चाणक्य नीति कहती है कि अच्छी आदतों को अपनाने से जीवन में सफलता मिलने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है। अच्छी आदतों में से एक है खुद को मोटिवेटिड रखना। आपने अक्सर देखा होगा मोटिवेशनल स्पीकर की बातों से कई लोगों में नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्हें निराशा से बाहर निकलने में मदद मिलती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मोटिवेटिड लोग आखिर खुद को कैसे मोटिवेटिड रखते हैं, वो इतने कम समय में इतनी बड़ी सफलता कैसे प्राप्त कर लेते हैं, उनके सफल होने के पीछे क्या राज़ है? महान नाटककार जॉर्ज बर्नार्ड शॉ ने कहा है कि “हम खेलना इसलिए बंद नहीं करते क्योंकि हम बूढ़े हो जाते हैं, हम खेलना छोड़ देते हैं इसलिए हम बूढ़े हो जाते हैं।’’ कहने का मतलब है कि अगर आपको खुद को हमेशा मोटिवेटेड रखते हो तो आप वो सारे लक्ष्य हासिल कर सकते हैं, जो आपने अपने लिए तय किए हैं। एक व्यक्ति की सफलता उसके खुद के ऊपर ही निर्भर करती है। वह अपनी मेहनत व लगन से ही सफलता प्राप्त कर सकता है । लेकिन किसी व्यक्ति की मेहनत के साथ ही ढेरों ऐसे महत्वपूर्ण फैक्टर होते हैं जो उसे सफल बनाने में अपना छोटा ही सही लेकिन महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। मोटिवेटिड लोगों  के सफल होने के पीछे कई राज़ होते हैं। मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) की मदद से आप अपने आपको मोटिवेटिड रख सकते हैं। तो आइए जानते हैं किन कामों के जरिए मोटिवेटिड लोग खुद को सफलता के शिखर पर ले जाते हैं।

1. रोज़ करते हैं योग और व्यायाम

मोटिवेटिड लोग खुद को सकारात्मक रखने के लिए और सफलता प्राप्त करने के लिए रोजाना अपने दिन की शुरूआत योग और व्यायाम के साथ करते हैं। जब हम रोजाना एक्सरसाइज और वॉक करते हैं तो इससे हमें एक्सटरनल मोटिवेशन मिलता है। एक्सरसाइज करने से शरीर को ऊर्जा मिलती है। साथ ही पूरे दिन काम करने के लिए एनर्जी मिलती है। इस एनर्जी के साथ-साथ पूरे दिन आपका मूड भी खुश रहता है। आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ती है। आप एक बेहतर इंसान बनने की ओर अग्रसर होते हैं।  मोटिवेटिड लोग न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहते हैं। इसीलिए वो योग और व्यायाम के साथ अपने दिन की शुरूआत करते हैं।

2. टू डू लिस्ट बनाते हैं

मोटिवेटिड लोग अपने हर काम को पूरे सुनियोजित तरीके से करते हैं। उन्हें पता होता है कि कब, किस टाईम, कौन सा काम करना है। किस काम को कितनी महत्वता देनी है। इसलिए उनका पूरा दिन सुनियोजित होता है। वो अपने हर काम को समय पर पूरा करते हैं। वो न केवल अपने प्रोफेशनल जीवन को जी भर के जीते हैं बल्कि अपने निजी जीवन के लिए भी पर्याप्त समय निकाल लेते हैं। इसलिए अगर आपको भी सफल होना है तो सबसे पहले यह देखें कि आपको पूरे दिन क्या करना है, क्या नहीं करना है। कौन सा काम बहुत जरूरी है, उसे सबसे पहले रखना आदि प्राथमिकताएं हो सकती हैं, जिन्हें आप अपनी टू डू लिस्ट में लिख सकते हैं। ऐसी सूची बनाने के बाद आप हर काम को अच्छी तरह से कर पाते हैं। जीवन में कई बार ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं कि लोग डिप्रेस हो जाते हैं जिसके चलते कोई भी काम समय पर नहीं कर पाते हैं | ऐसे में आपको बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर (Best Motivational Speaker In India) से संपर्क करना चाहिए। इससे आप अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुंच पाते हैं साथ ही किसी भी प्रकार के कन्फूशन से बच पाते हैं । ये टू डू लिस्ट आपके लिए केवल टू डू लिस्ट नहीं है बल्कि आपके करियर, आपकी सफलता की लिस्ट है।

3. क्रिएटिव बनें

हर वक्त एक जैसा काम करने से हर व्यक्ति के जीवन में निराशा, हताशा की भावना उत्पन्न हो जाती है। इसलिए मोटिवेटिड लोग खुद को सफल बनाने के लिए हर समय कुछ नया, कुछ रचनात्मक करने की सोचते हैं। समय समय पर मोटिवेशनल कोच (Motivational coach) से मिलते हैं । वो यह देखते हैं कि उन्होंने अपने लिए जो लक्ष्य तय किए है उसे वो कैसे पा सकते हैं। इससे वो खुद को हमेशा मोटिवेटिड फील कराते हैं।  अगर आपको भी सफल होना है तो आप जिस किसी भी चीज़ में बेस्ट हैं कोशिश करें कि उसमें सर्वश्रेष्ठ कैसे बन सकते हैं। इसके बारे में सोचें। हमेशा कुछ नया करना, नया सीखना आपको क्रिएटिव रखता है। हमेशा अपने लक्ष्य के बारे में सोचें, उसे पाने का विचार करें, उसके लिए काम करें।  इस तरह की टेक्नीक अपनाने से आप भी मोटिवेटिड लोगों की तरह सोच पाएंगे।

4. अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलें

मोटिवेटिड लोग खुद को कंफर्ट जोन से बाहर निकालते हैं। वो हमेशा कुछ अलग हटकर काम करते हैं। इसलिए आप भी खुद को कंफर्ट जोन में न रखें। कंफर्ट जोन रहने से आप आलसी हो जाते हैं। जिस वजह से आप मोटिवेटिड फील नहीं कर पाते। खुद को मोटिवेटिड फील कराने के लिए ज्ञान लेते रहना चाहिए। इसके लिए आपको नई किताबें, कहानियां पढ़ते रहना चाहिए या ऑडियो लेसन सुनना चाहिए। पढ़ने से ज्ञान का स्रोत खुलता है। पढ़ने से नई चीजें समझ आती हैं। अपने काम की डेडलाइन बनाएं ताकि आप अपना काम सही समय पर पूरे कर सकें।

5. सकारात्मक रहें

किसी भी खराब परिस्थिति में अच्छाई को देखें। दूसरों को ब्लेम करने से चीजें और खराब हो जाती हैं। इसलिए खुद को सकारात्मक रखें। मोटिवेटिड लोग हर नेगेटिव परिस्थिती में भी पॉजिटिव चीज़ ही देखते हैं। जैसे आधे भरे और आधे खाली गिलास को देखने का नज़रिया सभी का अलग-अलग होता है वैसे ही मोटिवेटिड लोग हर किसी परिस्थिति में पॉजिटिव चीजों को ही देखते हैं। वो असफलता से घबराते नहीं हैं । बल्कि पहले से भी ज्यादा मेहनत करते हैं। उसे अवसर के रूप में देखते हैं और सफलता को प्राप्त करते हैं। इसलिए आप भी ऐसा कर के सफलता पा सकते हैं।

आज के समय में खुद को मोटिवेटिड रखना बहुत जरूरी है। मोटिवेटिड रखकर ही आप खुद के लक्ष्यों को जल्द पा सकते हैं। आपको अपने दिन की शुरुआत का विशेष ख्याल रखना चाहिए। आप इन बातों का ध्यान रखकर खुद को मोटिवेटिड लोगों की तरह प्रेरित रख सकते हैं। इसके जरिए आप अपने जीवन में बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में कठिन और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं और चाहते हैं कि स्टार्टअप बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपको एक पर्सनल बिज़नेस कोच का अच्छा मार्गदर्शन मिले तो आपको PSC (Problem Solving Course)  का चुनाव जरूर करना चाहिए जिससे आप अपने बिज़नेस में एक अच्छी हैंडहोल्डिंग पा सकते हैं और अपने बिज़नेस को चार गुणा बढ़ा सकते हैं ।