टीचिंग सबसे अच्‍छी नौकरियों में से एक है. शिक्षक हर किसी के जीवन में एक महान व्‍यक्ति होता है. शिक्षक ही होते हैं जो हम सभी में ज्ञान की नींव रखते हैं. अगर आप भी टीचर हैं तो आप समाज के लिए बेहद खास हैं. टीचिंग के साथ अगर आप कुछ साइड बिजनेस करना चाहते हैं, तो यहां हम आपको कुछ अच्छे बिजनेस आइडिया बता रहे हैं. ये बिजनेस आप टीचिंग के साथ आसानी से कर सकते हैं.

ये साइड बिजनेस आप अपनी रुचि और कम्फर्ट के हिसाब से चुन सकते हैं. यहां हम आपको ऐसे 4 बिजनेस आइडिया बता रहे हैं. आप दिन में 2 से 3 घंटे निकाल कर ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आप चाहें तो घर पर ही इन्हें शुरू कर सकते हैं. Business in Beauty Sector: ब्यूटी बिजनेस शुरू करने से पहले जान लें ये बातें, मिलेगी सफलता.

ट्यूशन

टीचर्स के लिए ट्यूशन से बेहतर बिजनेस आइडिया और क्या हो सकता है. आज के समय में अधिकांश टीचर्स ट्यूशन पढ़ाते हैं. आप घर पर अपने विषय की ट्यूशन क्लासेस चला सकते हैं. होम ट्यूशन से अच्‍छी-खासी कमाई हो जाती है. टीचिंग के साथ ट्यूशन देने के लिए आप आसानी से दो से चार घंटे निकाल सकते हैं.

हॉबी क्लासेस

बहुत से लोग कोई नई स्किल्स या एक्टिविटी सीखना चाहते हैं. इसलिए आप जिस चीज में माहिर हैं, उसकी क्लासेस दे सकते हैं. यह कुछ भी हो सकता है. जैसे, कुकिंग क्लासेस, म्यूजिक क्लासेस, डांस क्लासेस, इंग्लिश स्पीकिंग, लैंग्वेज क्लासेस आदि. आज के समय में बच्चों से लेकर बड़े भी हॉबी क्लासेस जॉइन करते हैं.

स्‍कूल और कॉलेजों की एग्जाम कॉपियां जांचे

टीचर्स साइड बिजनेस के तौर पर स्‍कूल और कॉलेजों की एग्जाम कॉपियां चेक कर सकते हैं. आज के समय में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर भी एग्जाम कॉपियां चेक करने के लिए पैसे देते हैं. इसमें प्रति कॉपी के हिसाब से रूपए मिलते हैं. आजकल कई शिक्षण संस्थानों में एग्जाम कॉपियां चेक करने के लिए अलग से शिक्षकों की आवश्‍यकता पड़ती रहती है.

योगा क्‍लास

आज कल योगा क्लास का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. लोग फिट और सेहतमंद रहने के लिए अपने लाइफस्टाइल में योगा को शामिल कर रहे हैं. ऐसे में लोग हमेशा अपने आस-पास योगा टीचर की तलाश में रहते हैं. अगर आपको योगा का ज्ञान है, तो आप भी योगा टीचर बन सकते हैं. आप अपने घर पर ही सुबह या शाम के समय योगा सिखा सकते हैं.