जब भी कोई इंसान अपना बिज़नेस शुरू करता है, तो वह यही चाहता है कि उसे हमेशा मुनाफा होता रहे। मुनाफा कमाने के लिए वह कई सारे तरीके भी अपनाता है, लेकिन भविष्य के गर्त में क्या छुपा है, कोई नहीं बता सकता।
जब पूरी दुनिया में कोविड का संकट आया था, तब सारे बिज़नेस लॉकडाउन के कारण बंद हो गए थे। इसके अलावा जब आर्थिक मंदी का दौर आता है, तो अच्छे अच्छे बिज़नेस भी नुकसान में चले जाते हैं। इसका परिणाम यह होता है कि कई सारे बिज़नेस बंद भी हो जाते हैं।
लेकिन कुछ बिज़नेस ऐसे भी हैं, जिन पर ऐसी परिस्थितियों का कोई असर नहीं पड़ता। ये वो बिज़नेस हैं जो मंदी हो या कोई और कारण, हमेशा चलते रहते हैं।
5 बिजनेस जो मंदी में भी रहेंगे प्रॉफिटेबल
जानिये, ऐसे बिज़नेस के बारे में, जिनको करने पर आप मंदी में भी मुनाफा कमा सकते हैं –
किराना
हर जगह एक दुकान जो हमेशा दिखाई देती है, वह है किराना शॉप। जब भी हमें घर में किसी चीज़ की ज़रूरत होती है, तो हम किराना दुकान पर पहुँच जाते हैं। किराने का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है, जो चाहे मंदी हो या कोरोना काल जैसा लॉकडाउन, किराने की दुकानें हमेशा खुली रहती है। हमने कोरोनाकाल में भी देखा था कि लॉकडाउन में भी जब सभी बिज़नेस बंद थे, तब भी सरकार ने किराना दुकानों को खुला रहने की परमिशन दी हुई थी। इसीलिए किराना के बिज़नेस पर कभी मंदी का असर नहीं पड़ सकता।
मेडिकल स्टोर
किराना दुकान की ही तरह एक और बिज़नेस है, जो कभी भी मंदी की भेंट नहीं चढ़ सकता और वो है मेडिकल स्टोर। आज के दौर में जब प्रदुषण बहुत बढ़ रहा है और शहरों में सब्जियां भी रसायन युक्त मिलती है, ऐसे में इंसान का अपना स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना थोड़ा मुश्किल होता है। यही कारण है कि लोग ज्यादा बीमार पड़ते हैं और इन्हें लगातार डॉक्टरों और दवाइयों की ज़रूरत पड़ती रहती है। यही कारण है कि आज सभी जगह मेडिकल स्टोर मौजूद रहते हैं। आज शहरों में ही नहीं, बल्कि गांवों में भी मेडिकल स्टोर मिल जाएंगे। कई बिज़नेस जब रात में या छुट्टियों के दिन बंद रहते हैं, ऐसे समय में भी मेडिकल स्टोर खुले रहते हैं।
वेजिटेबल मार्केट
अच्छी और सस्ती सब्जियां हर कोई खरीदना चाहता है। ऐसे में यदि आप सब्जी बेचने का काम करते हैं, तो यह कभी भी बंद नहीं होगा। इसमें आपको समय का विशेष ध्यान रखना होगा, क्योंकि सब्जियां बहुत ही जल्दी खराब होने लगती है। अतः यदि आप समय को ध्यान में रखते हुए रोज़ ताज़ी सब्जियां बेचते हैं, तो ग्राहक आपके पास बार बार आएगा। इसके साथ ही यह बिज़नेस ऐसा है कि यह कभी बंद नहीं हो सकता और हमेशा प्रॉफिटेबल रहता है।
फूड वैन
जब खाने की बात आती है, तो हमारे देश में अलग अलग प्रकार के अनगिनत व्यंजन मिलते हैं। आज लोग अलग अलग प्रकार के स्वादिष्ट फूड खाना चाहते हैं, ऐसे में वे अच्छे फूड वैन की तलाश में रहते हैं। यदि आप सही दामों पर ताज़ा और स्वादिष्ट व्यंजन बना सकते हैं, तो फूड वैन का बिज़नेस आपको ज़रूर करना चाहिए। यह बिज़नेस ऐसा है, जिस पर कभी मंदी का असर नहीं हो सकता।
पूजन सामग्री
भारत जैसे देश में धर्म और धार्मिक विधियां आम लोगों के जीवन का विशेष हिस्सा हैं। हमारे देश में पूजा पाठ करने के विभिन्न तरीके अपनाये जाते हैं। जब मंदी या ऐसी ही कोई विषम परिस्थिति होती है, तो लोग विशेष रूप से पूजा पाठ करते हैं। यदि आप भी पूजन सामग्री या उससे जुड़ा कोई बिज़नेस करते हैं, तो आप लाभ कमा सकते हैं और यह हमेशा प्रॉफिटेबल भी रहता है।
जब भी कोई इंसान अपना बिज़नेस शुरू करता है, तो वो यही चाहता है कि उसका बिज़नेस हमेशा चलता रहे और बढ़ता रहे। ऐसे में यदि आप इन बिज़नेस को करते हैं, तो इन पर कभी भी मंदी का असर नहीं होगा। इसके अलावा आप सही मैनेजमेंट और प्लानिंग के साथ हमेशा अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Anybody Can Earn का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।