Best Inspiring Business Quotes: निसंदेह दुनिया में सफलता हासिल करने के एक से बढ़कर एक टिप्स मौजूद हैं, लेकिन सफलता तभी हासिल होती है, जब आप उसी के अनुरूप कर्म करते हैं. साल 2000 में पद्म भूषण एवं 2008 में पद्म विभूषण जैसे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित विश्वविख्यात उद्योगपति रतन नवल टाटा इस संदर्भ में लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. हाल ही में इस जीवित किंवदंती (Legend) ने एक और महान कार्य करके लाखों लोगों का दिल जीत लिया, जिसकी प्रशंसा इंटरनेट पर खूब हो रही है. Zero Investment Business Ideas: जीरो इन्वेस्टमेंट में इन बिजनेस से होगी शानदार कमाई
साल 1937 में जन्में रतन टाटा टाटा दुनिया के सुविख्यात उद्योगपतियों में से एक है. उन्होंने पिछले दिनों पुणे निवासी अपने पूर्व कर्मचारी से मिलने के लिए मुंबई से पुणे तक सड़क मार्ग से यात्रा की. अपने कर्मचारियों के प्रति उनकी इस निष्ठा की गूंज इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यद्यपि ऐसा वह कई बार कर चुके हैं.
आज इस दिग्गज एवं महान उद्योगपति की सफलता के कुछ अनमोल टिप्स यहां प्रस्तुत कर रहे हैं, जो आपके रोम-रोम को प्रेरित और प्रभावित करेंगे.
- जीवन में उतार-चढ़ाव बहुत महत्वपूर्ण है, यह हमें खुद को बरकरार रखने में मदद करता है, ठीक उस ईसीजी की तरह जिसकी सीधी सपाट रेखा यही दर्शाती है कि हम जीवित नहीं हैं.
- ‘बड़ा लक्ष्य’ यही एकमात्र तरीका है, जिसके माध्यम से आप अपने सपनों का पीछा कर उसे साकार कर सकते हैं. रतन टाटा जीवन में सफलता हासिल करने के लिए बड़े लक्ष्य के महत्व पर जोर देते हैं.
- अगर आप तेज गति से चलना चाहते हैं तो बेहतर होगा अकेले चलें, लेकिन अगर आपको दूर तक जाना है तो किसी का साथ लेकर चलें.
- कभी भी किसी भी समस्याओं अथवा चुनौतियों से दूर न भागें, क्योंकि सफलता हमेशा चुनौतियों में ही छिपी होती है. चुनौतियां ही सफलता की पूर्व शर्त होती है.
- विश्वास एक अनमोल संपत्ति होती है, बिजनेस में हम जिनके साथ काम करते हैं, उन पर विश्वास करना बहुत आवश्यक है.
- हर दिन को महत्व दें. प्रातः काल के साथ ही आपकी योजनाएं क्रियान्वित हो जाना चाहिए. हर सफल व्यक्ति अपनी योजना सुबह होते ही निर्धारित कर लेते हैं, फिर उस योजना को क्रियान्वित करना उनका अगला लक्ष्य होता है.
जो भी व्यक्ति जीवन में बड़ा बनना चाहता है, या कुछ हासिल करना चाहता है, उसके लिए ये टिप्स बहुत कारगर होंगे. उम्मीद है कि रतन टाटा की सफलता के ये मंत्र कुछ बनने या कुछ हासिल करने के लिए आपको अवश्य प्रेरित करेंगे.