पहला प्यार,पहली गाड़ी और पहली नौकरी हर किसी के लिए बहुत खास होते हैं जो हमेशा याद रहते हैं। जब पढ़ाई के बाद आप नौकरी की ओर रुख करते हैं तो बहुत सी चीजें बदल जाती हैं। पहली नौकरी में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। इसमें हम कई ऐसी बातें सीखते हैं, जो उम्र भर हमारे काम आती हैं।

नौकरी के शुरूआती समय में आपका कोई गलत फैसला या कोई हरकत आपकी नौकरी पर खराब असर भी डाल सकता है। इसलिए पहली नौकरी करते समय कुछ अहम बातों का ध्यान रखना चाहिए।

तो आइए जानते हैं कि पहली नौकरी के दौरान किन बातों का आपको खास ख्याल रखना चाहिए।

  1. ऑफिस के वर्क कल्चर को समझें

ऑफिस और कॉलेज में बहुत अंतर होता है। इस बात को हमेशा ध्यान में रखकर सबसे पहले संस्थान के कायदे-कानून को अच्छी तरह समझने की कोशिश करें। इसी के हिसाब से खुद को ढालें, ऐसा करने से आप अपनी पहचान बना पाएंगे। ऑफिस में हर तरह के लोग होते हैं। कुछ का साथ आपको अच्छा लगेगा, वहीं कुछ की हरकतें आपको जल्द ही खटकने लगेंगी। ऐसे में अगर कोई व्यक्त‍ि आपको पसंद नहीं आ रहा है तो भी आप उसके साथ काम करने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहें। ऐसा करने के लिए ऑफिस के वर्क कल्चर को समझना बहुत जरूरी है।

  1. ज्यादा बोलने से बचें और विनम्र रहें

ऑफिस आपके लिए एक नई जगह है। ऐसे में कुछ भी ऐसा न करें जिससे आपकी इमेज पर बुरा असर पड़े। अगर आप बहुत ज्यादा बोलते हैं और आपको दूसरे की बात काटने की आदत है तो तुरंत सुधारें। कोशिश करें, कम बोलें लेकिन दमदार बोलें। ऑफिस के काम को गंभीरता से लें और सही समय पर निपटाएं। इससे आप अपने आपको साबित कर पाएंगे। इसके अलावा एक बात हमेशा ध्यान रखें कि ऑफिस के लोगों से विनम्रता से बात करना भी बहुत जरूरी है। ऐसा करने से आप सहकर्मियों के साथ सीनियर्स का दिल भी जीत लेंगे। अगर कभी कोई ऊंची आवाज में बात भी करें तो आप आराम से अपनी बात रखें।

  1. सोशल मीडिया से दूरी बनाएं

आज के समय में हर किसी को सोशल मीडिया पर उपलब्ध रहने की आदत होती है। लेकिन यही आदत ऑफिस में भी बनाए रखना आपको भारी पड़ सकता है। ऑफिस के समय में सोशल मीडिया ऐप्स से दूरी बनाएं रखें। फोन या ऑफिस पीसी पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने से लोग ऐसा मानने लगते हैं कि आप काम को लेकर सीरियस नहीं हैं इसलिए इससे दूर रहें। साथ ही कोई भी बात बढ़ा-चढ़ा कर ना कहें। इससे आपका नकारात्मक व्यवहार सामने आएगा।

  1. धैर्य के साथ नई चीजें स्वीकार करें

पहली नौकरी के दौरान नई स्किल को सीखना आपके लिए काफी फायदेमेंद हो सकता है।  इसलिए अपना दिमाग खुला रखें। नई चीजों को स्वीकार करने में देर नहीं करनी चाहिए। हर कंपनी अपने ढंग से काम करती है जिसे आपको धीरे-धीरे सीखना चाहिए। पहली नौकरी के दौरान धैर्य और शांति की जरूरत पड़ती है। किसी काम को लेकर उत्सुकता और हड़बड़ी में काफी फर्क होता है। उतावलेपन में लिए गए फैसले अकसर गलत साबित होते हैं। अपनी एनर्जी का सही इस्तेमाल जरूरी है, इसलिए धैर्य के साथ नई चीजों को सीखते रहें।

  1. भरोसेमंद छवि के साथ नेटवर्क बनाएं

पहली नौकरी आपको बहुत कुछ सिखाती है। यह आपके लिए नए दोस्त और नए रिश्ते भी बनाती है। यह अच्छा मौका होता है जब आप बढ़ियां नेटवर्क बना सकते हैं। लेकिन इसके लिए ज़रूरी है कि आप अपनी छवि भरोसेमंद बनाएं। अन्य कर्मचारियों के साथ अच्छे से पेश आएं। समय पर काम करें, किसी से बात करने में झिझक न महसूस करें। ऐसा व्यवहार बनाएं कि सब आप पर विश्वास करें। कोई आपके द्वारा कमाए पैसा याद रखे या नहीं, मगर आपकी छवि को जरूर याद रखता है। इसलिए अपनी विश्वसनीयता बनाने पर ध्यान दें ताकि इससे आपका सही नेटवर्क स्थापित हो सके और आगे चल कर आपके काम आ सके।

  1. टाइम मैनेजमेंट करें

इस बात का खास ध्यान रखें कि आप तय समय से कुछ पहले ऑफिस पहुंच जाएं। लेट आना-जाना ऑफिस कल्चर पर बुरा प्रभाव डालता है। तय समय से पहले ऑफिस न छोड़ें। जो भी काम आपको सौंपा गया है, उसे समय-सीमा के अंदर पूरा कर दें। इसके लिए टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है। आपको टाइम मैनेजमेंट करके अपने काम को पूरा करना होगा और कंपनी के वर्किंग कल्चर को समझते हुए अपने काम को सही से करना होगा। अगर आप समय पर अपने प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे तो इससे ऑफिस में आपका इंप्रेशन भी अच्छा बनेगा। अपने काम में बेस्ट परफॉर्मेंस देने के साथ-साथ लोगों के साथ पोलाइट रहने की भी कोशिश करें। इससे आपकी पर्सनालिटी का पॉजिटिव एटीट्यूड भी लोगों को दिखेगा।

  1. ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहें

लगभग हर दफ्तर में ऑफिस पॉलिटिक्स होती ही है। नए होने के तौर पर आप इससे जितना दूर रहें, उतना ही अच्छा है। आप नहीं जानते कि कौन किस खेमे में है। आपको नहीं पता कि किसको कही गई बात कहां तक पहुंच सकती है। कोई बॉस की बुराई करके आपको भी ऐसा करने के लिए उकसा सकता है। ऐसे में सबकी सुन लें लेकिन किसी के बहकावे में न आएं। अपने काम पर ध्यान दें और इस पॉलिटिक्स से जितना हो सके दूर ही रहें।

पहला ऑफिस सभी के लिए काफी स्पेशल होता है। इसलिए इन अहम बातों का ध्यान रख आप अपनी पहली जॉब को बेहतर बना सकते हैं और तरक्की की राह पा सकते हैं। यह टिप्स आपको सफलता दिलाने में मदद करेंगी।


आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। इसके अलावा यदि आपने 12वीं पास कर ली है और आप बिलेनियर प्रोफेसरों के अनुभव और ज्ञान से सीखना चाहते हैं, तो आपको डॉ. विवेक बिंद्रा के हाल ही में लॉन्च किए गए Billionaire's Blueprint प्रोग्राम का चुनाव ज़रूर करना चाहिए। इस प्रोग्राम की मदद से आप एक उचित मूल्य पर एंटरप्रेन्योरशिप से जुड़ी पूरी जानकारी और प्रशिक्षण प्राप्त कर सफलता की ओर अपने कदम बढ़ा सकते हैं। इस प्रोग्राम के बारे में और अधिक जानने के लिए संपर्क करें