इंसान के अंदर कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो सफलता भी उसके कदम चूमती है। अगर कोई सही मेहनत करें और जीवन में कुछ करने की ठान ले तो उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। इसी असंभव को संभव कर दिखाया है फरहाद एसिडवाला ने। फरहाद एसिडवाला की पहचान आज दुनिया के यंग एंटरप्रेन्योर के रुप में होती है। फरहाद एसिडवाला Rockstah Media और Cybernative digital के संस्थापक है।
फरहाद एसिडवाला (Farrhad Acidwalla) युवा एंटरप्रेन्योर्स (Entrepreneurs) के लिए एक प्रेरणास्रोत (Inspiration) है। उन्होंने मात्र 13 साल की उम्र में स्टार्टअप की दुनिया मे कदम रख रखा था। फरहाद को किड एंटरप्रेन्योर के रुप में भी जाना जाता है। फरहाद का जन्म पुणे में 16 नवंबर 1993 को हुआ था। इनकी सफलता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता कि सिर्फ 17 साल की उम्र में सीएनएन ने इनका इंटरव्यू किया था। फरहाद की सफलता की कहानी को यंग अचीवर्स की लिस्ट के टॉप नामों में शामिल किया गया है।
सीएनएन के अलावा दुनिया के कई मीडिया ग्रुप उनकी सफलता की कहानी को पब्लिश कर चुके हैं। फरहाद शुरु से ही बिज़नेस को लेकर अग्रणी थे। जब वो आंठवी में थे तभी उन्होंने एंटरप्रेन्योरशिप की ओर कदम बड़ा दिया था। उन्होंने डोमेन खरीदने के लिए अपने अभिवावकों से 10 डॉलर लिए थे। उस डोमेन की मदद से फरहाद ने एविएसन ओर एयरो मॉडलिंग के लिए एक वेब कम्युनिटी डेवलोप की।
फरहाद ने इस डोमेन को बनाने के बाद इसे 1200 डॉलर में बेच दिया था। इसके बाद 400 डॉलर के इंवेस्टमेंट से ROCKSTAH MEDIA की नींव रखी थी। फरहाद कहते हैं कि उनकी मां ने सिखाया है कि नया सोचो और उसे पूरा करो। जब भी वे कुछ नया करते है,उसे बहुत लगन से करते है। फरहाद एसिडवाला ने बॉम्बे स्कोटिश स्कूल एवं HR collage of commerce and economics से शिक्षा प्राप्त की है जिसके बाद वो टेड एक्स स्पीकर के रुप में कार्यरत भी हुए हैं।
फरहाद एसिडवाला बेस्ट ड्रेस्ड मेल एंटरप्रेन्योर रहे है। उनकी गिनती दुनिया के बेस्ट ड्रेस्ड मेल एंटरप्रेन्योर की लिस्ट में टॉप 10 में हो चुकी है। वे IIT खड़गपुर में गेस्ट लेक्चर देने वाले सबसे यंग एंटरप्रेन्योर रहे हैं। साल 2017 में वोग इंडिया ने फरहाद एसिडवाला को इंडिया का सबसे स्मार्ट जनरेशन बताया गया था। फरहाद एसिडवाला ने अपनी नई सोच और काबिलयत के दम पर अपनी सफलता की कहानी (Success Story) लिखी है। फरहाद आज सभी लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत (Inspiration) हैं।
यदि आप अपने करियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, एवं अपना बिज़नेस शुरु करना चाहते हैं तो आप हमारे Problem Solving Couse को ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको बिज़नेस से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। हमारे Problem Solving Course को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक https://www.badabusiness.com/psc?ref_code=ArticlesLeads पर क्लिक करें और अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://www.badabusiness.com पर Visit करें।