किसी भी बिज़नेस की ग्रोथ में मार्केटिंग सबसे अहम भूमिका निभाती है। मार्केटिंग की मदद से ही कोई भी कंपनी तरक्की की सीढ़ियां चढ़ पाती है। मार्केटिंग से ब्रांड को पहचान और ग्राहक मिलते हैं जिससे कोई भी बिज़नेस ग्रोथ करता है। नए स्टार्टअप के लिए मार्केटिंग अधिक चुनौतीपूर्ण होती है, लेकिन बिज़नेस को सफल बनाने के लिए यह आवश्यक है कि आप मार्केटिंग के लिए बेहतरीन स्ट्रेटेजी तैयार करें। यदि आप भी अपने बिज़नेस के लिए मार्केटिंग करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह लेख आपके लिए है। आज के इस लेख में हम आपको 5 ऐसे बेहतरीन मार्केटिंग टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आपका बिज़नेस लगातार ग्रोथ कर सकता है।

1. टार्गेट कस्टमर की करें पहचान (Identify the target customer)

किसी भी बिज़नेस की शुरूआत में मार्केटिंग करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी टार्गेट ऑडियंस यानी कस्टमर की पहचान करनी चाहिए। किसी भी बिज़नेस का सबसे बड़ा और अहम हिस्सा ग्राहक ही होता है। इसलिए हर एक बिज़नेस के लिए जरुरी होता है कि वह अपने ब्रांड, प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने से पहले अपने टार्गेटेड कस्टमर को पहचान ले। इसके लिए आपको सबसे पहले लोगों को अपनी कंपनी और सर्विस या सामान के बारे में समझाना होगा। उसके बाद आपको यह पता लगाना होगा कि आपके उस सामान या सर्विस को कौन इस्तेमाल करेगा। उसकी उम्र कितना होगी, वह कहां का रहने वाला होगा, वह स्त्री होगी या पुरुष होगा, इत्यादि। इसके लिए आप Best Business Trainer In India की मदद ले सकते हैं जिससे आपको आगे की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।

2. ऑनलाइनडवरटाइजिंग का लें सहारा (Use Online Advertising)

आज के समय में जब ज्यादातर चीजें ऑनलाइन हो गई हैं तो क्यों न आप मार्केटिंग भी ऑनलाइन तरीके से ही करें। वर्तमान में बड़े और छोटे सभी ब्रांड ऑनलाइन एडवरटाइजिंग से बेहतर नतीजे पा रहे हैं। इंटरनेट की मदद से अपने प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में आसानी से अधिक से अधिक लोगों को बताया जा सकता है। ऑनलाइन एडवरटाइजिंग तेजी से बढ़ रही है और यह फायदेमंद भी है। इसलिए आप भी इसे जरूर अपनाएं। बिज़नेस को आगे ले जाने के लिए आप Best Sales Trainer In India से भी संपर्क कर सकते हैं जिनके गाइडेंस में आपको अपने बिज़नेस को आगे ले जाने में मदद मिलेगी। मार्केटिंग के लिए एक बात ध्यान रखें कि विज्ञापन को ऐसा बनाए जो आपके ग्राहक को हमेशा याद रहे।

3. सही मार्केटिंग के तरीके को चुनें (Choose the Right Marketing Method)

बहुत सी कंपनियां दूसरी कंपनियों की देखा-देखी अपने लिए सही मार्केटिंग का तरीका नहीं चुन पाती हैं। जिसके कारण उनकी ग्रोथ रूक जाती है। आपको जरूर ध्यान देना चाहिए कि आप जो भी बिज़नेस कर रहे हैं, उस बिज़नेस में आपको किस तरीके से मार्केटिंग करने की जरूरत है जैसे कि बी टू बी मार्केटिंग, बी टू सी मार्केटिंग, डायरेक्ट सेल्स/मार्केटिंग। आपके बिज़नेस के लिए जो मार्केटिंग का तरीका सही हो सिर्फ उसी का ही चुनाव करें।

4. ग्राहक को दें सॉल्युशन (Provide Solution to the Customer)

कोई भी ग्राहक किसी भी कंपनी का कोई सामान या सर्विस अपनी समस्या या जरूरत को पूरा करने के लिए लेता है। आपकी कंपनी का सामान या सर्विस जिस भी समस्या या जरूरत को पूरा कर सकती है उसकी जानकारी आप अपने ग्राहक को जरूर दें, जिसके कारण ग्राहक आपके सामान या सर्विस को खरीद सके। जो भी बिज़नेस अपने पुराने ग्राहक से मार्केटिंग करा लेती है उस बिज़नेस को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। इसलिए नए ग्राहक के साथ-साथ आपको पुराने ग्राहकों की जरूरतों का भी ध्यान रखना चाहिए।

5. अर्जेंसी क्रिएट करें (Create an urgency)

मार्केटिंग का यह सबसे बेहतरीन तरीका है। किसी भी प्रोडक्ट को मार्केट में वायरल करने के लिए आप अर्जेंसी क्रिएट कर सकते हैं। इसलिए सबसे जरूरी है कि आप अपने बिजनेस में ग्राहकों को अच्छे ऑफर्स दें। आप ऑफर्स देकर उन्हें अपने प्रोडक्ट खरीदने के लिए उत्साहित कर सकते हैं। आप ग्राहकों को किसी भी तरह के छोटे या बड़े ऑफर्स दे सकते हैं। आपके प्रोडक्ट के लिए कौन सा ऑफर सही रहेगा इसके लिए आपको रिसर्च करने की जरूरत पड़ेगी।

बिना मार्केर्टिंग के किसी भी बिज़नेस को सफल नहीं बनाया जा सकता है। बस हर एक बिज़नेस के लिए मार्केटिंग का तरीका अलग-अलग होता है। मार्केटिंग के इन 5 तरीकों की मदद से आप अपने बिज़नेस में गहरी छाप छोड़ सकते हैं और अपने बिज़नेस को बुलंदियों पर ले जा सकते हैं। लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं। और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।