आज हर व्यक्ति अपना व्यापार शुरू करना चाहता है. हर कोई ऐसे बिज़नेस की तलाश में रहता है, जिसकी शुरुआत कम इनवेस्टमेंट (Low Investment Business) के साथ हो जाए. व्यापार शुरू करने के बाद एक बड़ी समस्या आती है कि व्यापार को कैसे आगे बढ़ाया जाए. भारत में ऐसे कई बिज़नेस हैं जो कम इनवेस्टमेंट (Low Investment Business In India) के साथ शुरू होते हैं, लेकिन अच्छी रणनीतियों के अभाव में जल्दी ही दम तोड़ जाते हैं. आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि बिज़नेस को बिना इनवेस्टमेंट (Without Investment Business) के आगे कैसे बढ़ाया जाता है. कैसे बिना पैसों के सिर्फ अच्छी रणनीतियां अपनाकर आप अपने बिज़नेस को ग्रोथ भी दिला सकते हैं और उसे एक ब्रांड के रूप में स्थापित भी कर सकते हैं.
ऐसे होगा बिज़नेस बड़ा: बिज़नेस को शुरू करने के बाद उसे आगे बढ़ाने की चुनौती आती है, लेकिन अच्छी रणनीतियां आपके बिज़नेस को आगे भी बढ़ाएंगी और उसे पहचान भी दिलाएगी. अपनी सर्विस या प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने वाली ऑडियंस को पहले जान लें और उसी के आधार पर अपनी आगे की प्लॉनिंग (Business Planning) को तैयार करें.
मार्केट रिसर्च: बिज़नेस को बढ़ाने के लिए कई बार बाजार में जाकर ऐसे लोगों की तलाश करनी होती है, जिनके पास कस्टमर की संख्या पहले से ही काफी ज्यादा होती है. यानि ऐसे विक्रेता जिनके पास पहले से ही कस्टमर ज्यादा संख्या में आते हो. मार्केट रिसर्च (Market Research) के ज़रिए ऐसे विक्रेताओं की तलाश कर आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को उन विक्रेताओं के स्टोर में जगह दिला सकते हैं. ऐसे में विक्रेता को आपके प्रोडक्ट को अपने स्टोर में जगह देने के बदले में कुछ प्रतिशत प्रोफिट मिल जाता है और आपको बिना पैसे खर्च किए बड़ी संख्या में कस्टमर मिल जाता है.
इससे आपके प्रोडक्ट की पहचान कम समय में ज्यादा लोगों के बीच बन जाती है. इस रणनीति के जरिए आपको ब्रांडिंग के लिए पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं और धीरे-धीरे आपके प्रोडक्ट या सर्विस लोगों के बीच अपनी जगह बना लेते हैं. बिना पैसो के अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने का यह सबसे अच्छा तरीका माना जाता है.
बिज़नेस मॉडल ऐसा रखें: बेहतरीन बिज़नेस मॉडल व्यापार की तरक्की का पहला बिंदू होता है. बिज़नेस मॉडल अच्छा होगा तो कारोबार भी दिन-रात आगे बढ़ता रहेगा. आपके बिज़नेस मॉडल में आपके प्रोडक्ट या सर्विस पर आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए. यानि कि आपका प्रोडक्ट भले ही कोई दूसरा व्यक्ति, कस्टमर तक पहुंचा रहा हो, लेकिन प्रोडक्ट की ब्रांडिग का पूरा काम आपको अपने ही कंट्रोल में रखना चाहिए.
अगर आपने प्रोडक्ट बनाया है और मीडिएटर के माध्यम से आपका प्रोडक्ट कस्टमर तक पहुंच रहा है तो ध्यान रखना चाहिए कि ब्रांडिग आपके ही प्रोडक्ट की हो रही हो न कि किसी मीडिएटर की. कस्टमर को आपके प्रोडक्ट की पहचान अच्छी तरह से होनी चाहिए.
बिज़नेस की शुरूआत कैसे की जाए और सही तरह से कैसे बिज़नेस को चलाया जाए इन सभी बातों को आप Everything About Entrepreneurship कोर्स के जरिए जान सकते हैं. अगर आप बिज़नेस से जुड़ी और भी ज्यादा जानकारी पाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://www.badabusiness.com/?ref_code=ArticlesLeads और साइट पर Visit करें।