आंत्रप्रेन्योर अपने बिजनेस को सक्सेसफुल बनाने और उसे आगे बढ़ाने के लिए बहुत से महत्वपूर्ण फैसले लेते हैं. जिसका सीधा असर उनके व्यापार पर पड़ता है और कंपनी में काम करने वाले एम्पलॉयी पर भी पड़ता है. आंत्रप्रेन्योर की समझ और लीडरशिप स्किल्स के माध्यम से लिए गए निर्णय एम्पलॉयी को प्रोत्साहित भी करते हैं और उनमें लीडरशिप के गुणों को विकसित भी करते हैं. लेकिन लीडरशिप की इस क्वालिटी को कैसे पाया जाता है और किस तरह से एक सक्सेसफुल आंत्रप्रेन्योर बना जाता है?

हर आंत्रप्रेन्योर चाहता है कि वह अपने स्टार्टअप बिजनेस आइडिया (Startup Business Ideas) को सफलता दिलाये और एक सक्सेसफुल व्यापारी बनें. चलिए आज हम आपको ऐसी ही कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको सक्सेसफुल आंत्रप्रेन्योर बनाने में सबसे ज्यादा अहम भूमिका निभाती है. हम उन ख़ास गुणों के बारे में आपको बताएंगे, जिनकी जरूरत आपको आंत्रप्रेन्योर की जर्नी में सबसे ज्यादा होती है.

1. दृढ़ निश्चयी (Determination)

अगर वास्तव में आप एक सफल और बेहतरीन आंत्रप्रेन्योर बनना चाहते हैं, तो आपको दृढ़ निश्चयी होना होगा. दृढ़ निश्चयी होना आपका पहला गुण होना चाहिए. अपने काम को आपको लगातार तब तक पूरा करने की कोशिश करते रहना चाहिए, जब तक आप उसमें सफलता न पा लें. लगातार दृढ़ निश्चय के साथ अपने स्टार्टअप बिजनेस प्लान (Startup Business Plan) पर काम करके ही उसे आप बड़ी सक्सेस दिला सकते हैं. हो सकता है कुछ गलतियाँ आपके बिजनेस को थोड़ा पीछे धकेल दे और आप हतोत्साहित (Demotivated) हो जाएं या फिर कुछ लोग आपको बिजनेस करने का आइडिया त्यागने के लिए भी कहें, लेकिन ऐसी स्थिति में भी केवल आपका दृढ़ निश्चय ही आपको सफलता दिलाता है. इसलिए किसी भी आंत्रप्रेन्योर को सफलता पाने के लिए दृढ़ निश्चयी जरूर होना चाहिए.

2. चुनौतीपूर्ण (Challenging)

आपके बिजनेस को बेस्ट बिजनेस (Best Startup Business Plan) उसमें आने वाली चुनौतियाँ भी बनाती है. बिजनेस में आने वाली चुनौतियाँ कई बड़े अनुभव और सीख अपने साथ लेकर आती है. आपको उन चुनौतियों को हमेशा ही पॉजिटिव अप्रोच के साथ स्वीकार करना चाहिए और उनसे निपटने के लिए काम करना चाहिए. खुद को नई चुनौतियाँ देनी चाहिए और उन पर काम करना चाहिए. आपका यही स्वभाव ही आपको बिजनेस में ग्रोथ भी दिलाएगा और एक सफल आंत्रप्रेन्योर भी बनाएगा.

3. रिस्क टेकर (Risk Taker)

बिजनेस में रिक्स पहला फैक्टर होता है, लेकिन एक अच्छा आंत्रप्रेन्योर रिस्क की पहचान भी रखता है. बिजनेस की शुरुआत से पहले रिस्क के सभी फैक्टर्स को आपको अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए. लेकिन उसके लिए जरूरी है कि आपमें रिस्क लेने की क्षमता भी हो. अगर आप शुरू में ही बिजनेस में होने वाले रिस्क को डरेंगे और रिस्क लेने से बचते रहेंगे तो आपके लिए स्टार्टअप बिजनेस काफी चुनौतीपूर्ण हो जाएगा. यहाँ आपके लिए जरूरी है कि आप एक अच्छे रिस्क टेकर हों. रिस्क को पहचानने  का गुण आपमें हो. आपका यही गुण आपको एक बेहतरीन व्यापारी बनने में अहम भूमिका निभाता है.

4. डर को करें ख़त्म (Reduce Your Fear)

बिजनेस में होने वाले प्रॉफिट और लॉस या फिर बिजनेस में सफलता मिलेगी या असफलता, इन बातों का डर अक्सर नए और युवा आंत्रप्रेन्योर्स के मन में होता है. लेकिन आपको इसी डर को अपने विचारों से दूर रखना है. इसी डर से अपने स्टार्टअप बिजनेस (Startup Business) को आपको हमेशा बचाना है क्योंकि डर आपको काम करने से रोकता है. काम के प्रति और खुद के प्रति विश्वास में कमी दिलाता है. इसलिए एक बेहतरीन आंत्रप्रेन्योर कभी भी, किसी भी प्रकार के डर को अपने मन में जगह नहीं देता है. आपको भी सक्सेसफुल आंत्रप्रेन्योर बनने के लिए इसी गुण को अपने भीतर समाहित करना है.

5. गोल को पहचानें (Identify Your Goal)

आंत्रप्रेन्योर को शुरुआत से ही अपने गोल के प्रति क्लीयेरिटी होनी चाहिए. अगर गोल के प्रति क्लीयेरिटी नहीं है तो आपकी यही कमी आपकी मेहनत को बेरंग कर सकती है और आपको भटकाव की स्थिति में ला सकती है. लेकिन अगर आपके पास क्लीयर गोल है तो आप उस पर काम करके उसमें सफलता पा सकते हैं. सफल आंत्रप्रेन्योर बनने के लिए जरूरी है कि आपके लक्ष्य की आपको अच्छी पहचान हो. आप उसे लेकर काफी स्पष्ट हों, तभी आप उसकी सफलता के लिए काम कर पाएंगे.

बिजनेस को सफलता दिलाने में एक अच्छे लीडर की बड़ी भूमिका होती है. उसके द्वारा लिए गए निर्णयों के माध्यम से ही बिजनेस में अच्छे-बुरे परिणाम मिलते हैं. लेकिन अच्छा लीडर और बेहतरीन आंत्रप्रेन्योर बनने के लिए आपको कुछ इन मुख्य बिंदुओं पर भी ध्यान देना होगा. इन मुख्य बातों को ध्यान में रख कर ही आप एक अच्छा व्यापारी बन सकते हैं.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिजनेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको Business Coaching Program का चुनाव जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप अपने बिजनेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिजनेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.