ऐसे कई व्यापार हैं, जिनकी शुरुआत आज बड़ी ही आसानी से की जा सकती है. अगर आपके पास अच्छा बजट है और किसी ब्रांड के साथ जुड़कर बिज़नेस को चलाने का विचार कर रहे हैं तो फ्रेंचाइज़ी बिज़नेस आपके लिए फायदे का बिज़नेस साबित हो सकता है. फ्रेंचाइज़ी बिज़नेस उन बिज़नेस में शामिल है, जिनकी शुरुआत में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है. फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस की जानकारी, अच्छा बजट और सही ब्रांड को चुन कर इस बिज़नेस का श्रीगणेश किया जा सकता है. भारत में फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस (Franchise Business in India) हर दिन अपने पैर पसार रहा है, क्योंकि व्यापारियों में इसकी अच्छी खासी डिमांड होने लगी है. आज बात करेंगे फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस कि कब आपको इस बिज़नेस को शुरू कर देना चाहिए और किस तरह से फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस में सफलता पायी जाती है.
फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस को कब करना चाहिए?
अगर आप किसी ऐसे बिज़नेस की शुरुआत करना चाहते हैं, जो कम समय में शुरू हो जाए और जल्दी ही बाजार में आपका बिज़नेस स्थापित हो जाए तो आपके लिए फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस ही सबसे बेहतरीन विकल्प है. यह एक ऐसा स्मॉल बिज़नेस स्टार्टअप प्लान (Small Business Startup Plan) है, जिससे आप लाखों की कमाई हर महीने कर सकते हैं. आपके पास बजट भी है और जरूरी दस्तावेज़ भी तो फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस ही आपके बिज़नेस प्लान में सबसे सही फिट बैठने वाला बिज़नेस है.
इसके अलावा दूसरी महत्वपूर्ण बात, जब आप किसी ऐसे शहर में रहते हो, जहाँ किसी बड़े ब्रांड की पहचान तो हो लेकिन उस प्रोडक्ट या फिर सर्विस की आसान पहुंच न हो तब भी आप किसी अच्छे ब्रांड की शाखा को अपने शहर में शुरू कर सकते हैं. ऐसे बहुत सी फ्रैंचाइज़ी है, जिनकी स्मॉल टाउन (Franchise Ideas for Small Towns) में काफी मांग होती है, लेकिन वहाँ पर उनकी कोई शाखा नहीं होती है. ऐसे में आप उस प्रमुख ब्रांड की सभी शर्तों को पूरा कर शाखा की शुरुआत कर सकते हैं.
क्या है फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस (What is Franchise Business?)
दरअसल फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस में किसी नामी ब्रांड की शाखा को अपनी लोकेशन पर खोला जाता है. किसी भी ब्रांड की शाखा को खोलने के लिए आपको उस संबंधित ब्रांड के साथ संपर्क करना होगा और उसके नियम और शर्तों को समझना होगा. अगर आप उन सभी शर्तों और नियमों का पालन करते हैं तो उस ब्रांड की शाखा की शुरुआत आप निर्धारित जगह पर कर सकते हैं. इस तरीके को ही फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस कहा जाता है. इस बिज़नेस की कुछ खास ख़ामिया हैं तो कुछ महत्वपूर्ण खूबिया भी हैं. लेकिन अगर आप बिज़नेस के तरीके को सही प्रकार से समझते हैं तो और ग्राउंड वर्क करते हैं यानि की बिज़नेस की शुरुआत से पहले ही सभी जानकारियाँ जुटा लेते हैं और अपनी जरूरी रिसर्च कर लेते हैं तो आप इस व्यापार से ही अच्छा प्रोफिट कमा लेते हैं. चलिए अब इस बिज़नेस की खुबियां और ख़ामियों को भी समझते हैं.
किन बिज़नेस की फ्रैंचाइज़ी ली जा सकती है (Which Business Franchise Can Be Taken)
बाजार में बहुत से नामचीन ब्रांड्स हैं, जिनके अलग-अलग कैटेगेरी के प्रोडक्ट्स कस्टमर को भाते हैं. कुछ फूड प्रोडक्ट्स है, तो कुछ रोज़मर्रा की जरूरत के प्रोडक्ट्स हैं, जिनका इस्तेमाल कस्टमर हर रोज़ करते हैं. बाजार में स्थापित कुछ बड़े ब्रांड्स के साथ मिलकर फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस की शुरुआत की जा सकती है. उदाहरण के तौर पर फूड बिज़नेस के लिए डोमिनोज़, केएफसी, बर्गर किंग, अमूल स्कूप, कैफे कॉफी डे जैसे ब्रांड के साथ फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस किया जा सकता है. वही देश की बड़ी एफएमसीजी कंपनी में शुमार पंतजलि की ब्रांच का भी शुभारंभ किया जा सकता है. फैशन ब्रांड लैक्मे, लैंसकार्ट जैसे ब्रांड्स भी फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस ऑफर करते हैं. इसी तरह दूसरे बड़े ब्रांड्स भी हैं, जो फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस को ऑफर करते हैं. आपको चयन करने के बाद अपने बजट से मैच कर इस व्यापार को शुरू करना होगा. यहां देखें डॉ. विवेक बिंद्रा का वीडियो
फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस के फायदे (Benefits of Franchise Business)
फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस के बहुत से फायदे हैं, इन्हें एक-एक कर समझने का प्रयास करते हैं.
- फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस में आपको शुरुआत में ही एक अच्छे और नामचीन ब्रांड के साथ काम करने का अवसर मिल जाता है. जिसकी मदद से आपको बाजार में स्थापित होने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता है क्योंकि ब्रांड के प्रति कस्टमर के बीच पहले ही विश्वास बना हुआ है. इसलिए इसके स्थापित होने के लिए ज्यादा संघर्ष करने की जरूरत नहीं होती है.
- आपको प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग पर भी पैसा खर्च करने की आवश्कता नहीं होती है. इस काम की जिम्मेदारी उस ब्रांड की होती है, जिसकी आपने फ्रैंचाइज़ी ली है. प्रोडक्ट या सर्विस को लोगों के बीच पहचान दिलाने की जिम्मा उस प्रमुख ब्रांड का ही होता है.
- फ्रैंचाइज़ी लेने का सबसे बड़ा फायदा आपको ब्रांड के साथ जुड़कर उनकी तकनीक और संरचना को जानने का अवसर मिलता है. आप ब्रांड के साथ जुड़कर, बिज़नेस की बारीकियों को जानते और समझते हैं. उनकी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी, उनकी बिज़नेस प्लानिंग से सीखने का अवसर मिलता है. उन रणनीतियों के माध्यम से आप अपनी बिज़नेस की समझ को विकसित कर सकते हैं और आगे किसी दूसरे व्यवसाय में भी उपयोग कर सकते हैं.
- इस बिज़नेस में एक अन्य महत्वपूर्ण फायदा भी है और वह है प्रोडक्ट या सर्विस के पहले से निर्धारित मूल्य. आपको प्रोडक्ट या सर्विस का दाम निर्धारित करने की जरूरत नहीं होती है, आपको उसी दामों में उन प्रोडक्ट्स को बेचना होता है, जो ब्रांड ने तय किए हैं. ऐसे में आप मूल्य को लेकर होने वाली बहस के दायरे से बचे रहते हैं और साथ ही कस्टमर भी ब्रांड द्वारा निर्धारित दामों से पहले ही अवगत हो चुका होता है.
फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस की खामियाँ (Disadvantage of Franchise Business)
- फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस की सबसे बड़ी खामी यह है कि इसमें अगर किसी वजह से आपका व्यापार ठप पड़ जाता है यानि कि आपके द्वारा खोली गई शाखा अगर किन्हीं कारणों की वजह से नहीं चल पाती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी आपकी होगी, ब्रांड का इससे कोई भी लेना-देना नहीं होता है.
- इसकी दूसरी खामी यह है कि आपको इसमें अपनी किसी भी सलाह को ब्रांड के साथ पहले शेयर करना होगा, उसके बाद अगर ब्रांड को आपका वह प्लान अच्छा लगता है तो ही आप उस प्लान को अपने व्यापार में शामिल कर पाएंगे और अगर ब्रांड चाहे तो आपके विचार को रद्द भी कर सकता है. यानि आपको ब्रांड के दायरे में रह कर ही काम करना होगा. आपको अपनी स्वतंत्रता के हिसाब से निर्णय लेने का अधिकार नहीं होता है.
- ब्रांड की सभी शर्तों को आपको मानना होगा और आप ऐसा नहीं करते हैं तो ब्रांड आपका कांट्रेक्ट रद्द भी कर सकता है.
फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस बहुत ही तेज़ी से भारत में शुरू किया जाने वाला बिज़नेस है. हर व्यापारी इस व्यापार को शुरू करने का विचार अपने मन में जरूर लाता है, क्योंकि यह शायद अकेला ऐसा बिज़नेस हैं, जिसमें आप ब्रांड के साथ जुड़कर बिज़नेस करने के गुर भी सीख जाते हैं और साथ ही अपने बिज़नेस की नींव भी रख देते हैं. हाँ लेकिन, यहाँ सबसे जरूरी बात है कि आपको इस बिज़नेस की अच्छी समझ होनी चाहिए और अगर आप इस बिज़नेस की शुरू कर रहे हैं तो इसकी जरूरी शर्तों को भी पहले ही जरूर जान लेना चाहिए.
अगर आप बिज़नेस को सही तरह से करने के तरीके को ढूंढ़ रहे हैं और सही मेंटर की तलाश कर रहे हैं तो आपको Independent Business Consultant (IBC) के तौर पर अपनी जर्नी को शुरू करने का विचार जरूर करना चाहिए. आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा, इसके बारे में आप हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट कर बता सकते हैं.