स्टार्टअप बिजनेस की शुरुआत वास्तव में उतनी आसान नहीं होती है, जितना बिजनेस के शुरुआती समय में किसी भी व्यापारी को लगता है. बिजनेस में लिए जाने वाले निर्णयों में होने वाली थोड़ी भी चूक व्यापारी को असफलता का मुंह दिखा सकती है. इसीलिए व्यापारी को एमएसएमई स्टार्टअप बिजनेस की शुरुआत से पहले ही अच्छा बिजनेस मॉडल तैयार कर लेना चाहिए. सिर्फ इतना ही नहीं अपने कॉम्पेटीटर की रणनीतियों और बिजनेस मॉडल का भी एक बार अध्ययन कर लेना चाहिए. तभी आप स्टार्टअप एमएसएमई बिजनेस (How to Start MSME Business) के हर शुरुआती चरण को अच्छी तरह से समझ सकते हैं.
अगर आप एक व्यापारी हैं और आपके पास एक अच्छा एमएसएमई बिजनेस प्लान (MSME Business Plan) है, तो आपकी तैयारी भी उसके लिए काफी अच्छी होनी चाहिए. एमएसएमई स्टार्टअप बिजनेस में होने वाली कुछ गलतियों से आपको दूर रहना चाहिए. चलिए आपको बताते हैं कि कौन-सी गलतियों करने से आपको बचना है.
1. नई तकनी की अनदेखी से बचें (New Technology)
चलिए मान लेते हैं कि आपके पास बेहद शानदार बिजनेस आइडिया (MSME Startup Ideas) है, जिस पर काम की शुरुआत भी आपने कर ड़ाली है. आपने एक अच्छी स्किल्ड टीम को भी हायर कर लिया है, लेकिन तकनीक का आपके बिजनेस से दूर तक कोई नाता नहीं है. आपने तकनीक को अपने बिजनेस प्लान में कहीं पर कोई जगह नहीं दी है. बस आपकी यही गलती आपके पूरे बिजनेस प्लान को चौपट करने का काम कर सकती है. तकनीक के अभाव में आपको ज्यादा मैनपावर की आवश्यकता भी होगी और आप अपने कॉम्पेटीटर से हमेशा पीछे भी रहेंगे. इसलिए स्टार्टअप बिजनेस में तकनीक की अनदेखी करने से आपको बचना है. टैक्नोलॉजी का साथ आपके स्टार्टअप व्यापार को काफी ऊंचा मुकाम दिलाने में आपकी मदद करेगा.
2. कस्म्टर को सही से न पहचानना (Not Knowing Your Ideal Customers)
अपने व्यापार की समझ के साथ ही आपको अपने पोटेंशियल और आइडियल कस्टमर की भी समझ रखनी होगी. अगर आपमें सही कस्टमर को पहचानने का हुनर नहीं है तो आपकी यही गलती आपके बिजनेस पर सबसे भारी पड़ सकती है. आपके बिजनेस प्लान को सक्सेसफुल बनाने और आपको सफल आंत्रप्रेन्योर बनाने में कस्टमर की अहम भूमिका होती है. इसलिए आपको कस्टमर की पहचान शुरुआत में ही कर लेनी चाहिए. अच्छी मार्केटिंग रणनीतियों के माध्यम से आपको कस्टमर को पहचानना चाहिए कि वास्तव में आपका कस्टमर कौन है? वह किस ऐज ग्रुप का है? उसका निवास स्थान क्या है? वह आपके प्रोडक्ट या सर्विस से वास्तव में क्या चाहता है? इन सवालों के बाद ही आप अपने कस्टमर को पहचान भी पाएंगे और अपने व्यवसाय को बेहतर भी बना पाएंगे. कस्टमर को न समझने की गलती से आपको बचना है.
3. अत्यधिक खर्चें लगा सकते हैं भारी चपत (Overspending)
अब जब आप बिजनेस की शुरुआत करने जा रहे हैं तो खर्चें तो होंगे ही. लेकिन अगर आप अपनी सीमा और निर्धारित बजट से आगे बढ़कर खर्च करते हैं तो वही खर्चें बिजनेस पर ताला लगवाने की नौबत भी ला सकते हैं. इसलिए आपको बनाए गए बजट के आधार पर ही खर्च करना है और किसी भी तरह के अत्यधिक खर्च से बिजनेस को दूर रखना है. जरूरी इक्वीपमेंट्स, सॉफ्टवेयर और ऑफिस के दूसरे कामों में ही आपको पैसे खर्च करने चाहिए. बिजनेस की शुरुआत में हर सुविधा रखें, इसकी जरूरत नहीं है. व्यापार जब चलता रहे और अच्छा रिवेन्यू जेनेरेट करे तब आप बाकि जरूरतों पर ध्यान दे सकते हैं. शुरुआती बिजनेस में ज्यादा खर्चों को नज़रअंदाज ही करना बेहतर होता है.
4. कमिटमेंट का न होना (Not Making Commitment)
आपसे पूछा जाए कि बिजनेस में सबसे ज्यादा किस चीज़ की आवश्यकता होती है? आपके जवाब अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा जरूरत बिजनेस में पैशन, डेडिकेशन और बड़ी कमिटमेंट की भी होती है. इनके बिना व्यापार की शुरुआत हो जाए ऐसा अंसभव लगता है. आपको अपनी कमिटमेंट पर कायम रहना पड़ता है. छोटे व्यापारी को सबसे पहले कमिटमेंट पर कायम रहने की ही प्रैक्टिस करनी चाहिए. छोटे-छोटे गोल बनाकर उन्हें अचीव करना चाहिए. ऐसा करना ही एक स्मार्ट मूव होती है और यही आपके स्टार्टअप बिजनेस को सफलता दिलाती है.
5. आत्मविश्वास की कमी होना (Lack of Confidence)
सक्सेफुल आंत्रप्रेन्योर की सफलता के पीछे का रहस्य उसका आत्मविश्वास होता है. आत्मविश्वास केवल खुद पर नहीं बल्कि अपनी बिजनेस प्लानिंग और अपने प्रोडक्ट पर भी होना चाहिए. अगर आपमें भी अपनी बिजनेस प्लानिंग, अपनी सर्विस और प्रोडक्ट को लेकर किसी तरह का भ्रम है, तो बिजनेस में सफलता पाना मुश्किल हो जाता है. बिजनेस में अगर कुछ कमियाँ हैं तो उन्हें दूर करने का प्रयास करें. अपने आत्मविश्वास को खोने की गलती न करें. इस तरह की गलती ही आपको अपने सपने पूरे करने से दूर कर सकती है.
स्टार्टअप बिजनेस में आंत्रप्रेन्योर को इन गलतियों को करने से बचना चाहिए. जब आप इन गलतियों से अपने बिजनेस को दूर रखते हैं तो आपके स्टार्टअप बिजनेस प्लान (MSME Scheme for Startup Business) को सफलता जरूर मिलती है.
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आप Problem Solving Course के माध्यम से उन्हें दूर कर सकते हैं और अपने कारोबार को परेशानीमुक्त कारोबार बना सकते हैं.