा. सरकार द्वारा जारी COVID-19 प्रोटोकॉल का ठीक से पालन करें. शॉप में सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखें, एक समय अंतराल पर शॉप को सैनिटाइज भी करें. याद रखें यह आपकी सुरक्षा के लिए जितना जरूरी है उतना ही इससे आपके बिजनेस को फायदा होगा. आज कल ग्राहक हाइजीन देखकर ही शॉपिंग करते हैं.

अपने फंड को समझदारी से खर्च करें: लॉकडाउन के कारण बिजनेस कई महीने ठप्प रहा है. इसलिए बिजनेस के दोबारा शुरू होने पर अपने फंड को समझदारी से खर्च करें.

ग्राहकों की पसंद समझें: बाजार में गिफ्ट की कई और दुकानें हैं जो आपकी प्रतिद्वंदी हैं. बिजनेस में सफलता के लिए हमेशा अपने प्रतिद्वंदियों से आगे रहने की कोशिश करें. आपके पास ग्राहकों के लिए क्या अलग है और आप उनके लिए क्या बेहतर कर सकते हैं इस चीज को हमेशा ध्यान में रखें.

अपनी शॉप को आकर्षक बनाएं: एक गिफ्ट शॉप का आकर्षक होना जरूरी है. अपनी दुकान को इस तरह से डिजाइन करें जिससे ग्राहकों का ध्यान आकर्षित हो सके. शॉप के इंटीरियर और एक्सटीरियर पर भी ध्यान दें, इससे ग्राहक आकर्षित होते हैं. अपने बजट के अनुसार इन सभी चीजों को मैनेज करें.