हेमा, रेखा, जया और सुषमा, सबकी पसंद निरमा! बरसों से लोगों की जुब़ान पर यह विज्ञापन छाया हुआ है। आज भारत में वैसे तो कई तरह के वाशिंग पाउडर मौजूद है लेकिन लोगों के दिलों में निरमा आज भी अपनी धाक जमाए हुए है। निरमा भारत का एक प्रसिद्ध वाशिंग डिटर्जेंट पाउडर है। लेकिन निरमा को घर-घर तक पहुंचाने का श्रेय इसके संस्थापक करसनभाई पटेल को जाता है। जो भारत के बड़े बिज़नेसमैन में से एक है। कभी घर-घर जाकर निरमा बेचने वाले करसनभाई पटेल आज निरमा को एक बड़े ब्रांड के रुप में स्थापित कर चुके हैं। करसनभाई पटेल के लिए इतने बड़ें ब्रांड को स्थापित करना कोई आसान काम नहीं था इसके लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा।

करसनभाई पटेल का जन्म 13 अप्रैल 1944 को गुजरात के मेहसाना में हुआ था। वो एक किसान परिवार से संबंध रखते थे। करसनभाई पटेल ने अपनी शुरुआती शिक्षा स्थानिय स्कूल से ही प्राप्त की थी। जिसके बाद 21 वर्ष की आयु में उन्होंने अपना स्नातक बी.एस.सी केमेस्ट्री से पूरा किया। अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अहमदाबाद स्थित न्यू कॉटन मिल्स में लैब सहायक के पद पर अपनी नौकरी करनी शुरू कर दी। कुछ समय नौकरी करने के बाद उन्होंने गुजरात सरकार के खनन एवं भूविज्ञान विभाग में काम करना शुरु कर दिया।

करसनभाई पटेल नौकरी नहीं करना चाहते थे वो खुद का बिज़नेस करने का सपना देखा करते थे। इसी बीज उन्हें एक आइडिया आया कि क्यों ना खुद का बिज़नेस शुरु किया जाए। उन्होंने देखा कि बाजार में कपड़े धोने का डिटर्जेंट पाउडर बहुत मंहगा मिलता है। इसे ज्यादातर विदेशी कंपनियां ही बनाती है। जिसे देखकर उन्होंने कपड़े धोने का डिटर्जेंट पाउडर बनाने का फैसला लिया। उनका यही उद्देश्य था कि वो सस्ता और अच्छा सामान लोगों तक पहुंचाएं।

 

पाउडर बनाने के लिए उन्होंने अपनी लैब में प्रयोग करने शुरु कर दिए और आखिरकार सफलता उनके हाथ लगी। उन्होंने एक पीले रंग का ऐसा पाउडर तैयार कर लिया जो धुलाई में साबुन के जैसा था और जिसे कम दाम पर बेचा भी जा सकता था| करसनभाई के सामने अब सामान बेचने की समस्या उत्पन हो गई थी। उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो किसी को नौकरी पर रख सकें। इसलिए उन्होंने खुद समान बेचने का फैसला किया।

करसनभाई खुद साईकिल चला कर घर-घर जाया करते थे। वो नौकरी पर से आने के बाद शाम को अपनी साइकिल पर 10 से 15 पैकेट रखकर उसे मात्र 3 रुपय के दाम पर बेचा करते थे। जिस जमाने में पाउडर 30 रुपय में मिलता था उस समय 3 रुपय का पाउडर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने लगा। धीरे-धीरे उनका काम चल पड़ा। उन्होंने साल 1969 में अपने पाउडर की अधिक मांग को देखते हुए नौकरी छोड़ दी और पूरा ध्यान अपने फैक्ट्री में लगा दिया। उन्होंने बाज़ार में निरमा डिटर्जेंट पाउडर के नाम से अपना पाउडर बेचना शुरू किया। निरमा का नाम उन्होंने अपनी बेटी निरुपमा के नाम पर रखा था जिसकी एक हादसे में मौत हो गई थी।

 

करसनभाई पटेल अब अपने पाउडर को ब्रांड बनाने की ओर आगे बढ़ने लगे। उन्होंने टीवी-रेडियो विज्ञापनों का सहारा लिया। जिसे कारण उनका पाउडर देश के घर-घर में प्रसिद्ध हो गया। करसनभाई पटेल ने कंपनी को आगे बढ़ाते हुए अन्य प्रोडक्ट भी मार्केट में उतारे जिनमें Nirma Bath, Nirma Beauty Saop, Nirma Shampoo, Nirma Toothpaste, Super Nirma Detergent आदि थे लेकिन यह ज्यादा सफल नहीं हुए।

जिसके बाद उनकी कपंनी ने निरमा शुद्ध नमक निकाला। जो बहुत प्रसिद्ध हुआ। करसनभाई पटेल ने अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अपनी कंपनी की पहचान बनाने के लिए सबसे पहले बांग्लादेश में एक ज्वाइंट वेंचर (joint venture ) की स्थापना की थी| उसके बाद चीन, अफ्रीका तथा एशियाई देशों में भी अपने कंपनी का विस्तार किया ।

निरमा आज निरमा देश उन कुछ चुनिन्दा ब्रांडों में से एक है जिन्हें एक पूर्ण भारतीय ब्रांड की तरह पहचाना जाता है। निरमा मेड इन इंडिया का एक प्रत्यक्ष उदाहरण भी है। आज ये Nirma Group Of Companies बन चुका है जिसमे 8000 से ज्यादा कर्मचारी,400 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर और 2 लाख से ज्यादा डीलर्स जुड़े हुए है। निरमा आज एक बहुत बड़ा ब्रांड बन चुका है। आज निरमा की हिस्सेदारी साबुन के क्षेत्र में करीब 20% और डिटर्जेंट पाउडर के क्षेत्र में 35% की है।

यह सब कुछ केवल करसनभाई पटेल की मेहनत और लगन के कारण ही संभव हो पाया है। करसनभाई पटेल ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर अपनी सफलता की कहानी (Success Story) लिखी है। उनकी यह कहानी सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत (Inspiration) है। करसनभाई पटेल ने अपनी बड़ी सोच, मेहनत और लगन से जमीन से उठकर आसमान तक का सफ़र तय किया है और पूरी दुनिया में एक मिसाल  कायम की है|

यदि आप अपने करियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, एवं अपना बिज़नेस शुरु करना चाहते हैं तो आप हमारे Problem Solving Couse को ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको बिज़नेस से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। हमारे Problem Solving Course को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक https://www.badabusiness.com/psc?ref_code=ArticlesLeads पर क्लिक करें और अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://www.badabusiness.com  पर Visit  करें।