ट्रेनिंग एक ऐसी स्किल्स है जिसे पाकर कोई भी व्यक्ति अपने काम में गुणी बन सकता है और अपनी कार्यक्षमता को ज्यादा प्रभावी बना सकता है. लेकिन समस्या दरअसल वहाँ आती है, जब किसी ट्रेनर के चुनाव करने की बारी आती है. अब मान लेते हैं कि आपको ऑनलाइन बिज़नेस ट्रेनिंग (Online Business Training) के बारे में जानकारी लेनी हैं, तो जब आप इंटरनेट पर बेस्ट ट्रेनिंग प्रोवाइडर के लिए सर्च करते हैं तो आपको ऐसे बहुत से ट्रेनर मिल जाते हैं जो बेहतरीन ट्रेनिंग देने का दावा करते हैं.

ऐसे में आपके लिए सही बिज़नेस ट्रेनर की पहचान कर पाना और उसका चुनाव कर पाना बेहद मुश्किल और कंफ्यूजिंग टास्क हो जाता है. हजारों की संख्या में मौजूद बिज़नेस ट्रेनर्स में से आपके लिए कौन-सा सही और फायदेमंद ट्रेनर होगा, यह चुन पाना मुश्किल टास्क बन जाता है. एक जटिल सवाल मन में आता है कि आपके बिज़नेस ट्रेनिंग की जरूरत को पूरा करने वाला सही चुनाव ट्रेनर आखिर कैसा होना चाहिए?

आप इस तरह के सवालों में न उलझें और सही रिजल्ट पाएं इसके लिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप भारत में बेस्ट बिज़नेस ट्रेनिंग कंपनी (Business training companies in India) या फिर बेस्ट बिज़नेस ट्रेनर की पहचान बिना किसी परेशानी के कर पाएंगे.

1. ट्रेनर की वेबसाइट का लें जायज़ा (Have a Look at Their Website)

आज के समय में वैसे तो सभी व्यापारी और प्रोफेश्नल्स अपनी बिज़नेस वेबसाइट को खूबसूरत और बेहतरीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. हर दूसरे व्यक्ति की इंटरनेट पर वेबसाइट मौजूद भी होगी और अच्छी तरह से डिजाइन भी की गई होगी, लेकिन फिर भी आप कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की मदद से इस बात की पुष्टी कर सकते हैं कि वह किसी अच्छे कोर्पोरेट ट्रेनर की वेबसाइट है और आप बिलकुल सही जगह पर हैं.

  • जब किसी पेज़ का लिंक न खुले तो सावधान हो जाएं.
  • वेबसाइट पर किसी भी कोर्स को खोज़ने में दिक्कत न हो और कोर्स की गैटेगिरी, टाइटल और दूसरी जानकारियाँ अच्छी तरह से व्यवस्थित हो तो आप भरोसा कर सकते हैं.
  • अगर वेबसाइट पर प्रोफेश्नल नंबर दिया गया है न कि याहू अकाउंट या फिर हॉटमेल आइडी, तो भी भरोसा किया जा सकता है.
  • क्या आपको वेबसाइट पर हर कोर्स की पूरी जानकारी मिल रही है? अगर आधी जानकारी के बीच में ही नंबर मांगा जाए या फिर इंक्वायरी फॉर्म आ जाए तो आपको समझ जाना चाहिए कि इस फॉर्मूले का उपयोग इंक्वायरी और लीड्स को जेनेरेट करना है.
  • जब आपको हर कोर्स या ट्रेनिंग की फीस वेबसाइट पर ही मिल जाए तो वह भी उत्तम ट्रेनिंग प्रोवाइडर साबित होगा क्योंकि कोई भी प्रोफेश्नल ट्रेनर अपने कामों में पारदर्शिता (Transparency) रखने में विश्वास रखता है.
  • सबसे अहम और जरूरी बात कि आपको एक प्रोफेश्नल वेबसाइट पर किसी भी तरह की ग्रामर मिस्टेक नहीं मिलेगी.

 

2.हर सर्विस को ऑफर करते ऑफर्स होते हैं लुभावने (Stay Away from those Who Offer Everything)

आपने अक्सर सुना होगा कि कोई भी व्यक्ति किसी एक ही काम में निपुणता हासिल कर सकता है. या चलिए मान लेते हैं कि शायद कोई गुणी व्यक्ति दो कामों में भी कौशल हासिल कर लें, लेकिन मल्टीटास्कर होना थोड़ा मुश्किल लगता है. जब आपको किसी के ज़रिए कई बिज़नेस ट्रेनिंग प्रोग्राम (Business Training Courses) या फिर दूसरे लुभावने ऑफर्स दिए जाए तो भी आपको थोड़ा संभल कर फैसला लेने की जरूरत होती है. जहाँ हर तरह के ऑफर्स ऑफर किए जाए वहाँ से क्वालिटी मिलना बड़ा मुश्किल भरा टास्क लगता है.

 

3.ट्रेनर के स्किल्स का करें निरीक्षण (Know the Expertise of the Trainer)

जब आप किसी ट्रेनर के बारे में सर्च कर रहे हो तो यहाँ पर सबसे जरूरी बात है कि आपको ट्रेनर के स्किल्स और उसकी एक्सपर्टीज़ के बारे में जरूर जानना चाहिए. आपको ट्रेनर के टैक्नीकल और प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस को भी आंकना चाहिए. ट्रेनर को उसके काम के लिए किन-किन मंच और संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया है. उसे अपनी इंडस्ट्री में कितना अनुभव है और इंडस्ट्री से जुड़े लोग उसके बारे में किस तरह से अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हैं. यहाँ पर आपको पहचान करनी होगी कि क्या ट्रेनर का अनुभव आपकी जरूरत के साथ सही तालमेल बनाता है. अगर हाँ तो आपके सही ट्रेनर की तलाश लगभग पूरी हो चुकी है.

4.क्या ट्रेनर आपके वर्किंग कल्चर को समझ पाता है (Does the Trainer Understand the Culture of your Business)

मान लीजिए अगर ट्रेनर आपके बिज़नेस के कल्चर को समझे बिना ही आपको ट्रेनिंग प्रोग्राम देने की तैयारियों में जुट जाए और ट्रेनिंग के दौरान आप और आपके एम्पलॉयी कुछ भी न समझ पाएं तो क्या यह अच्छी स्थिति होगी? जवाब है बिल्कुल भी नहीं. इसलिए ट्रेनर प्रोवाइडर की तलाश जब भी कि जाए तो इस बात का भी जरूर ध्यान रखा जाए कि बिज़नेस ट्रेनर आपके एम्पलॉयी के साथ ही आपके बिज़नेस कल्चर को भी बारीकि से समझे. ट्रेनर तभी आपको अच्छी सर्विस उपलब्ध करा पाएगा जब वह आपके काम और आपको बेहतर तरीके से जानता होगा. इसलिए इस बिंदु पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए.

5.कहीं ट्रेनर का ज्यादा ध्यान रेवेन्यू पर तो नहीं (Does He Focus on Revenue or Progress & Attendance?)

अब बात हम उस महत्वपूर्ण बिंदु की करते हैं, जो आपको एक बेहतरीन बिज़नेस ट्रेनर को चुनने में सबसे ज्यादा मदद करता है. आपको ट्रेनर की प्राथमिकता को पहचानना होगा. क्या ट्रेनर को सबसे ज्यादा परवाह अपने जरिए जेनेरेट किए गए रेवेन्यू की है या फिर वर्क प्रोग्रेस और इवेंट में शामिल होने वाले लोगों ने कितना सीखा, इस बात से ज्यादा फर्क पड़ता है?

सही मायनों में एक कुशल ट्रेनर की सबसे पहली प्राथमिकता होती है कि उसके जरिए दी गई ट्रेनिंग का ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा बनें. वह सभी की अटेंडेंस और उन्होंने कितना सीखा, इस बात की जानकारी इवेंट के बीच में ही बार-बार लेता रहता है. अगर आपके द्वारा चुने गए बिज़नेस ट्रेनर में यही गुण शुमार है तो यकीन मानिए आप सही दिशा में जा रहे हैं. लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो आपको जल्द ही दुसरा निर्णय ले लेना चाहिए.

बिज़नेस ट्रेनर चुनने के लिए आपको हमारे द्वारा सुझाए गए इन टिप्स का सहारा जरूर देना चाहिए. दिए गए टिप्स की मदद से ही आप सही ट्रेनर को तलाशने में सफलता जरूर पाएंगे. आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, इसके बारे में आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट कर बता सकते हैं.

इसके अलावा अगर आप हाल-फिलहाल भी किसी बिज़नेस ट्रेनर की तलाश कर रहे हैं तो आपको बड़ा बिज़नेस के फाउंडर एंड सीईओ डॉ विवेक बिंद्रा के नाम पर विचार करना चाहिए. डॉ विवेक बिंद्रा अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेश्नल स्पीकर, बिज़नेस कोच और लीडरशिप कंसल्टैंट हैं, जिनके नाम कई बड़े सम्मान है उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर उन्हें बिज़नेस स्किल्स की वजह से विशेष उपाधि से नवाज़ा जा चुका है.