आज के समय में हर कोई अपना खुद का बॉस बनना चाहता है जिसके लिए वो बिज़नेस या फिर कोई स्टार्टअप शुरू करता है। लेकिन बिज़नेस के बारे में सही जानकारी ना होने के कारण अधिकांश लोग बिज़नेस में फेल हो जाते हैं। वहीं कुछ ऐसे भी बिज़नेस हैं जो कम समय में काफी सफल हुए हैं। किसी भी बिज़नेस में सफलता पाने के लिए सही जानकारी के अलावा कुछ रणनीतियां भी काम करती हैं। ऐसी ही कुछ नीतियां आचार्य चाणक्य ने बताई थी। इन नीतियों का पालन कर के व्यक्ति अपने बिज़नेस में एक सफल मुकाम हासिल कर सकता है। आज के इस लेख में हम आपको आचार्य चाणक्य की कुछ ऐसी ही नीतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका पालन कर के आप अपने बिज़नेस (Business) में सफल हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि बिज़नेस में सफल होने के लिए किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है।
1. मन में ना लाएं नकारात्मक विचार
आचार्य चाणक्य की माने तो एक बिज़नेसमैन को कभी भी अपने मन पर नकारात्मक विचार हावी नहीं होने देने चाहिए। नकारात्मक विचार मनुष्य की ऊर्जा को खत्म कर देते हैं। किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक सोच बहुत ज़रूरी होती है। इसी तरह बिज़नेस में भी सकारात्मक हो कर सफलता पाई जा सकती है। सकारात्मक सोच के साथ किसी भी परिस्थिति का सामना किया जा सकता है वहीं नकारात्मक विचार से सही परिस्थिति भी विकट दिखाई देती है। मन में नकारात्मक विचार आने से व्यक्ति कोई भी काम करने से पहले ही हार मान लेता है और आगे नहीं बढ़ पाता है। वहीं सकारात्मक सोच के साथ व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में सफलता पा लेता है।
2. नया काम शुरू करने से पहले खुद का आंकलन करें
आचार्य चाणक्य के अनुसार किसी भी नए काम को शुरू करने से पहले इंसान को खुद से तीन सवाल पूछने चाहिए। जैसे कि मैं यह काम क्यों कर रहा हूं, इसका परिणाम क्या होगा और क्या मैं इन काम में सफल हो पाउंगा? इन तीनों सवालों का जवाब पाने के लिए काफी गहन सोच-विचार की ज़रुरत पड़ेगी। शांत मन से जब इन सवालों का जवाब मिल जाए उसके बाद ही किसी नए काम की शुरुआत करनी चाहिए।
3. जोखिम लेने से न घबराएं
चाणक्य नीति के अनुसार किसी भी बिज़नेस में सफल वही व्यक्ति होता है जो जोखिम लेने की हिम्मत रखता है। एक कारोबारी को कभी भी जोखिम लेने से नहीं घबराना चाहिए। अपने काम से संबंधित सभी जानकारी रखते हुए, जोखिम लेकर आगे बढ़ना चाहिए और परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करना चाहिए क्योंकि इन्हीं परिस्थितियों का सामना कर के आप एक अवसर खोजने में सफल हो पाते हैं।
4. सब को साथ लेकर आगे बढ़ें
किसी भी बिज़नेसमैन के लिए सबसे ज़रूरी होता है कि उसका बिज़नेस आगे बढ़ता रहे जिसके लिए सबसे ज़रूरी हो जाता है कि अपने क्षेत्र काम में माहिर लोगों को अपनी टीम में शामिल करना। वैसे भी कहावत है कि अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ता अर्थात् अकेला व्यक्ति कोई बड़ा काम नहीं कर सकता है। आचार्य चाणक्य कहते हैं कि किसी भी बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए कई लोगों की आवश्यकता होती है। इसलिए अकेले आगे बढ़ने के बजाय काम में लोगों का सहयोग लेकर आगे बढ़ें। इससे बिज़नेस में कम समय में ज्यादा सफलता हासिल की जा सकती है। अपनी टीम को साथ लेकर कैसे चलना है इसके लिए आप Leadership Consultant से भी संपर्क कर सकते हैं जिनके मार्गदर्शन में आप अपनी टीम की प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकते हैं।
5. व्यवहार कुशलता अच्छी रखें
किसी भी बिज़नेस में सफलता हासिल करने के लिए व्यक्ति का व्यवहार कुशल होना बहुत मायने रखता है। लोक व्यवहार की कुशलता रखने वाला व्यक्ति बिज़नेस में आने वाली छोटी-बड़ी बाधाओं को बहुत ही आसानी से पार कर लेता है। जिन लोगों का व्यवहार अच्छा होता है उनके रिश्ते मज़बूत होते हैं। अच्छे व्यापारिक रिश्तों के साथ किसी भी क्षेत्र में आसानी से सफलता हासिल की जा सकती है। इसलिए किसी भी बिज़नेसमैन के लिए यह ज़रूरी हो जाता है कि वह व्यवहार कुशलता अच्छी रखें।
बिज़नेस की हर छोटी-बड़ी समस्या को दूर करने के लिए और सटीक समाधान पाने के लिए किसी दूसरे कोर्स को चुनने के बजाय बिज़नेस कोचिंग प्रोग्राम(Business Coaching)को ही चुनना चाहिए। इसके माध्यम से आप बिज़नेस स्किल्स को भी हासिल कर सकते हैं और अपने स्टार्टअप को इंडस्ट्री में एक सफल बिज़नेस के तौर पर स्थापित भी कर सकते हैं।