हर कंपनी एक अच्छे एम्पलॉयी की तलाश करती है और साथ ही वह चाहती है कि उसकी कंपनी में काम करने वाला  हर दूसरा इंसान एक बिज़नेसमैन की तरह सोचे और काम करे। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताने जा रहे हैं कि कैसे एक एम्पलॉयी को पहले Intrapreneur और फिर Entrepreneur बनाया जा सकता है।

 

क्या होता है Intrapreneur?

Intrapreneur आखिर होता क्या है। शब्द तो सही Entrepreneur है तो फिर इस Intrapreneur का क्या मतलब है। दरअसल Intrapreneur वो माइंडसेट है जो किसी भी एम्पलॉयी को प्रोडक्टिव और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देता है और यह स्किल्स कोई भी कंपनी अपने एम्पलॉयी को सीखा सकती है।

अब बात करते हैं कि कंपनी अपने एम्पलॉयी को Intrapreneur बनाना क्यों चाहती है? अपने एम्पलॉयी को Intrapreneur बनाने का विचार कंपनी इसलिए करती है क्योकि Intrapreneur का माइंडसेट एक बिज़नेसमैन की तरह सोचता है। कोई भी एम्पलॉयी जब Intrapreneur बन कर काम करता है तो उसे किसी दूसरे एम्पलॉयी की तरह काम करने के लिए हर रोज प्रेरित नहीं करना पड़ता है. Intrapreneur हर काम को बड़ी मेहनत और लगन के साथ करता है।

 

Employee से Intrapreneur कैसे बना जाता है?

अगर आप अपने एम्पलॉयी को एक Intrapreneur  बनाना चाहते हैं तो आपको उसे समय-समय पर प्रेरित करते रहना होगा। उसके सही काम पर उसे सही रिवॉर्ड देना होगा और उसकी गलती से सीखने की इजाजत देनी होगी। एम्पलॉयी को कोई भी एक  टास्क देना चाहिए और उसे उस परेशानी को सुलझाने का अवसर देना चाहिए। उसके काम के बारे में बारिकी से समझाना चाहिए। इन सभी बातों की मदद से आप अपने एम्पलॉयी को Intrapreneur बना सकते हैं और फिर वही एम्पलॉयी Entrepreneur बन जाता है।

 

क्यों बना जाता है Intrapreneur?

अब सवाल यह भी है कि आखिर Intrapreneur क्यों बना जाता है? दरअसल हर कंपनी चाहती है कि उसकी कंपनी में अच्छे एम्पलॉयी काम करें क्योंकि कंपनी के स्ट्रांग पिलर उसके एम्पलॉयी ही होते हैं। इसलिए जब एम्पलॉयी खुद एक बिज़नेसमैन के माइंडसेट के साथ सोचता है और काम करता है तो कंपनी की ग्रोथ  होती है। कंपनी कामयाबी की नई ऊंचाईयां छूती है। इसलिए जब आपकी कंपनी में काम करने वाले एम्पलॉयी Intrapreneur बनते हैं तो जल्दी ही वह एक सफल Entrepreneur भी बन जाते हैं। अब आपकी कंपनी में Entrepreneur का माइंडसेट रखने वाले लोग काम करना शुरू कर देते हैं।

 

आप हमारी लाईफ टाईम मेंबरशिप कों भी ज्वॉइन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads पर Visit करें।