आजकल के टाइम में युवा नौकरी से ज्यादा खुद का स्टार्टअप शुरू करने में लगे हुए है, क्योंकि कम पैसे में अपना बिजनेस शुरू कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. खास बात ये हैं कि बिजनेस शुरू करने में मोदी सरकार भी लोगों की पूर्ण रूप से मदद कर रही हैं. ऐसे में अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो किस बात का इंतज़ार है. आज हम आपको कुछ ऐसे Best Business Ideas के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको आप कम लागत में शुरू कर काफी अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं.

दूध डेयरी:-

अगर आपके पास गाय या भैंस है तो आप बड़े ही आसान तरीके से दूध का कारोबार (Business ) शुरू कर सकते हैं. क्योंकि दूध की जरूरत गांव से लेकर शहर तक है. कोरोना काल में भले ही कई सारे बिजनेस ठप पड़े हुए हैं, लेकिन दूध की मांग में कहीं कोई कमी नहीं आई. सरकार ने भी पशु पालन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की है. लोग इन योजनाओं की मदद से डेयरी का काम शुरू कर सकते हैं.

केंद्र सरकार ने Dairy Entrepreneurship Development Scheme- DEDS चलाई हुई है. इस योजना के तहत पशु पालन करने वाले व्यक्ति को कुल प्रोजेक्ट लागत पर 33.33 फीसदी तक की सब्सिडी मुहैया कराई जाती है. इस योजना की मदद से आप दूध डेयरी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

सोलर सेक्‍टर:-

देश में सोलर सेक्‍टर (Solar Business) में बिजनेस के संभावना काफी अधिक दिख रही है, सरकार भी सोलर बिजनेस को लगातार सपोर्ट करती हुई नज़र आ रही है. कुछ राज्यों ने इंडस्ट्रियल सेक्टर में सोलर प्लांट अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में आप भी खुद का बिजनेस (Business Ideas 2020) शुरू करना चाहते हैं तो सोलर कारोबार शुरू कर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं. इनमें सोलर पीवी, सोलर थर्मल सिस्‍टम, सोलर एटिक फैन इत्यादि का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

सबसे अच्छी बात ये है की इस बिजनेस को शुरू करने के लिए स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत कई और भी बैंक आपकी मदद कर सकते हैं. कारोबार शुरू करने के लिए आप आसानी से लोन ले सकते हैं.

LED लाइट बिज़नेस:-

देश में एलईडी बल्ब (LED) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. खास बात ये है कि एलईडी बल्ब में सीएफएल (CFL) बल्बों की तरह पारा (Mercury) नहीं होता है.एलईडी बल्ब CFL की तुलना में कम बिजली खपत करता है. ऐसे में, अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करने का मन बना रहे हैं, तो LED बल्ब का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इस कारोबार को कम लागत में शुरू कर काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है.

2020 में इन बिजनेस को शुरू कर आप कम पैसे में काफी अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं,सरकार भी आपकी इसमें पूर्ण रूप से मदद करेगी.