स्टार्टअप बिजनेस के लिए आपको किसी प्रकार की कोई डिग्री या डिप्लोमा की जरूरत नहीं होती है. अगर आपके पास कोई बेहतरीन स्टार्टअप बिजनेस आइडिया (Startup Business Ideas) है, तो आप उस बिजनेस आइडिया पर काम कर सकते हैं और अपने वेंचर की शुरुआत कर सकते हैं.

लेकिन क्या किसी भी स्टार्टअप बिजनेस को सक्सेसफुल बनाने के लिए केवल एक बिजनेस प्लान (Startup Business Plan) का होना काफी होता है? जवाब है नहीं. स्टार्टअप बिजनेस को सफल बनाने के लिए केवल बिजनेस प्लान का होना काफी नहीं होता है. आपके बेहतरीन से बेहतरीन बिजनेस प्लान को भी अच्छे अनुभव की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. यही कारण है कि स्टार्टअप बिजनेस में अनुभव की अधिक डिमांड होती है. चलिए आज हम आपको उन मुख्य बिंदुओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस बात को सिद्ध करते हैं कि आपका प्रोफेश्नल एक्सपीरियंस आपको एक सक्सेसफुल आंत्रप्रेन्योर बनाने में काफी मदद करता है.

बिजनेस की बर्निंग प्रॉब्लम्स को पहचानना (Identify the Burning Problems of Startup Business)

आंत्रप्रेन्योरशिप एक महत्वपूर्ण टास्क तो हैं लेकिन सबसे जरूरी है कि आपमें बिजनेस की बर्निंग प्रॉब्लम्स को पहचानने की क्षमता होनी चाहिए. जब आप बिजनेस में गलतियों और कमियों को पहचान जाते हैं तो आपका स्मॉल बिजनेस स्टार्टअप प्लान (Small Business Startup Plan) सफलता की पहली सीढ़ी चढ़ जाता है. उन बर्निंग प्रॉब्लम्स को पहचानना और उन्हें सोल्व करने के लिए अच्छे प्लान का निर्माण करना सबसे कठिन काम होता है, लेकिन आपका प्रोफेश्नल एक्सपीरियंस आपकी यहीं पर ख़ास मदद करता है. जब आपके पास प्रोफेश्नल एक्सपीरियंस होता है तो आप बड़ी ही आसानी से उन प्रॉब्लम्स को पहचान जाते हैं, जिनसे आपके बिजनेस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही आपको प्रॉब्लम्स को कैसे सोल्व करना है, आप इस बात को भी अच्छी तरह से जानते हैं. प्रॉब्लम्स की जड़ को पहचानने की काबिलियत आपमें अनुभव के माध्यम से ही आती है.

बैकग्राउंड रिसर्च में मिलती है मदद (Deep Background Research)

बिजनेस रिसर्च किसी भी स्टार्टअप बिजनेस का पहला चरण होता है. बिना रिसर्च व्यापार को आगे बढ़ाने में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन आपका प्रोफेश्नल एक्सपीरियंस यहाँ पर भी आपको अपनी इंडस्ट्री, अपने कस्टमर और कॉम्पेटीटर से लेकर सभी सप्लायर के बारे में अच्छी रिसर्च करने में बेहतर मदद करता है. स्टार्टअप बिजनेस में रिसर्च  जब बेहतर होती है तो उसी के आधार पर आप अपने प्रोडक्ट या फिर सर्विस को भी राइट ऑडियंस सेट तक बिना किसी दिक्कत के पहुंचा पाते हैं.

असफलताओं से सीखने का अनुभव (Learn From Your Failures)

एक आंत्रप्रेन्योर होने के तौर पर आपको बिजनेस में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. कई बार परेशानियाँ बड़ी होती है तो कई बार कुछ सामान्य परेशानियाँ भी आपको काफी निराश कर जाती हैं. कभी-कभी बिजनेस में होने वाली उन परेशानियों से निपटने में आप मार खा जाते हैं लेकिन आपका प्रोफेश्नल अनुभव आपको उन चुनौतियों से निपटने का तरीका सिखाता है. जब आपके पास अच्छा अनुभव होता है तो आप जानते हैं कि असफलताओं से भी अच्छी लर्निंग प्राप्त की जा सकती है. यही लर्निंग आपको बिजनेस में आगे भी बढ़ाती है और कस्टमर, क्लाइंट और साथ मुश्किल सिचुएशन को संभालने का तरीका भी सिखाती है.

स्टार्टअप बिजनेस की शुरुआत में आंत्रप्रेन्योर कई दूसरी टैक्टिक्स लगाते हैं और महत्वपूर्ण रणनीतियाँ भी बनाते हैं. आंत्रप्रेन्योर्स के लिए कुछ ऑनलाइन बिजनेस कोर्स भी मौजूद हैं. जो आंत्रप्रेन्योर को बिजनेस के अच्छे स्किल्स उपलब्ध कराते हैं. लेकिन आंत्रप्रेन्योर की सफलता की जर्नी में उसका प्रोफेश्नल एक्सपीरियंस भी उसके सबसे ज्यादा काम आता है. वह अपनी प्रोफेश्नल अनुभव से ही हार से जीत को हासिल करने का कौशल प्राप्त करता है.

लेख के बारे में आप अपनी टिप्पणी को कमेंट सेक्शन में कमेंट करके दर्ज करा सकते हैं. इसके अलावा आप अगर एक व्यापारी हैं और अपने व्यापार में किन्ही जटिल और मुश्किल परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आप Problem Solving Course के माध्यम से उन्हें दूर कर सकते हैं और अपने कारोबार को परेशानीमुक्त कारोबार बना सकते हैं.