हर सफल इंसान की सफलता का एक रहस्य यह भी होता है कि वो अपने पैशन को फॉलो करता है। जिस काम को करने में उसकी रूचि होती है वो सिर्फ उसी काम को करता है। आज के इस लेख में हम बात करेंगे कि कैसे आप अपने डांस के पैशन को फॉलो कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
कई साल पहले से ही नृत्य कला को बेहद खूबसूरत कला के तौर पर परिभाषित किया जाता रहा है। भारत के अलग-अलग राज्यों और क्षेत्रों में कई तरह की पारंपरिक नृत्य कला काफी प्रचलित हैं। आज की तारीख में कई ऐसी नई डांस कलाएं भी हैं जो भारत के युवाओं के बीच अपनी जगह बना चुकी हैं। अब छोटे शहरों, कस्बों, गांवों के युवा भी टीवी चैनलों पर होने वाले रियलिटी शो में अपनी प्रतिभा दिखाकर पैसा,प्रसिद्धि दोनों प्राप्त कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और रियलिटी शो ने आज ट्रेंड बदल दिया है। आज डांस सीखना समय की जरूरत बन चुकी है। अगर आपको डांस करने का शौक है तो आप इसे स्टार्टअप बिज़नेस या करियर के रूप में भी अपना सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने हुनर को एक अच्छा करियर ऑप्शन बनाकर अपनी कमाई का जरिया बना सकते हैं।
1. डांस कोर्स करें (Take a Dance Course)
डांस को अपने प्रोफेशनल करियर के रूप में शामिल करने के लिए आपको इससे जुड़े कुछ कोर्स करने चाहिए। यदि आपको डांस करने का शौक है तो आप डांस कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स में डांस एक्सप्रेशन, रचनात्मकता, डांस के क्षेत्र, डांस के प्रकार और तकनीकी जानकारियों से भली भांति अवगत कराया जाता है। भारत में क्लासिकल शैली में कथकली, भरतनाट्यम, कथक और कुचिपुड़ी आदि डांस प्रचलित है। इस फ़ील्ड में करियर बनाने के लिए इंटर-मीडिएट पास होना जरूरी नहीं है और इसकी आयु सीमा भी तय नहीं है मगर डिग्री कोर्स के लिए आपका इंटर-मीडिएट होना जरुरी है। अगर आप किसी सरकारी संस्था से डांस की ट्रेनिंग ले रहे हैं तो बहुत ही कम फीस में आप डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकते है। इसके अलावा अगर आप किसी प्राइवेट संस्था से डांस की ट्रेनिंग ले रहे हैं तो इसकी फीस 25 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक हो सकती है। वहीं भारतीय क्लासिकल डांस की फीस 5 हजार से 20 हजार के आसपास हो सकती है।
2. स्टूडियो के नाम के लिए रिसर्च करें (Research the name of the studio)
डांस स्टूडियो शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छे नाम की जरूरत होगी। अपने बिजनेस का नाम कुछ ऐसा रखें, जिसे सुनते ही लोग आपकी डांस क्लास की तरफ आकर्षित हो सकें। इसके अलावा अपने डांस स्टूडियो का नाम ज्यादा बड़ा न रख कर छोटा ही रखें, क्योंकि छोटा नाम हर किसी को जल्दी से याद हो जाता है। इसलिए जब भी आप अपने डांस स्टूडियो के लिए नाम के चयन पर विचार कर रहें हो, तो ध्यान रखें कि डांस स्टूडियो का नाम ऐसा होना चाहिए जो डांस कला से जुड़ा हुआ हो। आगे चलकर इसी नाम का फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस (Franchise Business)बनाकर आप अपनी पहचान बना सकते हैं।
3. सही डांस फॉर्म चुनें (Choose the Right Dance Form)
डांस क्लास स्टूडियो शुरू करने से पहले इस बात को जरूर ध्यान में रखें कि आजकल की युवा पीढ़ी किस तरह के डांस को ज्यादा पसंद कर रही हैं। भारत में कई तरह की डांस फॉर्म का चलन है। सालसा, कंटेम्पररी, भंगड़ा , हिप-पॉप, रोबोटिक डांस, कत्थक डांस, कुचिपुड़ी और भरतनाट्यम जैसी नृत्य कलाएं काफी विख्यात हैं, जिनके प्रति लोगों का प्रेम देखने लायक होता है। इसके अलावा खुद को फिट रखने के लिए ज़ुम्बा डांस का भी लोगों के बीच काफी क्रेज है। आप अपनी रूचि के अनुसार किसी भी डांस फॉर्म का सहारा ले कर अपना डांस क्लास स्टूडियो शुरू कर सकते हैं।
4. लोकेशन का रखें ध्यान (Keep in mind the location)
हर दूसरे बिज़नेस की तरह ही आपको डांस स्टूडियो के लिए भी एक ऐसी लोकेशन का चुनाव करना चाहिए जो एक सही लोकेशन पर हो। जहां पर डांस को महत्व देने वाले लोग रहते हों। अगर आप घर से इस बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो आपको ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना होगा, लेकिन अगर आप कहीं बाहर डांस क्लास शुरू करना चाहते हैं तो ऐसी जगह का चुनाव करें, जहां लोगों की आबादी ज्यादा हो और लोग आसानी से आपके डांस स्टूडियो तक पहुंच सके।
5. भविष्य की संभावनाएं (Future Prospects)
डांस स्टूडियो के जरिए आप अपना बिजनेस खोल कर अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते हैं। करियर और सैलरी के लिहाज से इसमें काफी संभावनाएं है। डांस स्टूडियो के जरिए आप लोगों को डांस सीखा सकते हैं, डांस का कोर्स करा सकते हैं जिससे वे आसानी से नौकरी पा सकते हैं। लोगों को यह एहसास करा सकते हैं कि कैसे वे डांसटीचर, प्रोफेशनल डांसर, डांस कोच, डांस फिटनेस इंस्ट्रक्टर और कोरियोग्राफर बन करियर को नयी दिशा प्रदान कर सकते हैं।
डांस करना अक्सर आपके तनाव को कम कर देता है। आज की भागदौड़ भरी जिंन्दगी में लोग सुकून के नए-नए रास्ते तलाश करते हैं जिनमें से डांस एक तरीका है। आप डांस स्टूडियो के माध्यम से लोगों के तनाव को दूर कर उन्हें एक खुशमिज़ाजी भरा जीवन दे सकते हैं। यदी आप एक अच्छे डांसर हैं और अपना डांस स्टूडियो शुरू करना चाहते हैं तो ऊपर बताई गयी बातों को ध्यान में रखकर अपना डांस स्टूडियो शुरू कर सकते हैं ।
लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं, और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको बिज़नेस गुरु का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Online Business Courses For Entrepreneurs का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।