आज हर व्यक्ति अपना खुद का बिज़नेस करना चाहता है। बीते कुछ सालों को देखें तो स्टार्टअप आज हर युवा आंत्रप्रेन्योर का सपना बन गया है। कुछ आंत्रप्रेन्योर्स हैं, जो अपनी अच्छी बिज़नेस समझ के चलते अपने बिज़नेस को सफल बना रहे हैं।  लेकिन वहीं कुछ आंत्रप्रेन्योर्स बिज़नेस में ऐसी गलतियाँ कर जाते हैं, जिससे उनका बिज़नेस ठप पड़ जाता है। ऐसे स्थिति में हर बिज़नेसमैन को एक ऐसे व्यक्ति की तलाश होती है जो उनके बिज़नेस को सही रास्ता दिखा सकें। इसलिए अक्सर कंपनियां बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए बिज़नेस कोच का सहारा लेती हैं।

अक्सर ऐसा माना जाता है कि जो कंपनियां बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रही होती, बिज़नेस कोचिंग सिर्फ उनके लिए है, जबकि यह एक गलत धारणा है। अच्छा बिज़नेस कोच आंत्रप्रेन्योर्स को अच्छे रिजल्ट दे पाते हैं। ग्लोबल आंत्रप्रेन्योरशिप मॉनिटर रिपोर्ट की माने तो 54 प्रतिशत युवा आंत्रप्रेन्योर्स का मानना है कि वे फेलियर के डर से नया बिज़नेस प्लान नहीं कर पाए। ऐसे में बिज़नेस कोच की भूमिका बढ़ जाती है।

बिज़नेस कोच किसी भी बिज़नेस के लिए जरूरी क्यों

ये प्रोफेशनल न केवल बिज़नेस को खड़ा करने में मदद करते हैं, बल्कि उसे आगे बढ़ाने के तरीके भी बताते हैं। तो आइए जानते हैं बिज़नेस कोच किसी भी बिज़नेस के लिए क्यों जरूरी है।

बिज़नेस की बड़ी समस्याएं होती हैं दूर

बिज़नेस की शुरूआत में ही बहुत सी छोटी-बड़ी परेशानियाँ आती है। जिससे फायदा-नुकसान होता रहता है। साथ ही यह छोटी-बड़ी गलतियां कई तरह का पाठ भी सिखा कर जाते है।वहीं कई बार ऐसी परिस्थितियां भी आती है जो केवल  असफलता ही दिलाती हैं और बिज़नेसमैन को निराश भी करती हैं। लेकिन इन्हीं परेशानियों का अगर समय रहते समाधान ढूंढ लिया जाए, तो वास्तव में कोई भी व्यापारी अपने बिज़नेस को सफल बना सकता है। बिज़नेस कोच के जरिए बिज़नेसमैन अपने बिज़नेस की समस्याओं को दूर करता है। अपने बिज़नेस को परेशानी मुक्त बिज़नेस बनाकर अपने उसे सफल बनाता है और उसे बड़ी सफलता दिलाने की ओर ले जाती है।


यह भी पढ़े...

कैसे खोजें अपने बिज़नेस के लिए अच्छा बिज़नेस कोच

चाहते हैं बिजनेस में फंड, ऐसे करें इन्वेस्टर मीटिंग की तैयारी


बढ़ती है प्रोडक्टिविटी

बिज़नेस कोच के मदद से किसी भी बिज़नेस में काम करने वाले एम्पलॉयी के साथ-साथ प्रोडक्ट की भी प्रोडक्टिविटी बढ़ती है।  बिज़नेस कोच, युवा उद्यमियों को स्टार्टअप प्लान करने और रेवेन्यू मॉडल को समझाने में मदद करते हैं। साथ ही वे यह भी बताते हैं कि किस तरह प्रोडक्टिविटी बढ़ाते हुए बिज़नेस से मुनाफा कमाया जा सकता है।  इनकी मदद से किसी भी बिज़नेस ऑनर के भीतर बिज़नेस की समझ विकसित होती है। कॉर्पोरेट लीडर ज्यादा प्रोडक्टिव और सफल रहने के लिए इनसे ट्रेनिंग लेते हैं। बिज़नेस कोच, बिज़नेस लीडर्स को विकसित करने और उनकी लीडरशिप से बेहतरीन परिणाम देने के क्षेत्र में विशेषज्ञ होते हैं। वे मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकलने में भी गाइड करते हैं। उनके गोल्स की कमियां व खूबियां भी उन्हें बताते हैं। जिससे बिज़नेस में प्रोडक्टिविटी पर बड़ा असर पड़ता है।

बिज़नेस नेटवर्किंग में मिलता है फायदा

बिज़नेस कोच की मदद से नेटवर्किंग बढ़ाने में भी मदद मिलती है। बिज़नेस कोच जब किसी डूबते हुए बिज़नेस से जुड़ता है तो वो उस बिज़नेस को उबारने के लिए सबसे पहले अपनी नेटवर्किंग का ही सहारा लेता है। बिज़नेस कोच के कनेक्शन का सीधा फायदा बिज़नेसमैन को होता है। उसी तरह से अगर आप एक व्यापारी हैं और बिज़नेस इंडस्ट्री में आपके अच्छे कनेक्शंस हैं तो वास्तव में आप अपने बिज़नेस को कम समय में ही सफलता दिला सकते हैं। बिज़नेस कनेक्शंस किसी भी बिज़नेस को आगे बढ़ाने में अहम किरदार निभाते हैं। जब आपके कनेक्शन अच्छे होते हैं तो बिज़नेस विपरीत परिस्थिति में भी अच्छा करने का दम रखता है। आपको लोगों का सहयोग मिलता रहता है। बिज़नेस कोचिंग में भी सबसे ज्यादा ध्यान नेटवर्किंग पर ही दिया जाता है ताकि बिज़नेस को हर परिस्थिति में आगे ले जाया जा सके।

बिना सही मार्गदर्शन के अपने लक्ष्यों को पाना किसी भी व्यक्ति के लिए मुश्किल होता है। आप चाहे आंत्रप्रेन्योर हों या फिर कोई एम्पलॉयी. अच्छे मार्गदर्शन की आपको भी हमेशा ही जरूरत होगी। बिज़नेस कोचिंग के जरिए आप आप अपन बिज़नेस को बड़ी सफलता दिला सकते हैं। सही मार्गदर्शन की मदद स आप फेल होने से बच सकते हैं और सफलता की ओर आगे बढ़ सकते हैं।


लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course)  का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।