अगर आप किसी चीज़ को करने की ठान लो तो आप उसे पूरा जरुर करते हो। इसमें आपकी मदद पूरी कायनात भी करती है। कुछ ऐसा ही हुआ है बिहार शरीफ के रहने वाले कुमार पुरुषोत्तम के साथ। जिन्होंने नौकरी के आभाव में खुद का बिज़नेस शुरू करना जरुरी समझा,ताकि वो अपने परिवार की सभी जरूरतों को पूरा कर सके और उन्हें एक अच्छी जिंदगी दे सके।
कुमार पुरुषोत्तम बिहार शरीफ के रहने वाले हैं। उन्होंने कृषि में स्नातक किया। जिसके बाद उन्होंने 1999 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एमएससी की पढ़ाई पूरी की। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद कुमार एक एनजीओ (NGO) में 15 हजार रुपए महीने की तनख्वाह पर नौकरी करने लगे। यहां काम करने के दौरान उन्हें सरकार द्वारा चलाए जा रहे ट्रेनिंग प्रोग्राम के बारे में पता चला। उनके मन में खुद का काम करने का विचार जाग उठा। फिर उन्होंने झारखंड में एग्री क्लिनिक एंड एग्री बिजनेस सेंटर्स से ट्रेनिंग ली। यही काम करने के दौरान उन्होंने खुद का बिज़नेस शुरू करने का निश्चय कर लिया।
पुरुषोत्तम शुरु से ही पढ़ाई में तेज थे। लेकिन इतनी ज्यादा पढ़ाई करने के बाद अच्छी नौकरी का मिलना आसान नहीं था। उन्हें नौकरी की तलाश में काफी ज्यादा भटकना पड़ा था। जिसके बाद ट्रेनिंग के जरिए उन्होंने बाजार की बारीकियां सीखीं। इसके बाद उन्हें पैसे की जरूरत पड़ी, ताकि खुद का बिज़नेस शुरू कर सकें। उन्होंने वर्मीकम्पोस्ट (केंचुए से खाद) का काम करने को सोचा, लेकिन इसके लिए ज्यादा पैसों की जरुरत थी। उन्होंने 10 लाख तक का लोन लेने का विचार बनाया। लेकिन धीरे - धीरे बजट बजट बढ़ने की वजह से लोन की रकम 20 लाख रुपए तक पहुंच गई। अच्छी बात ये थी कि इस लोन पर उन्हें सरकार की तरफ से सब्सिडी भी प्राप्त हुई। लोन लेकर कुमार ने झारखंड के रांची में ही वर्मीकम्पोस्ट यानि केंचुए की खाद बनाना शुरू कर दिया । इस खाद को गोबर में सड़े हुए पत्ते और केंचुए को मिलाकर बनाया जाता है।
कुमार को इस बिजनेस में धीरे-धीरे सफलता मिलने लगी। उनका बिज़नेस तरक्की करने लगा। फिलहाल उनका यह बिज़नेस झारखंड तक ही सीमित है, लेकिन वह अब अपना बिजनेस बिहार में भी बढ़ाना चाहते हैं। आज कुमार पुरुषोत्तम की कंपनी 90 लाख से ज्यादा का टर्नओवर दे रही है। अपने इस बिज़नेस से काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं और दूसरों को भी रोज़गार दे रहे हैं।
कुमार पुरुषोत्तम की सफलता की कहानी (Success Story) सभी के लिए एक मोटिवेशन (Motivation) है। अगर आप भी कुमार की तरह अपने सपनों का बिज़नेस कर सकते हैं और अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं। यदि आप भी अपने स्टार्टअप को शुरु करने जा रहे हैं या अपने बिज़नेस को और ज्यादा सफल बनाना चाहते हैं तो आप हमारी लाईफ टाईम मेंबरशिप कों ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको करियर और बिज़नेस से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads पर Visit करें।