शाहरुख खान एक ऐसा नाम है जिन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से एक हिट फिल्में दी हैं। शाहरुख खान के चाहने वालों ने उन्हें किंग खान, बॉलीवुड का बादशाह, किंग ऑफ रोमांस जैसी अलग-अलग उपाधि दी हैं। फिल्मों के अलावा शाहरुख खान ने बिज़नेस में भी अच्छा खासा नाम कमाया है। अपनी मेहनत के बदौलत ही आज उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है और अपना साम्राज्य स्थापित किया है। शाहरुख सिर्फ बॉलीवुड के किंग ही नहीं बल्कि बिज़नेस के भी किंग हैं। शाहरुख खान देश के सबसे लोकप्रिय और दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम किंग खान के जीवन से मिलने वाले बिज़नेस लेसन की बात करेंगे। जिनसे सीख लेकर आप भी अपने बिज़नेस में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। तो आइए नज़र डालते हैं शाहरुख खान के जीवन पर और सीखते हैं उससे बिज़नेस के गुण।
कहीं से भी आप आ रहे हो आप कुछ भी कर सकते हो
शाहरुख खान के जीवन से सबसे पहली चीज़ जो हमें सीखने को मिलती है वो ये है कि यदि आपको खुद पर भरोसा है तो आप कुछ भी कर सकते हैं। आप चाहें कहीं से भी हो आप कुछ भी कर सकते हो। शाहरुख खान का जन्म 2 नवंबर 1965 को दिल्ली के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। यहीं दिल्ली के हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से जन संचार में मास्टर्स की पढ़ाई शुरू की लेकिन अपने फिल्मी करियर के लिए इसे बीच में ही छोड़ मुंबई निकल गये। जहां उन्होंने अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान ने पहली नौकरी बतौर गार्ड की और आज अपनी मेहनत के बतौदल ही इतनी बड़ी संपत्ति के मालिक हैं।
अपनी इनकम को अलग अलग जगह इंवेस्ट करें
किंग खान सिर्फ बॉलिवुड के ही बादशाह नहीं है वो बिज़नेस के भी बादशाह हैं। किंग खान ने अपनी इनकम को बतौर अभिनेता की फीस तक ही सीमित नहीं रखा बल्कि अलग-अलग जगह इंवेस्ट किया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आइपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स में उनकी 55 प्रतिशत हिस्सेदारी है, वहीं बच्चों में लोकप्रिय किडजानिया में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके अलावा रेड चिली एंटरटेनमेंट नाम से अपना प्रोडक्शन हाउस है जहां से उनकी कमाई का एक हिस्सा आता है। इसके अलावा शाहरुख ने मुंबई, दुबई और दुनिया के कई देशों में प्रोपर्ट्री में भी इंवेस्ट किया हुआ है।
समय के साथ करें बदलाव
शाहरुख खान के जीवन से जो बात हर किसी को सीखनी चाहिए वो है समय के साथ बदलाव करना। शाहरुख खान के जीवन को अगर थोड़ा ध्यान से देखें, तो पाएंगे कि इन्होंने समय की जरूरत के साथ कुछ कदम उठाएं है जिससे उन्हें काफी प्रसिद्धी मिली है। शाहरुख खान ने अपनी पत्नी गौरी खान के साथ साल 2002 में रेड चिली इंटरटेनमेंट की स्थापना की। जहां से रईस, जब वी मेट जैसी फिल्मों ने करोड़ों में कमाई की है। इसके अलावा खबरें हैं कि वो एसआरके प्लस के नाम से अपना खुद का ओटीटी प्लटेफॉर्म ले कर आ रहे हैं।
हमेशा सेकेन्ड्री सोर्स ऑफ इनकम रखें तैयार
बॉलीवुड में शाहरुख खान का नाम बहुत बड़ा है। फिल्मों के अलावा उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा ब्रांड इंडोर्समेंट, आइपीएल और अन्य स्त्रोतों से आता है। इससे हमें यह सीख मिलती है कि सिर्फ एक ही इनकम के भरोसे नहीं बैठना चाहिए। आपके जीवन में इनकम का कोई सेकेन्ड्री सोर्स भी होना चाहिए। शाहरुख खान कोल्ड ड्रिंक्स से लेकर फेंसी वॉच, कार, बायजूस जैसे अनेक ब्रांड्स को प्रमोट कर के अच्छी खासी कमाई करते हैं। इसके अलावा आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में भी उनकी हिस्सेदारी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किडजानिया में भी किंग खान की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसी तरह अन्य सोर्स के जरिए भी किंग खान अपनी कमाई करते हैं।
एक अलग पहचान बनाएं
किंग खान ने आज ना सिर्फ बॉलीवुड जगत में अपनी पहचान बनाई है बल्कि उन्होंने बिज़नेस की दुनिया में भी अपना परचम लहराया है। इसी का नतीजा है कि उनको साल 2017 में फॉर्ब्स की लिस्ट में 65वां स्थान मिला था। इसके अलावा कई बड़े अवार्ड उनके नाम हैं। प्रॉपर्टी की बात करें तो 'मन्नत' के अलावा शाहरुख खान का दुबई में भी घर है। इसके अलावा उन्होंने लंदन और अन्य देशें में भी प्रॉपर्टी बनाई है। शाहरुख के कलेक्शन में कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें 12 करोड़ की बुगाटी वेरॉन के अलावा बीएमडब्लयू 7 सीरीज कार, बीएमडब्लयू 6 सीरीज कार, मित्सुबिशी पजेरो, ऑडी ए6, लैंड क्रूजर और रॉल्स-रॉयस जैसी गाडियां शामिल हैं।
शाहरुख खान ने साबित किया है कि अगर इंसान अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करे तो कुछ भी हासिल कर सकता है। इसी के कारण बतौर एक एक्टर और एक बिज़नेसमैन किंग खान की सफलता और शख्सियत आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।