आज के समय में अधिकतर लोग कुछ अलग करना चाहते हैं। आम नौकरी से हटकर हर किसी की चाह होती है कि वो कुछ ऐसा काम करें जिसे करके उसे अच्छा लगे और उसकी बढ़ियां कमाई भी हो। लेकिन आम नौकरी में ऐसा कर पाना मुश्किल होता है। अक्सर माता-पिता या दूसरे लोगों के दबाव में लोग वो करियर चुन लेते हैं जिसे करने में उन्हें बिल्कुल रूचि नहीं होती। डॉक्टर, इंजीनियर जैसे प्रचलित करियर के पीछे लोग भागते हैं लेकिन एक समय के बाद वो इससे थक जाते हैं और ऐसे काम की तलाश करने लगते हैं जिसे करके उन्हें आनंद मिले। लेकिन अब वक़्त बदल चुका है, आज-कल नए लोगों के सामने ऑफबीट करियर ऑप्शंस  की लाइन लगी हुई है। आज कई ऐसे प्रचलित करियर ऑप्शन मौजूद हैं जिनमें अच्छी कमाई के साथ आप शोहरत भी पा सकते हैं। आज हम आपको ऐसी ही 5 ऑफबीट जॉब्स के बारे में बताएंगे जिसे करने में आपको मजा भी आएगा और आपको सैलरी भी अच्छी मिलेगी।

लैंग्वेज एक्सपर्ट

अगर आपको घूमना पसंद है और आपकी कम्युनिकेशन स्किल भी शानदार है तो आप कोई विदेशी भाषा सीखकर उससे अपना करियर बना सकते हैं। कई लोगों को नई-नई जगहों पर जाना और नई-नई भाषाओं को सीखना पसंद होता है। अगर आपके अंदर भी यह खूबी है तो आप इसे करियर के रूप में चुन सकते हैं। अगर आप फॉरेन लैंग्वेज सीखकर उसी में करियर बनाना चाहते है तो फ्रेंच, जर्मन, रशियन, जापानी, चाइनीज और इंग्लिश जैसी विदेशी भाषाएं आपके काम आ सकती हैं। कई बार जीवन में कुछ प्रयास के बाद ही लोग हताश हो जाते हैं, ऐसे में आप मोटिवेशनल स्पीकर(Best Motivational Speaker In India) को सुन सकते हैं। आज कई मल्टीनेशनल कंपनियां लैंग्वेज एक्सपर्ट हायर करती हैं जिसमें आपको अच्छा-खासा पैसा मिलता है।

वाइन और फूड टेस्टर

अगर आप भी खाने-पीने के शौकीन हैं और आपको अच्छे-बुरे खाने में फर्क करना आता है तो यह जॉब आपके लिए ही है। आज मार्केट में ऐसे लोगों की तलाश होती है जो अच्छे खाने और पीने की परख करना जानते हैं। यह जॉब आम 9 से 5 की नौकरी से अलग है। इसमें आपको खाने-पीने के साथ बढ़ियां कमाई करने का भी मौका मिलता है। यदि आपको स्वाद को परखने की खूबी है तो आप बड़ी आसानी से इस फील्ड में करियर बना सकते हैं। आप अलग-अलग तरह की वाइन और खाने का टेस्ट करके इसमें तगड़ी कमाई कर सकते हैं।

डाइट न्यूट्रिशनिस्ट

आज अधिकांश लोग अपनी हेल्थ को लेकर सतर्क हो गए हैं। बदलते खान-पान और जीवनशैली के कारण लोग अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पाते इसलिए उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश रहती है जो सही तरह से उन्हें गाइड कर सके और उनके खान-पान को लेकर सही सुझाव दे सके। इसलिए लोग डायटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट की ओर जा रहे हैं। यह क्षेत्र आज तेजी से आगे बढ़ रहा है। अगर आप एक न्यूट्रिशनिस्ट या डायटीशियन के तौर पर करियर बनाना चाहते हैं तो आपको हॉस्पिटल, स्कूल, हेल्थ सेंटर, स्पोर्ट्स क्लब, एनजीओ, जिम आदि में आसानी से जॉब मिल सकती है। आप इसमें अच्छी कमाई कर सकते हैं साथ ही दूसरों को हेअल्थी रखकर लोगों की मदद भी कर सकते हैं।

वॉयस-ओवर आर्टिस्ट

आपने कार्टून नेटवर्क देखा होगा, जहां कार्टून के कैरेक्टर में अलग-अलग आवाज़ें होती हैं। यह आवाज़ें और कोई नहीं बल्कि वॉयस ओवर आर्टिस्ट ही निकालते हैं। अगर आपको अपनी आवाज़ को बदलना आता है, अगर आपकी आवाज़ को लोग सुनना पसंद करते हैं तो आप वॉयस-ओवर आर्टिस्ट के रूप में करियर बना सकते हैं। आप कार्टून, विज्ञापन, रेडियो, फिल्मों, टेलीविजन कार्यक्रमों आदि के लिए आवाज़ दे सकते हैं। यही नहीं आप कई डब की गई फिल्मों और सेरिअल्स के लिए भी अपनी आवाज़ दे सकते हैं। इस क्षेत्र को समझने और काम करने के लिए मास कम्युनिकेशन में योग्यता हासिल करने से मदद मिलेगी। आप इस कोर्स को करके इसमें महारत हासिल कर सकते हैं और बढ़ियां कमाई कर सकते हैं।

ब्लॉगर

अगर लिखना आपका शौक है तो आप एक अच्छे ब्लॉगर बन सकते हैं। बहुत से लोग एक शौक के रूप में ब्लॉग लिखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह मजेदार गतिविधि पूरी तरह से करियर में बदलाव ला सकती है और आपकी बढ़ियां कमाई करा सकती है। आपको पेशेवर रूप से ब्लॉगिंग करने के लिए किसी योग्यता की आवश्यकता नहीं है। अगर आपको चीज़ों को देखने-परखने की समझ है और आप अपने विचार खुलकर रख सकते हैं तो आप इस पेशे को अपना सकते हैं। एक पेशेवर ब्लॉगर बनने के लिए आपको यह तय करना चाहिए कि आपको ब्लॉग के बारे में क्या पता है, अपने लक्षित दर्शकों को समझें, जिन विषयों को आप कवर करना चाहते हैं उन्हें लिस्ट करें और अपने ब्लॉग को नियमित रूप से बढ़ाएं। जैसे-जैसे आपके ब्लॉग को पढ़ने वालों की संख्या बढ़ेगी, वैसे-वैसे आपकी कमाई में भी इजाफा होने लगेगा। आज भारतीय ब्लॉगर्स हर महीने लाखों में कमाई कर रहे हैं।

आम नौकरी से हटकर यह 5 ऑफबीट जॉब्स के ऑपशन आपके करियर को एक नई दिशा में आगे ले जाने में आपकी मदद करेंगे। इनके जरिए आप अच्छी कमाई कर सकते हैं और अपने पसंद के करियर को चुनकर मन लगाकर काम कर सकते हैं।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में] मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course)  का चुनाव ज़रूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं।