आज के समय में बदलती परिस्थितियों और भागदौड़ भरे जीवन के बीच हर किसी को मोटिवेशन की बहुत जरूरत है. कोरोना काल के बाद तो हर किसी के जीवन में मोटिवेशन की काफी कमी है. ऐसी परिस्थिती में किसी भी कंपनी के लिए अपने एम्पलॉयी को मोटिवेटिड रखना बहुत ही जरूरी हो जाता है.

एक मोटिवेटिड एम्पलॉयी पूरे दिल से, खुश होकर, पूरी ऊर्जा के साथ अपने काम को करता है. जिसका फायदा एम्पलॉयी के साथ-साथ उसकी कंपनी को भी होता है क्योंकि उसके काम करने की क्षमता बढ़ जाती है. लेकिन वहीं दूसरी ओर निराश, हताश एम्पलॉयी जिसके अंदर किसी तरह का मोटिवेशन नहीं है वो न तो अपने काम को सही प्रकार से कर पाता है न कंपनी की ग्रोथ में अहम भागीदारी निभा पाता है.

इसलिए आज हर किसी के अंदर मोटिवेशन का होना बहुत आवश्यक है. जैसे कि आप समझ सकते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस की शुरुआत करना जितना कठिन होता है, उतना ही कठिन अपनी टीम की परफोर्मेंस को हमेशा बेहतर रखना भी होता है. ऐसा जरूरी नहीं होता कि हर रोज आपके एम्पलॉयी एनर्जी के साथ काम की शुरुआत करें. मोटिवेटिड एम्पलॉयी अपने काम को समय से पूरा कर लेते हैं तो वहीं  डीमोटिवेटिड एम्प्लॉयी काम को पूरा करने में जरूरत से ज्यादा समय लगाते है.

एम्प्लॉयी को मोटिवेट करने से टीम की परफोर्मेंस दोगुनी हो जाती है. एक बेहतर आंत्रप्रन्योर और अच्छा लीडर होने के नाते आपको हमेशा ही इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपके एम्पलॉयी को समय-समय पर मोटिवेट किया जाए.

इसलिए आज हम आपको ऐसे 5 टिप्स देंगे जिनकी मदद से आप अपने एम्प्लॉयी को मोटिवेटिड कर सकते हैं और अपने कंपनी की बड़ी ग्रोथ में उन्हें शामिल कर सकते हैं.

1. लक्ष्य को निर्धारित करें (Set a Goal)

किसी भी एम्पलॉयी के लिए विषम परिस्थिति में भी खुद को मोटिवेट रखने के लिए जरूरी है कि आप लक्ष्य को निर्धारित करें. लक्ष्य ऐसे निर्धारित करें जो हार्ड वर्क के बदले स्मार्ट वर्क पर केंद्रित हो. इसके लिए आप लक्ष्य को लेकर समय-समय पर उससे बात कर सकते हैं. अगर एम्पलॉयी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत करते हैं तो उसे लक्ष्य जरुर प्राप्त होगा. जिंदगी में लक्ष्य की प्राप्ति हमेशा केवल मनुष्य की सोच पर निर्भर करता है. यदि आप अपनी सोच को पूरी एकाग्रता और मन को शांत रखकर उस पर नियंत्रण रखते हैं तो आप अपने एम्पलॉयी के अंदर मोटिवेशन की भावना उत्पन्न कर सकते हैं. साथ ही लक्ष्य प्राप्ति में आने वाली बाधाओं पर कैसे विजय प्राप्त किया जाए, उसके लिए उनकी मदद कर सकते हैं. इससे आपको एम्पलॉयी को मोटिवेटिड रखने में बड़ी मदद मिलेगी.

2. हमेशा पॉजिटिव सोच रखें (Always Think Positive)

एम्पलॉयी को मोटिवेटिड रखने के लिए आप उन्हें हमेशा सकारात्मक सोचने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. आप उन्हें अपनी कंपनी में एक अच्छा माहौल दे सकते हैं. आप अपने एम्पलॉयी को पॉजिटिव थॉट्स सोचने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. सकारात्मक सोच हमारे लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं. यदि आप किसी काम को नेगेटिव सोच के साथ करते हैं तो आप अपनी जिंदगी में कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे और वही दूसरी ओर अगर आप अपने जीवन के सभी कार्यों को पॉजिटिव थॉट्स के साथ करते हैं तो आप अपने जीवन में अवश्य ही सफल होंगे वह भी बड़ी ही अच्छे तरीके से. आप बिज़नेस कोच Business Motivational Speaker in India की भी मदद ले सकते है. पॉजिटिव थॉट्स से सभी काम आसान हो जाते हैं. इसलिए आप एम्प्लॉयी को अच्छा सोचने के लिए समय-समय पर प्रेरित करते रहें.

3. एम्प्लायी को होने वाले फायदें गिनाएं (Enumerate the benefits to the employee)

किसी भी संस्थान में एम्पलॉयी का मन काम करने को तभी करता है जब उसे कंपनी में कोई फायदा नज़र आता है. आप अपने एम्पलॉयी को तरह-तरह के बैनिफिट्स दे सकते हैं. आप अपने एम्पलॉयी को कंपनी से जुड़ी पॉलिसी, बैनिफिट्स, उसके प्रमोशन जैसी बाते एम्प्लॉयी को बता सकते हैं. इन फायदों को हासिल करने के लिए एम्प्लॉयी अपने टार्गेट को हर हाल में हासिल करने की कोशिश करेंगे. इससे कठिन से कठिन परिस्थिति में भी एम्प्लॉयी स्वंय को सक्षम रख पाएंगे और उनका मनोबल भी बढ़ेगा. मनोबल ही मोटिवेशन होता है, एम्प्लॉयी का मोटिवेशन जितना ज्यादा बढ़ेगा वो उतना ही ज्यादा काम को करने के इच्छुक होंगे और आप अपने जीवन में जरूर ही सफल होंगे.

4. कंपनी का लक्ष्य साझा करें (Share the company's goal)

एम्पलॉयी को मोटिवेटिड रखने के लिए समय-समय पर उनके साथ कंपनी के लक्ष्य को साझा करें कि कंपनी आने वाले समय में कितना आगे जाना चाहती है. अपने लक्ष्य को खुद तक ही सीमित नहीं रखना चाहिए बल्कि अपने लक्ष्य को एक दूसरे के साथ शेयर भी करना चाहिए. इससे यह होगा कि यदि आपने अपने लक्ष्य को एम्पलॉयी के साथ शेयर किया और दूसरे व्यक्ति को इस विषय में कोई अतिरिक्त नॉलेज होगी तो वह आपके साथ शेयर करेगा. इससे आपका ही फायदा होगा और वह अपने लक्ष्य की तरफ और बढ़ जाएंगे. दुनिया के सभी व्यक्ति को अपने जीवन में सक्सेस पाने के लिए और हमेशा मोटिवेट रहने के लिए दूसरे व्यक्तियों को नहीं बल्कि खुद को ही अपना कंपटीटर बनाना चाहिए. यदि आप अपने जीवन में खुद को ही अपना कंपटीटर बना लेते हैं, तो आप हमेशा खुश और अपने बिजनेस में सफल रहेंगे इतना ही नहीं, आप इसके साथ साथ हमेशा अपने जीवन में मोटिवेट रह पाएंगे. इससे आपके एम्पलॉयी पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा

5. काम की तारीफ करें (Compliment the work)

क्या आपको पता है कि अपनी तारीफ सुनने के लिए आप कितना पैसा खर्च कर देते है. हर किसी को अपने काम की तारीफ सुनना अच्छा लगता है. इसलिए समय-समय पर अपने एम्प्लॉयी के कार्यों की प्रशंसा करते रहें. हम सब अपनी तारीफ को बहुत ही ध्यान से सुनते है. एक इंसान अपनी तारीफ को सुनने के लिए महंगे से महंगा सामान खरीदता है और कठिन से कठिन काम करता है. अपनी तारीफ सुनने के बाद कोई भी इंसान मोटिवेट हो जाता है. किसी को भी मोटिवेट करने के लिए उनकी तारीफ करें. आप जितनी अच्छी तारीफ करेंगे दूसरे उतना ही मोटिवेट महसूस करेंगे. एक एम्प्लॉयी को मोटीवेट करने के लिए आपको एम्प्लॉयी के बिज़नेस आईडिया की तारीफ करनी चाहिए. आसान शब्दों में कहें तो दूसरे को मोटिवेट करने के लिए आपको उनके और उनके काम की तारीफ करनी ही चाहिए.

एम्पलॉयी को प्रेरित करने के लिए आप और भी कई तरीकों का प्रयोग कर सकते हैं. आपको मोटिवेशन के लिए बहुत सी किताबे, मैगजीन, मोटिवेशनल ब्लॉग्स को पढ़ना चाहिए. एम्प्लॉयी को मोटिवेटिड रखने के लिए आप बिज़नेस कोच डॉ. विवेक बिंद्रा की ये विडियो भी देख सकते है. जिससे आपको, एम्प्लॉयी को मोटिवेटिड रखने के बारे में डिटेल जानकारी मिलेगी. जिसकी मदद से आप अपने एम्प्लॉयी को मोटिवेटिड तो रखेंगे ही साथ ही अपने संस्थान की प्रॉटक्टिविटी भी बढ़ा पाएंगें.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किसी कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं. आप चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको BCP Bada Business (Business Coaching Program)  का चुनाव जरूर करना चाहिए. जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुना बढ़ा सकते हैं.