लॉकडाउन ने देश दुनिया को बहुत कुछ सीखाया है. घर से ही अब ऑफिस का सभी जरूरी काम पूरा हो जाता है. इसी के साथ ही पैसे कमाने के ऐसे कई आइडियाज (Money Making Ideas) हैं, जिनकी शुरुआत घर से ही की जा सकती है. बस आपको थोड़ी रिसर्च के आधार पर एक अच्छा बिजनेस प्लॉन तैयार करना होगा.

अगर आप तकनीकि से लगाव या जानकारी कम रखते हैं तो भी आप कुछ नॉनटैक स्टार्टअप आइडियाज (Non Tech Startup Ideas) की मदद से घर पर ही कमाई का अच्छा जरिया बना सकते हैं. चलिए हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको घर पर बैठ कर ही मोटा पैसा भी कमा कर देंगे और जब धीरे-धीरे बिजनेस आगे बढ़ने लगेगा तो आप इम्पलॉयी को हायर कर अपने बिजनेस को बड़ा बिजनेस भी बना सकते हैं.

  1. डोमेन नेम खरीदें और बेचें (Buying and Selling Domain Name)

किसी भी व्यक्ति को अपनी बिजनेस वेबसाइट बनाने के लिए एक डोमेन नेम की जरूरत होती है, उसी के आधार पर वह चयनित नाम के साथ अपने बिजनेस को आगे बढ़ाता है. आप अगर डोमेन की जानकारी रखते हैं तो आप डोमेन नेम सेलिंग और बॉयिंग का बिजनेस घर पर बैठकर कर सकते हैं. आप किसी भी डोमेन नेम को उसके रजिस्ट्रेशन प्राइस पर खरीद कर या फिर उससे भी कम दाम में खरीद कर रख सकते हैं और फिर उन्हें ट्रेड करा कर प्रॉफिट पा सकते हैं. यहाँ पर आपको कई बार बहुत ज्यादा मुनाफा भी एक ही बार में हो जाता है. हमेशा डोमेन नेम के बारे में रिसर्च करते रहें और डोमेन ऑक्शन की साइट्स पर जाकर सेलिंग लिस्ट बनाए और एक्सपायर होने वाले डोमेन नेम को तलाश कर खरीदने का प्रयास करें.

  1. राइटिंग (Paid Writing)

कभी-कभी आपका पैशन ही आपकी अच्छी कमाई का जरिया भी बन जाता है. अगर आपमें अच्छी लेखन क्षमता है तो आप पेड राइटिंग के माध्यम से भी घर बैठ कर मोटी कमाई कर सकते हैं. कई ऐसे प्लेटफॉर्म्स हैं, जो अच्छे लेखन को अपनी साइट पर जगह देते हैं और बदले में अच्छा खासा पैसा आपको देते हैं. इसके अलावा आपकी कई भाषाओं पर अच्छी कमांड है तो कॉपी एडिटर के तौर पर भी घर पर बैठकर ही काम कर सकते हैं. वेबमास्टर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसके माध्यम से आप एक ऐडिटर की तरह अपने घर से ही काम कर सकते हैं. इतना ही नहीं जब आपको ज्यादा काम मिलने लगे तो आप किसी दूसरे राइटर को हायर कर अपनी एक टीम बना सकते हैं और ज्यादा काम पाकर अपने स्मॉल बिजनेस स्टार्टअप प्लान (Small Business Startup Plan) को आगे बढ़ा सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं.

  1. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

एफिलिएट मार्केटिंग भी घर बैठ कर पैसा कमाने के अवसरों में से एक बेहतरीन अवसर है. यह ऑनलाइन सेलिंग की ही तरह है, लेकिन यहाँ पर आपको कुछ साइट्स या फिर ई-कॉमर्स साइट के साथ जुड़कर उनके प्रोडक्ट्स और सर्विस बेचने का काम करना होगा. उस प्रोडक्ट या सर्विस का कुछ प्रतिशत आपकी इनकम के रूप में आपको मिल जाता है. यहाँ पर आपको ध्यान रखना होता है कि आप सही प्रोडक्ट या सर्विस को सही कस्टमर के बीच पहुंचाए. ऐसा करने पर आप इस काम से हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं.

  1. ऑनलाइन सेलिंग (Online Selling)

आज हम जिस डिजिटल युग का हिस्सा हैं, उसने हमें कई बेहतरीन अवसर भी उपलब्ध कराएं हैं. उन्ही में से एक है ऑनलाइन सेलिंग. अमेज़ॉन, फ्लिप्कार्ट, स्नैपडील और मीशो जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन सेलिंग के काम का शुभारंभ किया जा सकता है. कोरोना काल में कस्टमर घर बैठ कर काम तो करना चाहता ही है, साथ ही घर बैठ कर शॉपिंग का भी लुत्फ उठाता है. कपड़े, जूते, हैंडक्राफ्ट चीज़ों से लेकर मेक-अप और घर के हर जरूरी सामान तक को बेचने का काम आप ऑनलाइन सेलिंग के जरिए कर सकते हैं. आप घर के किसी भी कोने में बैठकर अपने फोन या लैपटॉप की मदद से अपनी ऑनलाइन दुकान चला सकते हैं. ऑनलाइन सेलिंग के जरिए भी महीने में अच्छी कमाई हो जाती है.

  1. नलाइन कोर्स बदल सकते हैं आपकी लाइफ (Create Online Courses)

अगर आपके पास अच्छी नॉलेज है तो उसी नॉलेज की मदद से आप घर बैठे ही अच्छी कमाई कर सकते हैं और उसे एक व्यवसायिक रूप भी दे सकते हैं. आपका किसी विषय में मास्टर होना यानि कि किसी विषय पर गहनता के साथ जानकारी होना आपको एक व्यवसायी भी बना सकता है. आप किसी विषय को कोर्स के रूप में निर्माण कर किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के साथ जुड़कर उसे बेच सकते हैं और मोटी इनकम जुटा सकते हैं. ऑनलाइन कोर्स को आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर तो बेच ही सकते हैं, साथ ही आप चाहे तो अपना यूट्यूब चैनल क्रीएट कर अपनी खुद ही एक टार्गेट ऑडियंस भी बना सकते हैं. ऐसे कई स्टार्टअप बिजनेस हैं, जो ऑनलाइन कोर्सेस बनाते हैं और बेचती है और आज इंडस्ट्री में एक ब्रांड के रूप में स्थापित हो चुके हैं.

लॉकडाउन ने हर वर्ग के व्यापारी को प्रभावित तो किया है लेकिन कई बड़े अवसर भी उपलब्ध कराए हैं. कोई भी व्यक्ति घर बैठ कर कमाई का अवसर बना सकता है. बस आपको थोड़ी रिसर्च और बिजनेस इंडस्ट्री की जानकारियों के बारे में ठीक से पता करना होगा. ये कुछ खास तरीके हैं, जिनकी मदद से आप ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं और तरक्की पा सकते हैं.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर बिज़नेस को शुरुआत से समझने के लिए किसी बिज़नेस कोर्स की मदद चाहते हैं तो आपको Entrepreneurship Course का चयन जरूर करना चाहिए. जहाँ पर आपको बिज़नेस इंडस्ट्री से जुड़े बड़े उद्यमियों से बिज़नेस की बारीकियों को सीखने का अवसर मिलता है.