एक समय हुआ करता था जब दिन की शुरूआत अलार्म से हुआ करती थी, लेकिन आज के समय की अगर बात की जाए तो दिन की शुरूआत व्हाट्सएप मैसेजेस (WhatsApp Massages)  के जरिए होती है. सुबह उठने के बाद से ही पूरा दिन हर व्यक्ति व्हाट्सएप के जरिए ही देश-दुनिया की तमाम बातें जान लेता है.  व्हाट्सएप के दुनिया भर में दो बिलियन से भी ज्यादा और सिर्फ भारत में 340 मिलियन उपयोगकर्ता हैं (Users), जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह प्लेटफॉर्म भारत के साथ ही दुनिया भर में कितना यूज (Use) किया जाने वाला प्लेटफॉर्म है. लेकिन व्हाट्सएप के जिस फीचर की आज हम बात करने वाले हैं उस फीचर ने बिज़नेस की दुनिया में भी बड़ा बदलाव लाकर रख दिया है.

 

WhatsApp Shopping Cart: व्हाट्सएप (WhatsApp) द्वारा जारी किया गया यह एक ऐसा फीचर है जिसने छोटे बिज़नेसमैन (Small Businessman) और रिटेलर्स (Retailers) को एक ऐसा प्लेटफॉर्म (Platform) उपलब्ध कराया है जिसके जरिए कोई भी अपना प्रोडक्ट इस एप्लीकेशन का प्रयोग कर लोगों तक पहुंचा सकता है. व्हाट्सएप शॉपिंग कार्ट (WhatsApp Shopping Cart)  की मदद से हर छोटा रिटेलर्स और बिज़नेसमैन अपने प्रोडक्ट को बड़ी ही आसानी से अपने जानकारो के बीच ला सकता है.

 

इस व्हाट्सएप फीचर (WhatsApp Feature) की मदद से छोटे व्यापारी, रिटेलर्स या फिर ऐसे लोग जो अकेले बिज़नेस करते हैं, बड़ी ही आसानी से अपने प्रोडक्ट या फिर सर्विस को लोगों के साथ साझा कर सकते हैं. इसके अलावा इस टूल ने पेयमेंट सिस्टम को भी काफी आसान बना दिया है. कस्टमर किसी भी प्रोडक्ट की डिटेल या फिर पेयमेंट से संबंधित जानकारी थोड़े से समय में ही सोल्व (Solve) कर लेता है.

 

हैरिस पोल सर्वे के अनुसार भारत के 76 प्रतिशत युवा किसी ऐसी एप्लीकेशन के जरिए शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं जहां पर मैसेजिंग एप के जरिए तुरंत ही कनेक्ट किया जा सके. 81 प्रतिशत भारतीयों ने इस बात को माना भी है कि मैसेजिंग एप्लीकेशन के माध्यम से किसी भी तरह का कम्यूनिकेश काफी आसान और अच्छा होता है.

यदि आप अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं एवं अपने करियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारी लाईफ टाईम मेंबरशिप कों ज्वॉइन कर सकते हैं। यहां आपको करियर और बिज़नेस से जुड़ी हर जानकारी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट https://www.badabusiness.com/life-time-membership?ref_code=ArticlesLeads पर Visit करें।