र व्यक्ति का सपना होता है कि वो अपने जीवन में सफलता हासिल करें। इसके लिए वो दिन-रात मेहनत करता है ताकि अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके लेकिन कभी-कभी विपरीत परिस्थितियों के कारण फेल होने पर वो इतना निराश हो जाता है कि आगे बढ़ने के लिए कोशिश करना ही छोड़ देता है। एक निराश व्यक्ति जीवन में कभी अपने लक्ष्य को  प्राप्त नहीं कर पाता। वहीं दूसरी ओर जिस व्यक्ति के अंदर मोटिवेशन होता है, काम करने की चाहत होती है वो कठिन से कठिन लक्ष्य को भी आसानी से प्राप्त कर लेता है। यही बात किसी भी कंपनी या संस्थान पर भी लागू होती है। यदि किसी कंपनी के कर्मचारी मोटिवेटिड होते हैं तो वो कंपनी दिन-रात तरक्की करती है लेकिन इसके विपरीत यदि एम्पलॉयी के अंदर काम करने की चाहत नहीं है तो इसका असर कंपनी की ग्रोथ पर भी पड़ता है। इसलिए किसी भी कंपनी को चाहिए कि अपने एम्प्लॉईज़ को बीच-बीच में मोटिवेट करते रहें। यदि व्यक्ति मोटिवेटिड होगा तो वो अपने हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है। आज के इस लेख में हम आपको मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) डॉ. विवेक बिंद्रा के द्वारा बताए गए गोल्डन रूल्स के बारे में बताएंगे। जिनकी मदद से आप जीवन में बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

1.  उड़ना है तो आसमान ढूंढों, भीड़ से अलग अपनी पहचान ढूंढों

अक्सर देखा गया है कि जिन्होंने भी अपने जीवन में बड़ी सफलता प्राप्त की है, अपनी एक खास पहचान बनाई है उन्होंने अकेले ही मेहनत की और आगे बढ़ें हैं। चाहे वो प्रसिद्ध बिज़नेसमैन रतन टाटा हो, या पूर्व भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी। जिन्होंने भी अपनी प्रतिभा को पहचान कर अपने लक्ष्य पर निशाना साधा है उन्हें सफलता अवश्य मिली है। इसलिए अगर आपको अपनी सफलता की उड़ान भरनी है तो आपको अपना आसमान खुद ढूंढना पड़ेगा। भीड़ में चलने वाले लोग अपनी पहचान नहीं बनाते। जो व्यक्ति अकेला चलता है वही सही मायने में सफलता को  प्राप्त करता है। यही नहीं आपका व्यवहार और पहनावा देख कर लोग आपके बारे में धारणाएं बनाते हैं। अगर आप खुशमिजाज हैं और आपकी ड्रेसिंग भी स्मार्ट दिखाई देती है तो इससे वर्ग विशेष के बीच आपकी छवि अच्छी बनती है। इसलिए अपने दम पर आगे बढ़िए और सफलता को प्राप्त करें।

2. जो लक्ष्य में खो गया, समझो वही सफल हो गया

मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा के द्वारा कहा गया यह गोल्डन स्टेटमेंट आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचा सकती  है। आपने देखा भी होगा कि जिस व्यक्ति के जीवन में कोई लक्ष्य होता है वो दिन-रात उसी में लगा रहता है। फिर वो चाहे यूपीएएसी की परीक्षा देने वाले छात्र -छात्राएं हों  जिनके लिए एकमात्र लक्ष्य IAS, IPS बनना होता है या फिर कोई उद्योगपति जिसका लक्ष्य अपने बिज़नेस (Business) को बड़ी से बड़ी सफलता दिलाना होता है। जो व्यक्ति अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिन-रात एक कर देता है, जिसे  उठते-बैठते, खाते-पीते जिसे सिर्फ अपने लक्ष्य का ख्याल होता है वो सफलता के शिखर को ज़रूर छूता है। हर सफल व्यक्ति अपने लक्ष्य में पूरी तरह से रम जाता है। बड़े-बड़े आविष्कार को करने वाले वैज्ञानिक भी जब तक पूरी तरह से अपने लक्ष्य के लिए काम नहीं करते तब तक वो अपने आविष्कार में सफल नहीं हो पाते हैं। एक बार सफल हो जाने पर दुनिया उन्हें बरसों तक याद रखती है। यदि आप भी अपने लक्ष्य को पाना चाहते हैं तो पूरी तरह से उसमें खो जाइये और उसे प्राप्त करके रहिए।

3. मैदान में हारा हुआ इंसान तो जीत सकता है, लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता है।

यह तीसरा गोल्डन रूल  आपको निराशा से निकालकर आशा के माहौल में लाने में मदद कर सकता है। आपने देखा होगा कि खेल के मैदान में भी जीत उसी टीम की होती है जिसके हौसले बड़े होते हैं। अगर टीम में सकारात्मकता है, जीत हासिल करने का जज़्बा है तो वो हारा हुआ मैच भी जीत जाती है। लेकिन अगर टीम के अंदर जीतने की ललक ही नहीं है तो वो टीम जीता हुआ मैच भी हार जाती है। यही बात व्यक्तियों के जीवन पर भी लागू होती है। मैदान में हारा हुआ इंसान तो फिर भी एक बार जीत सकता है। लेकिन अगर कोई व्यक्ति मन से ही हार जाए तो उसे कोई भी जीता नहीं सकता। इसलिए व्यक्ति को निराशा के संमंदर से बाहर निकलना चाहिए। निराश हुए व्यक्ति के आस-पास के लोग भी उससे दूर हो जाते हैं। वहीं जो व्यक्ति हर परिस्थिति में सकारात्मकता देखता है, आगे बढ़ने की सोचता है उसे कोई भी हरा नहीं पाता। इसलिए सफलता प्राप्त करने के लिए अपने मन से निराशा और हताशा  को बाहर निकाल दें और सकरात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें। इसके लिए आप चाहें तो मोटिवेशनल स्पीकर (Best Motivational Speaker In India) से मदद ले सकते हैं।

सकारात्मक सोच के साथ यदि कोई व्यक्ति काम करता है तो सफलता को जरूर प्राप्त करता है। जीवन में आगे बढ़ने में यह 3 गोल्डन रूल्स आपकी बहुत मदद कर सकते हैं। इनकी मदद से आप अपनी कंपनी को भी बड़ी ग्रोथ दिला सकते हैं और अपने जीवन में भी बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं ।