जिंदगी में हर कोई सफल होना चाहता है और उसके लिए लगातार कड़ी मेहनत भी करता है। जीवन में सफल होने के तरीके तो कई सारे हैं, जिन्हें अपनाकर आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन आप सफलता प्राप्ति की राह पर हैं या नहीं, ये कैसे जाना जाये?

यदि आप लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन यह नहीं जानते कि आप उसके लिए सही राह पर हैं या नहीं, तो आपकी मेहनत का सही परिणाम नहीं मिलेगा।

आप सफल हो रहे हैं या नहीं कैसे जानें ?

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं ऐसे कुछ तरीके, जिनसे आप यह जान पाएंगे कि आप सफल हो रहे हैं या नहीं –

  • बिना किसी लालच के भी अपना काम करना :

    श्रीमद्भगवद्गीता में श्रीकृष्ण कहते हैं कि इंसान को हमेशा अपना काम करते रहना चाहिए। कोई इंसान जब लगातार अपना काम करता रहता है, चाहे कोई उसे देख रहा हो या नहीं, उसे उसके लिए कुछ इंसेंटिव मिले या ना मिले, अगर वह बिना किसी लोभ लालच के और बिना किसी निगरानी के भी अपना काम करता रहता है, तो समझ जाइये कि उसे सफलता निश्चित ही मिलेगी।

  • काम की जिम्मेदारी लेना :

    अपना काम करते समय सभी को कोई ना कोई परेशानी होती है। आमतौर पर लोग उस परेशानी को सुलझाने के लिए किसी और की सहायता लेते हैं। जो लोग इन परेशानियों को खुद सुलझाने का प्रयास करते हैं, वे ही लोग जीवन में सफल होते हैं। यदि आप अपने काम की जगह पर अपने प्रोजेक्ट के साथ किसी और प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी भी लेते हैं, तो आपके हायर ऑफिशियल आपकी इस मेहनत को रेकग्नाइज़ करते हैं। यह आपकी सफलता का एक सूचक होगा।

  • टीम के दूसरे लोगों की सहायता करना :

    सभी बिज़नेस एक अच्छी टीम के कारण ही सफल होते हैं। आपने कई बार देखा होगा कि हर टीम में कुछ लोग ऐसे ज़रूर होते हैं, जो अपना काम पूरा करके दूसरे लोगों को भी उनका काम पूरा करने में सहायता करते हैं।

    यह भी पढ़े: अमीर लोगों में नहीं होती ये 5 आदतें, अमीर बनने के लिए आज ही इन्हें छोड़ें

    जब अपना काम पूरा करने के बाद आप दूसरों की भी सहायता करते हैं, इसका मतलब होता है कि आप अपने समय का सही इस्तेमाल कर रहे हैं। मतलब आप सफलता की राह पर हैं।

  • लगातार अपनी स्किल्स अपग्रेड करना :

    जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए ज़रूरी है कि आप हमेशा खुद को अपग्रेड करते रहें। आज आप जिस भी पोजीशन पर हैं, उससे आगे बढ़ने के लिए आपको कुछ और स्किल्स की ज़रूरत पड़ती ही है। यदि आप हमेशा अपनी स्किल्स को अपग्रेड करते रहते हैं, तो इसका मतलब आप लगातार सफल होते जाएंगे। अपनी स्किल्स को अपग्रेड करने के लिए आपको गूगल पर कई तरह के फ्री कोर्स मिल जाएंगे। इसके अलावा कई सारे एडटेक प्लेटफॉर्म्स हैं, जहाँ से आप फ्री में या बहुत कम फीस देकर नई स्किल्स सीख सकते हैं।

दुनिया में हर चीज़ को नापने का कोई ना कोई पैमाना ज़रूर होता है। अगर इन तरीकों का आप ध्यान रखेंगे, तो आप आसानी से यह जान पाएंगे कि आप सफलता की राह पर आगे बढ़ रहे हैं या नहीं। यदि नहीं तो आप एनालाइज़ करके अपनी स्ट्रेटेजी में बदलाव कर सकते हैं।


आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा और आपके हिसाब से सफलता के किस पैमाने को ध्यान में रखते हुए आपको खुद में क्या बदलाव करने की ज़रूरत है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा अगर आप स्टूडेंट हैं, खुद का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या बिजनेस कर रहे हैं या आप किसी भी प्रकार से कमाई करना चाहते हैं, तो आपको बिज़नेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के Free "Anybody Can Earn" वेबिनार का हिस्सा ज़रूर बनना चाहिए।