अक्सर आपने अपने आसपास के लोगों से कहते सुना होगा कि बोलना एक कला है, जो व्यक्ति यह सीख गया वह अपनी वाक् कला से किसी को भी प्रभावित कर देता है। जो व्यक्ति अपनी बातों से सामने वाले को प्रभावित कर दे वही अच्छा पब्लिक स्पीकर होता है। लेकिन अक्सर कई व्यक्तियों के साथ यह समस्या होती है कि वो अकेले या यारों दोस्तों की महफिल में तो बेहतर ढंग से बोलते हैं लेकिन अनजान लोगों के सामने बोलने से कतराते हैं। इसका मुख्य कारण होता है कॉन्फिडेंस की कमी और ऐसी छोटी बड़ी कई कमियां होती है जो आप इस लेख में आप जान सकते हैं। अगर आप भी पब्लिक स्पीकिंग से घबराते हैं तो आज का यह लेख आपके ही लिए है। आज के इस लेख में हम आपको 5 ऐसे टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप अपनी पब्लिक स्पिकिंग स्किल को निखार कर लोगों को प्रभावित कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं वो 5 टिप्स कौन सी हैं।

1. अपने अंदर के डर को करें दूर

पब्लिक स्पीकिंग में आपके अंदर का डर ही सबसे पहले बाधा पहुंचाने का काम करता है। अक्सर लोगों के दिमाग में तरह-तरह के सवाल चलते रहते हैं जैसे कि अगर वो किसी के सामने कुछ गलत बोल देंगे तो क्या होगा, लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे। इसी तरह की तमाम बातें सोच कर वो लोगों के सामने बोलने से कतराते हैं। इसी का कारण है कि वो ऐसे सभी अवसरों से बचने की कोशिश करते हैं जहां लोगों का ध्यान बोलने वाले पर रहता है। यही डर, चिंता या घबराहट आपके और आपके सपनों के बीच सबसे बड़ी बाधा है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है तो आपको जरूरत है कि अपने इस डर और चिंता पर काबू पायें तभी आपको सफलता हासिल होगी। आपको अपने मन से इस डर को निकालना होगा कि लोग आपके बारे में क्या सोचेंगे। लोगों के सोचने की परवाह न करते हुए आप बेझिझक अपनी बात उनके सामने रखें। आप चाहें तो आईने के सामने बोलने की शुरुआत कर सकते हैं। इससे आपके अंदर का डर निकलेगा और आपकी पब्लिक स्पीकिंग बेहतर होगी। अपने डर को निकालने के लिए आप मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) को सुन सकते हैं और उनसे सीख सकते हैं।

2. अपने पॉइंट्स को शॉर्ट में लिखें

कई लोग जब पब्लिक में अपनी बात कहने जाते हैं तो वो भूल जाते हैं कि उन्हें क्या कहना है। इसका एक कारण तो है कि वो जनता को देखकर घबरा जाते हैं जिसके बारे में हम ऊपर के पॉइंट मे बात कर चुके हैं। अक्सर पब्लिक स्पीकर अपनी बात को कहने के लिए पॉइंट्स का सहारा लेते हैं। जिसकी मदद से वो आगे की लाइन आसानी से कह पाते हैं। वहीं अगर आप अपनी लाइन्स को बड़े-बड़े पैराग्राफ में लिखेंगे और उन्हें याद करेंगे तो इस बात की संभावना बढ़ जाएगी कि आप उसे भूल जाएं। इसलिए सबसे जरूरी है कि आप इंटरेस्टिंग पॉइंट्स को शॉर्ट में लिखें और एक छोटा-सा सार जरूर बनाएं। ऐसा कहा जाता है कि जो हम खुद लिखते हैं, उसे कभी नहीं भूलते, इसलिए ऑडिएंस का ध्यान खींचने के लिए आप शॉर्ट पॉइंट्स लिखें। ऐसा करने से आपकी नॉलेज और कॉन्फिडेंस दोनों बढ़ेंगे। आप पॉइन्ट्स के जरिए अपनी बातों को जनता के सामने बेहतर ढंग से कह पाएंगे।

3. नियमित रूप से प्रैक्टिस करें

कोई भी काम तभी सफल होता है जब आप प्रैक्टिस करते हैं। इसी तरह बिना अभ्यास के आप कभी भी बेहतर पब्लिक स्पीकर नहीं बन सकते। हम जिस काम की जितनी ज्यादा प्रैक्टिस करते हैं, उसमें उतने ही माहिर हो जाते हैं। प्रैक्टिस करने के कई तरीके हैं, उनमें से एक है शीशे के सामने ड्रेस-अप के साथ प्रैक्टिस करना। ऐसा करने से आपके अंदर एक अलग ही कॉन्फिडेंस आता है। प्रैक्टिस के दौरान अपनी बॉडी-लैंग्वेज पर ध्यान देना चाहिए, साथ ही कंफर्टेबल रहना चाहिए। इसके अलावा आपको अपने हर शब्द पर ध्यान देना चाहिए कि आपका हर शब्द साफ है या नहीं जिससे आपकी ऑडिएंस आपको सही से समझ सके। आप ऑडिएंस से इंटरेक्ट करते समय बीच-बीच में करेंट टॉपिक्स पर भी बातचीत कर सकते हैं, इससे ऑडिएंस बोर भी नहीं होगी। पब्लिक स्पीकिंग से जुड़े उन्य टिप्स के लिए आप मोटिवेशनल कोच (Motivational Coach) डॉ विवेक बिंद्रा की यह वीडियो देख सकते हैं-

4. हमेशा मुस्कुरा कर अपनी बात रखें

जनता उसी स्पीकर को सुनना पसंद करती है जो आत्मविश्वास से भरा होता है। साथ ही उसे जो बहुत शांति से और एक मुस्कुराहट के साथ अपनी बात रखता है। गुस्से में बोलने वाले से लोग जल्दी बोर हो जाते हैं। इसलिए अपनी बात को आराम से और स्माइल के साथ समझाएं। जब आपके चेहरे पर स्माइल रहती है, तो ऑडिएंस भी खुश हो जाती है और आपकी बात में रूचि दिखाने लगती है। जब आप बहुत गंभीर होकर कोई बात कहते हैं तो लोगों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसलिए ऐसा करने से बचें और खुलकर पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी बात कहें।

5. बीच-बीच में सवाल पूछते रहें

एक अच्छा पब्लिक स्पीकर वही होता है जो जनता से पूरी तरह से जुड़ा हो। उन्हें किसी भी तरह से बोरियत न महसूस होने दे। बीच-बीच में उनसे सवाल पूछते रहें, इससे उनकी रुचि भी आपके साथ बनी रहेगी और आपको भी कॉन्फिडेंस मिलता रहेगा। जब भी आप कोई पॉइंट क्लीयर करते हैं, तो उसके पहले या बाद में ऑडिएंस से सवाल जरूर पूछें। ऐसा करने से आप समझ पाएंगे कि ऑडिएंस क्या सुनना चाहती है और वे कितनी इंट्रेस्टेड है। आप कुछ रोचक जानकारी, मुद्दे, टॉपिक, जोक्स भी इसमें शामिल कर सकते हैं। जिससे आपके अंदर की झिझक भी कम होगी और आप बेहतर ढंग से बोल पाएंगे।

यह सब टिप्स अपनाने के बाद आप एक अच्छे पब्लिक स्पीकर बन सकते हैं। यह जरूरी है कि आप जिस भी विषय पर पब्लिक में बात कर रहे हैं आप उससे भली-भाँती परिचित हों। इससे आपके अंदर कॉन्फिडेंस खुद बढ़ जाता है और आप अच्छे से बोल पाते हैं। इन टिप्स की मदद से आप अपनी बात को बेहतर ढंग से ऑडियंस के सामने रख पाएंगे और पावरफुल पब्लिक स्पीकर बन पाएंगे।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course) का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।