आज भी हमारे समाज के कुछ लोग दिव्यांग व्यक्तियों को दया की दृष्टि से देखते है, ऐसे लोगों पर तरस खाते हैं। असल में दिव्यांग लोगों को हमारे सहयोग और सम्मान की आवश्यकता होती है। दिव्यांग व्यक्ति शारीरिक तौर से कमजोर जरूर होते हैं पर मानसिक तौर पे नहीं। दिव्यांग व्यक्ति भी वो सारे काम कर सकते हैं जो बाकि सामान्य लोग करते हैं केवल उनका करने का तरीका अलग होता है। कहते है कि सफलता की मंज़िल तक वहीं पहुँच सकते हैं जो हर एक बाधा आने पर भी कड़ी संघर्ष जारी रखते है।  इसके जीवंत उदाहरण है सोमू मित्रा, जिन्होंने दिव्यांग होने के बावजूद भी हार नहीं मानी और डॉ. विवेक बिंद्रा जी के Independent Business Consultant (IBC) बनकर अपने सपने को सफलता (Success) के साथ पूरा किया।

 

सोमू मित्रा कहते हैं कि मैंने पिछले 16 जुलाई को डॉ. विवेक बिंद्रा जी का IBC प्रोग्राम को ज्वाइन किया था, इससे पहले मैं एक  E-commerce प्लेटफार्म के वेस्ट बंगाल ब्रांच को संभालता था जहाँ से मेरी कमाई होती थी। लेकिन मेरी जितनी बिज़नेस में सेल आ रही थी इससे मैं खुश नहीं था। 2017 से ही मैं डॉ. विवेक बिंद्रा जी को सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहा था और धीरे - धीरे मैं उनकी बातों से प्रेरित होने लगा। बिंद्रा जी के वीडियो को देखने के बाद मैंने सोचा की क्यों ना मैं भी अपने बिज़नेस में सेल्स (Sales) को बढ़ाने के लिए यहां से बिज़नेस ट्रेनिंग लूं। इसके बाद मुझे  ख्याल आया है कि क्यों ना मैं Everything About Entrepreneurship (EAE) कोर्स ज्वाइन करूं, क्योंकि इस कोर्स को ज्वाइन कर मैं बिज़नेस की काफी अहम जानकारियां प्राप्त कर सकता हूं। लेकिन उसी वक्त मेरी नज़र डॉ विवेक बिंद्रा जी के दूसरे वीडियो पर पड़ी, जिसमें बिंद्रा जी  IBC क्या है इसके बारे में बता रहे हैं, IBC वो ज़रिया है जिसके साथ आप  Earning के साथ - साथ Learning भी कर सकते हैं। यह एक पंथ में दो काज वाली बात थी। तब मैंने सोचा अगर मैं IBC बनता हूं तो, मुझे जीतना भी इन्वेस्ट करना होगा वो तो वापस आ ही जायेगा साथ ही साथ अपने बिज़नेस में वर्किंग (Working Capital) कैपिटल के लिए जो पैसा लगता है वो भी मेरे पास आने के चांस होंगे। इसलिए मैंने 16 जुलाई को IBC प्रोग्राम को ज्वाइन किया। मेरा पहला सेल  31 जुलाई को आया जब मैंने एक स्टूडेंट EAE बेचा। जैसे - जैसे मैं आगे बढ़ता चला गया वै,से-वैसे मेरे बिज़नेस की सेल भी बढ़ने लगी। लेकिन मेरे लिए ये सफर तय करना आसान नहीं था।

सोमू मित्रा कहते हैं कि मुझे Ankylosing Spondylitis बीमारी हैं, इस बीमारी की वजह से धीरे - धीरे मेरी चलने की क्षमता कम होने लगी और 2015 में मैं बेड से उठ तक नहीं पाता था। इसके बाद मैंने कई तरह की नौकरी की यहां तक कि मैंने फ्रीलांस जॉब भी किया। लेकिन मुझे लगा कि Bada Business  का IBC बनकर मैं अच्छी कमाई कर सकता हूं और यह बात सच साबित हुई।  अब Bada Business के प्लेटफार्म के साथ ही मैं अपने बिज़नेस से भी काफी अच्छी कमाई कर रहा हूं। जहाँ पहले मैं हर महीने 5 से 10 हजार तक ही कमा पाता था, वहीं IBC ज्वाइन करने के बाद अब मैं हर महीने कम से कम 20 से 30 हजार तक कमा लेता हूं।

मैं डॉ विवेक बिंद्रा और बड़ा बिज़नेस (Bada Business) की पूरी टीम का शुक्रगुज़ार हूं, जिन्होंने मुझे एक ऐसा प्लेटफॉर्म प्रदान किया जहाँ लोग Earning के साथ - साथ Learning भी कर सकते हैं। ऐसे में आप भी IBC बनकर हर महीने काफी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं। मैने Bada Business के साथ जुड़कर अपनी सफलता की नई कहानी (Success Story)लिखी है।

यदि आप भी अपना नया बिज़नेस शुरु करने की सोच रहे हैं, या अपने बिज़नेस को और ज्यादा सफल बनाना चाहते हैं तो आप भी IBC बनकर अपने करियर को एक नई दिशा दे सकते हैं। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://www.badabusiness.com/ibc?ref_code=ArticlesLeads पर क्लिक कर सकते हैं। साथ ही आप हमारी लाईफ टाईम मेंबरशिप कों ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको करियर और बिज़नेस से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाईट https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads पर Visit करें।