व्यापारी कई बार व्यापार की शुरुआत करना तो चाहता है, लेकिन बिजनेस शुरू करने के लिए जिस तरह की रणनीतियों की जरूरत होती है वह उसके पास नहीं होती है. कई बार बिजनेस मॉडल को तैयार करने में व्यापारी असफल हो जाता है तो कई बार किसी दूसरे व्यापारी के व्यापार को चौपट होता देख वह बिजनेस के विचार का त्याग कर देता है. लेकिन अब बिजनेस करने के तरीकों ने स्मॉल बिजनेस स्टार्टअप प्लान (Small Business Startup Plan) की परिभाषा को ही बदल कर रख दिया है.

आज अगर आपके पास कोई बिजनेस मॉडल या बिजनेस प्लान नहीं है तो आप फ्रेंचाइज़ी बिजनेस (Franchise Business Ideas) के माध्यम से भी अपनी व्यवसायिक जर्नी का आरंभ कर सकते हैं. आज के इस लेख में आप फ्रेंचाइज़ी बिजनेस के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने वाले हैं. इसके अलावा हम आपको कुछ ऐसी फ्रेंचाइजीज़ के बारे में भी बताएंगे, जिनकी शुरुआत सिर्फ पांच लाख की लागत के साथ की जा सकती है.

क्या है फ्रेंचाइज़ी बिजनेस (Franchise Business in Details)

फ्रेंचाइज़ी बिजनेस ऐसे बिज़नेस में से एक है, जिसमें आपको पूरा सेटअप ओनर की ओर से सेट करके दिया जाता है. कंपनी की ओर से आपको उसका ब्रांड नेम, प्रोडक्ट्स और ब्रांड वैल्यू तक दी जाती है. आपको बस फ्रेंचाइज़ी लेकर इस व्यापार की शुरुआत करनी है. यानि की ब्रांड आपको अपना पूरा बिजनेस मॉडल उपलब्ध कराता है. फ्रेंचाइज़ी लेते वक्त कुछ नियमों और जरूरी शर्तों के लिए भी फ्रेंचाइज़ी देने वाला व्यापारी आपसे करार करवाता है. इसके बाद ही फ्रेंचाइज़ी बिजनेस की शुरुआत की जा सकती है. फेंचाइज़ी बिजनेस को आप हमारी इस वीडियो के ज़रिए भी जान सकते हैं.

 

दरअसल फ्रेंचाइज़ी बिजनेस (Franchise Ideas for Small Towns) में किसी नामी ब्रांड की ब्रांच की शुरुआत आप अपने स्मॉल टाउन या शहर में कर सकते हैं. लेकिन किसी ब्रांड की ब्रांच को खोलने से पहले आपको ब्रांड के साथ एग्रीमेंट करना होगा. इसके बाद फ्रेंचाइज़ी बिजनेस से मोटा मुनाफा अर्जित किया जा सकता है.

पांच लाख तक के फ्रेंचाइज़ी बिजनेस (Franchises Under Five Lakh)

मार्केट में बहुत से बड़े ब्रांड्स मौजूद हैं, जो अलग-अलग किस्म के प्रोडक्ट्स और सर्विसेस का निर्माण करते हैं और अपनी फ्रेंचाइज़ी को सेल करते हैं, ताकि उनके बिजनेस का विस्तार भी होता रहे और अधिक से अधिक बाजार या कस्टमर तक उनकी पहुंच भी बन जाए. फूड, एफएमसीजी, हैल्थ केयर प्रोडक्ट्स और ऐजुकेशन सेक्टर से जुड़ी संस्था से जुड़कर भी फ्रेंचाइज़ी बिजनेस की शुरुआत करेंगे तो बिजनेस में लाभ होगा.

1. डेयरी प्रोडक्ट्स की फ्रेंचाइज़ी (Dairy Products Franchise)

रोजमर्रा की जरूरत में डेयरी प्रोडक्ट्स सबसे अहम होते हैं. कई बड़े ब्रांड्स डेयरी प्रोडक्ट्स के साथ ही दूसरे प्रोडक्ट्स का निर्माण भी करते हैं. आप डेयरी प्रोडक्ट्स की फ्रेंचाइज़ी लेकर भी इस व्यापार को शुरू कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर अमूल ब्रांड, डेयरी प्रोडक्ट के निर्माता के तौर पर जाना पहचाना और अच्छा ब्रांड है. आप चाहे तो अमूल की फ्रेंचाइज़ी भी ले सकते हैं. पांच लाख तक में अमूल की फ्रेंचाइज़ी आसानी से ली जा सकती है.

2. क्लोदिंग फ्रेंचाइज़ी (Clothing Franchise)

क्लोदिंग बिजनेस में भी अच्छा स्कोप है. किसी भी नामी ब्रांड के साथ जुड़कर, फ्रेंचाइज़ी से जुड़े उनके नियम और शर्तों को जान कर आप क्लोदिंग फ्रेंचाइज़ी ले सकते हैं. आप किसी लोकल ब्रांड के साथ जुड़ सकते हैं. शुरुआत में लोकल ब्रांड में आपको ज्यादा मुनाफा हो सकता है.

3. बिजनेस एजुकेशन से संबंधित फ्रेंचाइज़ी

बिजनेस एजुकेशन के विस्तार में भी नए व्यापारियों के लिए काफी संभावनाएं हैं. आपको अगर बिजनेस के क्षेत्र में जरा भी दिलचस्पी है तो आपको इसमें हाथ जरूर आज़माना चाहिए. आप एक आईबीसी (Independent Business Consultant) के तौर पर बड़ा बिजनेस और मोटिवेश्नल स्पीकर, लीडरशिप कंसल्टेंट डॉ विवेक बिंद्रा के साथ जुड़कर फ्रेंचाइज़ी बिजनेस का आरंभ कर सकते हैं. आईबीसी के तौर पर आप हर महीने पांच लाख तक का मुनाफा कमाने का अवसर उत्पन्न जरूर कर पाएंगे.

फ्रेंचाइज़ी बिजनेस किसी भी तरह के व्यापार को विस्तार देने का एक अच्छा माध्यम जरूर है. जिस व्यापारी को व्यापार की ज्यादा समझ नहीं होती है, लेकिन वह व्यापार की शुरुआत करना चाहता है, उसके लिए यह बिजनेस के उत्तम विचारों में से एक है. आप पांच लाख रुपयों के साथ भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. लेकिन जरूरी है कि आप हमेशा अपना होमवर्क और अच्छी रिसर्च करें.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आप Problem Solving Course के माध्यम से उन्हें दूर कर सकते हैं और अपने कारोबार को परेशानीमुक्त कारोबार बना सकते हैं.