बिजनेस हो या फिर नौकरी दोनों में ही अच्छा और ऊंचा मुकाम पाने के लिए आपको मोटिवेशन की जरूरत होती है. कई बार मोटिवेशन के अभाव में आप एक ही काम को लंबे समय के लिए टाल देते हैं. ऐसी स्थिति में आपको काम के प्रति मोटिवेशन और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने में सबसे अहम भूमिका एक शानदार मोटिवेशनल स्पीकर ही निभाता है. कई बार मोटिवेशनल स्पीकर की स्पीच को सुन कर बहुत से व्यक्ति मोटिवेशनल स्कीकिंग की फिल्ड में अपने करियर की तलाश करते हैं. चलिए आज हम आपको मोटिवेशनल स्पीकर्स के उन सीक्रेट्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनके बारे में आपको शायद ही कोई बताएगा. इन सीक्रेट्स को जान कर आप भी अपने करियर की शुरूआत मोटिवेशनल कोच (Motivational Coach For Entrepreneurs) के तौर पर कर सकते हैं.

1. उनका पैशन बनाता है उन्हें सबसे अलग (They are Very Passionate About Their Profession)

जब व्यक्ति अपना पैशन फोलो करता है तो उसे बड़ी अचीवमेंट जरूर मिलती है. मोटिवेशनल स्पीकर की सबसे बड़ी खूबी उसका पैशन ही होता है. स्पीकर हमेशा ही अपने वक्तव्य को लेकर और अपनी भाषा को लेकर आत्मविश्वास से भरे होते हैं. मोटिवेशनल स्पीकर हमेशा अपने काम को पूरे पैशन के साथ करते हैं और उसी पैशन के आधार पर भी सफलता पाते हैं. उनकी स्पीच में उपयोग किए जाने वाले शब्दों और उदाहरणों में अक्सर ही उसकी झलकियाँ भी दिखायी देती हैं.

2. आत्मविश्वास स्पीकर को बनाता है मंच का बादशाह (They are Always Confident)

मोटिवेशनल स्पीकर की सफलता की सबसे बड़ी चाबी उसका आत्मविश्वास ही होता है. वह मंच पर खड़े रहकर हज़ारों और लाखों व्यक्तियों को बड़े ही आत्मविश्वास के साथ संबोधित कर सकता है. स्पीकर द्वारा आत्मविश्वास के साथ कही गयी बात ही ऑडियंस को बांधे रखने का काम करती है. स्पीकर अगर उदाहरण भी देता है या फिर किसी मौजूदा इवेंट में अचानक ही किसी व्यक्ति को लेकर कुछ कहना हो तो वह खुद भी आत्मविश्वास से भरा होता है और सामने उपस्थित व्यक्ति में भी आत्मविश्वास भरने का काम करता है. खुद के आत्मविश्वास को ऑडियंस का आत्मविश्वास बनाने की यही कला हर मोटिवेशनल स्पीकर का सबसे बड़ा सीक्रेट भी होती है.

3. हास्य व्यवहार हमेशा करता है कमाल (Good Sense of Humor)

हास्य विनोद से भरा व्यक्ति हमेशा ही महफिल की रौनक होता है और मोटिवेशनल स्पीकर सेन्स-ऑफ-ह्यूमर के बड़े धनी होते हैं. मोटिवेशनल स्पीकर अपनी स्पीच में हास्य विनोद की मौजूदगी के माध्यम से ऑडियंस को अपने साथ जोड़ने का काम कर देता है. ऐसे स्पीकर की स्पीच को ऑडियंस बड़े ही ध्यान से सुनती भी है और अपने जीवन में उनके द्वारा दिए उदाहरणों को शामिल भी करती है. मोटिवेशनल स्पीकर का यही हास्यपद व्यवहार उसका सबसे बड़ा सीक्रेट होता है जो उसके करियर को ग्रोथ दिलाता है और ऑडियंस का पसंददीदा स्पीकर (Best Motivational Speaker in India) बनाता है.

मोटिवेशनल स्पीकर्स की सफलता के ये तीन सबसे बड़े सीक्रेट्स होते हैं, जो उसे कामयाबी दिलाते हैं. इन तीन खूबियों के माध्यम से ही वह हज़ारों और लाखों लोगों को अपनी स्पीच के माध्यम से मोटिवेट करने का काम करता है. अगर आप भी एक सफल मोटिवेशनल स्पीकर बनना चाहते हैं तो आपको भी इन सीक्रेट्स को जरूर अपनाना चाहिए.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.